Skip to content

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? | PAN Card Number Kaise Pata Karen?

  • by
PAN Card Number Kaise Pata Karen

यह लेख पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? – PAN Card Number Kaise Pata Karen?, इस बारे में जानकारी प्रदान करेगा।

आज के समय में आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो या कुछ निवेश करना हो ऐसी सभी वित्तीय लेनदेन के लिए फोन नंबर अनिवार्य हो गया है। बिना पैन कार्ड के ना तो आप कोई लेनदेन कर सकते हैं और ना ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर ₹50000 से ज्यादा के लेनदेन पर PAN Card अनिवार्य है।

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारत में बहुत सारे लेनदेन के लिए आवश्यक है। इसे स्थायी खाता संख्या कार्ड के रूप में भी जाना जाता है और यह सभी भारतीय नागरिकों के लिए एक विशिष्ट पहचान संख्या के रूप में कार्य करता है। बैंक खाता खोलने, निवेश करने, कर दाखिल करने आदि के लिए पैन कार्ड नंबर की आवश्यकता होती है।

How to find your PAN Number? – इस लेख में हम जानेंगे कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? – PAN Card Number Kaise Pata Karen?

पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? | PAN Card Number Kaise Pata Karen?

भारत में सभी करदाताओं के लिए पैन कार्ड नंबर और उनके उपयोग को समझना महत्वपूर्ण है। यह 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक नंबर है जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है, जो आपके ITR-1 फॉर्म पर पाया जा सकता है

इसके अलावा भी पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) जानने के और बहुत से तरीके हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। आइए जानते हैं पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? – PAN Card Number Kaise Pata Karen?

आयकर विभाग की वेबसाइट से पैन कार्ड पता करें – PAN Card Download Online From Income Tax Website

अपने पैन नंबर की जानकारी के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं और वहां जाकर अपने पैन नंबर की जानकारी प्राप्त कर लें। आप इन चरणों का पालन करके आयकर विभाग की वेबसाइट से अपना पैन कार्ड देख सकते हैं:

STEP 1: सबसे पहले आपको भारतीय आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Instant PAN Card” पर क्लिक करना होगा।

e-PAN Card
e-PAN Card

STEP 2: इसकी अगली स्क्रीन पर जाकर आपको “Check Status/ Download PAN” ऑप्शन का चुनाव करना होगा और उसके बाद “Continue” पर क्लिक कर दें।

Download Instant E-PAN Card

STEP 3: अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना होगा।

STEP 4: अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और इस ओटीपी  को आपको बॉक्स में डालना होगा।

STEP 5: इसके बाद आपको “View PAN Card” और “Download PAN Card” का विकल्प दिया जाएगा। इसके द्वारा आप अपने पैन कार्ड नंबर को देख भी सकते हैं और पैन कार्ड की एक कॉपी डाउनलोड भी कर सकते हो।

टोल फ्री नंबर से पैन कार्ड पता करें – Know Your PAN From Income Tax Department Toll Free Helpline

अपना पैन कार्ड नंबर जानने के लिए या पैन कार्ड संबंधी किसी भी जानकारी के लिए आप इनकम टैक्स विभाग के टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग ने आपके पैन संबंधित सभी समस्याओं के निवारण के लिए आयकर संपर्क केंद्र (Aayakar Sampark Kendra) बनाया है। आप आयकर संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर – 1800 180 1961 पर कॉल करके अपने सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

आयकर संपर्क केंद्र में इनकम टैक्स संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए यदि आप कॉल करते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी। इस पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर पर कॉल करने पर आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत डिटेल देनी होगी जैसे कि:

  • आपका पूरा नाम,
  • आप की जन्म तिथि –  तारीख, महीना और वर्ष सहित
  • पिता का नाम,
  • स्थाई पता जो आपके पैन कार्ड में दर्ज है
  • फोन नंबर जो आपके पैन कार्ड में रजिस्टर है 

STEP 1: आयकर संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर- 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल से कॉल करें।

STEP 2: आपकी कॉल कनेक्ट होने के बाद, बात करने के लिए भाषा का चयन करें।

  • हिंदी के लिए 1 दबाएं
  • अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं

STEP 3: अब आपको पैन कार्ड और इनकम टैक्स से संबंधित कुछ विकल्प प्रस्तुत किए जाते हैं।

  • पैन की जानकारी के लिए 1 दबाएं
  • इनकम टैक्स रिटर्न की ऑनलाइन जानकारी और रिफंड के लिए 2 दबाएं
  • कर भुगतान के लिए 3 दबाएं
  • अन्य जानकारी के लिए 4 दबाएं
  • एजेंट से बात करने के लिए 5 दबाएं

क्योंकि आपको अपना पैन का नंबर पता करना है इसलिए आपको एक नंबर दबाना है।

STEP 4: अब कुछ ही देर में आपका आयकर संपर्क केंद्र के कर्मचारी से बात होगी और आपको बताना है कि आपका पैन नंबर खो गया है या आपको पैन नंबर याद नहीं है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

STEP 5: अब आयकर संपर्क केंद्रीय कर्मचारी आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी लेकर यह कंफर्म करेगा कि उस पैन कार्ड के बाद एक मालिक आप ही हैं और कोई नहीं। आप की ओर से दी गई जानकारी को वह इनकम टैक्स विभाग के डेटाबेस से मिलान करेगा और सूचना का मिलान होने के बाद आपको आपका पैन कार्ड नंबर बता देगा।

नेट बैंकिंग की मदद से पैन कार्ड पता करें – Netbanking Se PAN Card Number Pata Karen

आप जब भी अपना बैंक खाता खुलवाते हैं तो उसके साथ पैन नंबर देना अनिवार्य होता है। यदि आपने अपने बैंक खाते कि नेट बैंकिंग की सेवाएं ली है तो आप ऑनलाइन लोगिन करने के बाद अपने बैंक खाते के व्यक्तिगत विवरण में जाकर, जहां पर आप का नाम, आपका पता, फोन नंबर आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी होगी वहां आपका पैन नंबर भी दिखेगा।

यदि आपका पैन नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक है, लेकिन उसके बाद भी आपके ऑनलाइन खाते में आपका पैन नंबर नहीं दिख रहा है तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। आपकी समस्या का समाधान होने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट में लॉगिन करके अपना पैन नंबर देख सकते हैं।

सैलरी स्लिप की सहायता से पैन कार्ड नंबर चेक करें – PAN Card Number In Salary Slip

यदि आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो आपको हर महीने उस कंपनी से सैलरी स्लिप (Payslip) मिलती होगी। आपकी इसी सैलरी स्लिप में आपका पैन नंबर दर्ज होता है।  किसी भी कंपनी में कर्मचारी की नियुक्ति के समय उस कर्मचारी से संबंधित सभी जानकारी एकत्रित की जाती है और इसी जानकारी के साथ कर्मचारी का पैन नंबर भी मांगा जाता है। आप अपनी इस सैलरी स्लिप की सहायता से अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैं। 

Form 16 की मदद से पेन कार्ड नंबर जाने – PAN Card In TDS/Form 16

यदि आपका TDS कटा है, तो टीडीएस काटने वाला बैंक या संस्था आपको एक टीडीएस सर्टिफिकेट (TDS Certificate) देगा, इस टीडीएस सर्टिफिकेट पर आपका पैन नंबर दर्ज होता है। यह टीडीएस सर्टिफिकेट फॉर्म 16  या फॉर्म 16A के रूप में प्राप्त होता है।

यदि आपकी सैलरी से टीडीएस काटा जाए तो आपको कंपनी form 16 देती है और सैलरी के अलावा किसी आमदनी पर यदि टीडीएस कटता है तो आपको form 16a जारी किया जाता है।

ITR दस्तावेज में देखें अपना पैन कार्ड नंबर – Check PAN Card Number In ITR Documents

यदि आपने कभी भी अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरा होगा तो उसकी एक कॉपी आपके पास अवश्य होगी।  आपके इस ITR Document में भी आपका PAN Card Number का उल्लेख होता है।

इस लेख में हमने देखा कि यदि हम किसी कारण अपने पैन कार्ड को खो देते हैं या अपने पैन नंबर को भूल जाते हैं तो हम कैसे पैन कार्ड नंबर को पता करें? – Know Your PAN Card Number?। यदि इस लेख से आपकी सहायता हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

FAQ: पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें? | PAN Card Number Kaise Pata Karen? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

मोबाइल से पैन कार्ड नंबर कैसे देखें?

मोबाइल से पैन नंबर देखने के लिए आपको NSDLPAN लिखने के बाद अपना 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखकर 57575 पर एसएमएस करना है। इसके बाद आपको एक एसएमएस आएगा जिसमें आपका पैन कार्ड स्टेटस आपको दिखाई देगा और आपका पैन कार्ड नंबर लिखा होगा।

आधार कार्ड से पैन कार्ड नंबर कैसे देखें?

पैन कार्ड कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *