Skip to content

सुकन्या समृद्धि योजना में नाम कैसे चेंज करें? – Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare?

  • by
Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare

Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare? – यदि किसी कारण सुकन्या समृद्धि योजना में आपकी बच्ची का नाम गलत है तो आप इसे कैसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो इस ब्लॉक पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा सुकन्या समृद्धि योजना में नाम कैसे चेंज करें?

हो सकता है की सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाते समय किसी कारण आप से गलती हो गई हो और  आपकी बच्ची का नाम इस खाते में गलत लिख दिया गया हो। तो आप इस गलती को सुधार सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको बैंक/पोस्ट ऑफिस के प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

छोटी बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना सबसे बेहतर है। यह उन माता-पिता के लिए उत्तम है जो अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए पैसा जोड़ना चाहते हैं। सरकार ने इसे “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”  मुहिम के तौर पर शुरू किया था।

तो आइए जानते हैं किस तरह से सुकन्या समृद्धि योजना खाते में नाम चेंज करें?(Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare?)

सुकन्या समृद्धि योजना में नाम कैसे चेंज करें? – Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare?

वैसे तो सुकन्या समृद्धि योजना खाते में बालिका का नाम वही होगा जो अकाउंट ओपन करते समय जन्म प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate) में लिखा गया हो। लेकिन फिर भी किसी कारण से यदि सुकन्या समृद्धि योजना खाते में बालिका का नाम गलत है तो आप इसे बदला सकते हैं। 

सुकन्या समृद्धि योजना में कन्या का नाम कैसे चेंज करें? (Change Girl Child Name)

जी हां! आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते में कन्या का नाम बदलवा सकते हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए आपको उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां यह खाता खुलवाया गया हो। इसके लिए कुछ शर्ते हैं: (Change Name In Sukanya Samriddhi Yojana Account)

  1. सबसे पहले आपको उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा जहां आपने सुकन्या समृद्धि खाता खोला हो।
  2. अब आपको बालिका के नाम चेंज दस्तावेज, एफिडेविट (Affidavit) को Bank Branch/Post Office में देना होगा।
  3.  इसके साथ ही आपको एक नया फॉर्म भरना होगा और इसके लिए आपको ₹25 का शुल्क देना होगा।
  4.  इस फॉर्म को आपको बालिका के बदले हुए नाम के दस्तावेज के साथ सबमिट करना होगा। 

सुकन्या समृद्धि योजना में गार्जियन का नाम कैसे चेंज करें? (Change Depositor or Guardian Name)

यदि आप सुकन्या समृद्धि योजना में गार्जियन का नाम चेंज करना चाहते हैं तो यह भी संभव है। लेकिन इसके लिए कुछ शर्ते हैं। [हाउ तो चेंज गार्डियन नाम इन सुकन्या समृद्धि योजना]

  1. अगर अभिभावक/ गार्जियन की मृत्यु हो गई हो।
  2. अभिभावक का तलाक हो गया हो।
  3. यह किसी लापरवाही से खाता खोलते समय अभिभावक का नाम गलत लिख गया हो।

अगर उक्त दिए गए किसी कारण वर्ष आप गार्जियन(Guardian) या अभिभावक का नाम बदलवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:

  1. आपको उसी पोस्ट ऑफिस/बैंक ब्रांच में जाना होगा जहां पर सुकन्या समृद्धि खाता खोला गया हो।
  2. आपको गार्जियन का नाम चेंज करने के लिए एप्लीकेशन देनी होगी।
  3. आपको गार्जियन का नाम चेंज कराने के लिए कारण स्पष्ट करना होगा।
  4. पहचान प्रमाण के सभी आवश्यक दस्तावेज और बालिका के साथ संबंध स्पष्ट रूप से बताना होगा।
  5. बैंक या पोस्ट ऑफिस के वेरिफिकेशन के बाद पासबुक में अभिभावक का नाम बदल दिया जाएगा।
  6. नई पासबुक के लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होगा, जिसमें अभिभावक का बदला हुआ नाम दिखाई देगा।

यदि आप इन झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो मेरी तरफ से यही सुझाव रहेगा कि: वर्तमान और नए गार्जियन को एक साथ प्रस्तुत होना चाहिए ताकि गार्जियन का नाम आसानी से चेंज हो जाए। नहीं तो हो सकता है कि गार्जियन का नाम चेंज करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस आपसे NOC भी मांगे। ऐसी स्थिति में आपको NOC देना होगा, जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि पुराने गार्जियन और नए गार्जियन को नाम चेंज कराने में कोई आपत्ति नहीं है।

मुझे उम्मीद है कि मेरे इस लेख “सुकन्या समृद्धि योजना में नाम कैसे चेंज करें?”हाउ तो चेंज गार्डियन नाम इन सुकन्या समृद्धि योजना से आपको मदद मिली होगी। आप इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

FAQ: सुकन्या समृद्धि योजना में नाम कैसे चेंज करें? – Sukanya Samriddhi Yojana Me Name Kaise Change Kare? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

क्या होगा अगर सुकन्या समृद्धि योजना में गार्जियन की मृत्यु हो जाए?

यदि सुकन्या समृद्धि योजना में अभिभावक की मृत्यु हो जाए तो ऐसे खाते को समय से पूर्व बंद किया जा सकता है।

क्या सुकन्या समृद्धि खाता ट्रांसफर हो सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *