Skip to content

मृत्यु के पश्चात पैन कार्ड कैसे सरेंडर करें? – How To Surrender PAN Card After Death?

  • by
How To Surrender PAN Card After Death

How To Surrender PAN Card After Death – पैन कार्ड भारत में एक अनिवार्य दस्तावेज है। परंतु यदि आपके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाए तो उसके पैन कार्ड से जुड़ी बहुत सी फॉर्मेलिटी होती है जिसे पूरा करना जरूरी है। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं की मृत्यु के पश्चात पैन कार्ड कैसे सरेंडर करें? 

चाहे बैंक में एक छोटा सा खाता खोलने से लेकर बड़े से बड़ा कारोबार खड़ा करना हो, आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पैन कार्ड जीवन भर हमारी पहचान प्रमाण पत्र के रूप में एक आवश्यक दस्तावेज है और हमारे प्रत्येक वित्तीय कार्य में इसकी आवश्यकता होती है। 

पर क्या आपने कभी सोचा है किसी की मृत्यु के बाद उसके पैन कार्ड का क्या होगा? तो आइए आपको बताते हैं कि किसी की मृत्यु के पश्चात उसके पैन कार्ड का क्या करना है और किस तरह से पैन कार्ड को सरेंडर करना है?PAN Card Surrender After Death?

मृत्यु के पश्चात पैन कार्ड का क्या करें?

जैसा कि आप जानते हैं कि बैंक अकाउंट, डिमैट अकाउंट और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है इसीलिए ऐसे सभी अकाउंट जहां पर आप का पैन कार्ड अनिवार्य होता है उसे तब तक संभाल कर रखना चाहिए जब तक वह पूरी तरह से बंद नहीं हो जाती।

उदाहरण के लिए अपने पैन कार्ड को तब तक संभाल कर रखें, जब तक आपने ITR दाखिल नहीं किया है। अपने इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने से लेकर, आईटी डिपार्टमेंट की प्रक्रिया पूरी हो जाने तक आपको अपना पैन कार्ड या मृतक के पैन कार्ड को संभाल कर रखना चाहिए।

मृतक के पैन कार्ड को सरेंडर करने से पहले कुछ जरूरी बातें

आपको शायद पता होगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास यह अधिकार होता है कि वह 4 साल तक के ITR एसेसमेंट को दोबारा खोल सकते हैं

ऐसे में आप को सुनिश्चित करना है कि यदि मृतक का किसी तरह का कोई टैक्स रिफंड बकाया है तो वह उसके खाते में क्रेडिट हो गया हो। क्योंकि एक बार खाता बंद होने पर आपको किसी तरह का भी बकाया नहीं मिलेगा।

मृतक के पैन कार्ड को सरेंडर करने से पहले उससे संबंधित सभी खाते या तो किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर कर दिए जाएं या फिर उन्हें बंद कर देना चाहिए।

मृतक के पेनकार्ड को सरेंडर कैसे करें? – How To Surrender PAN Card After Death?

मृतक की पेन कार्ड को सरेंडर करने के लिए उसके उत्तराधिकारी या प्रतिनिधि को असेसमेंट ऑफिसर को एक एप्लीकेशन लिखना होगा, जिस के अधिकार क्षेत्र में वह पैन कार्ड रजिस्टर होगा। एप्लीकेशन में इस बात का जिक्र होना चाहिए कि आप पैन कार्ड को क्यों सरेंडर कर रहे हैं। उसमें मृतक का नाम, पैन नंबर और उसकी जन्मतिथि की जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा आपको मृतक के डेथ सर्टिफिकेट की कॉपी (Copies of Death Certificate) भी अटैच करनी होगी।

इसका विवरण निम्नलिखित है:How To Surrender PAN Card After Death?

  1. मृतक पैन कार्ड धारक का नाम।
  2. मृतक के पैन कार्ड का नंबर।
  3. मृतक पैन कार्ड धारक का पता।
  4. मृतक की जन्म तिथि।
  5. मृतक के डेथ सर्टिफिकेट की एक कॉपी। – Death Certificate

मृत्यु के बाद पैन कार्ड के समर्पण के लिए पत्र (Letter For Surrender of PAN Card After Death)

सेवा में,

आयकर विभाग,

कार्यालय का नाम,

कार्यालय का पता,

विषय: स्वर्गीय श्री/श्रीमती मृतक का नाम के पैन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवेदन पत्र – PAN Card Surrender Request

महोदय,

मेरा नाम (आपका पूरा नाम) है। मैं स्वर्गीय श्री/श्रीमती मृतक का नाम का कानूनी वारिस हूं।

मैं अपने मृतक पिता/माता/पति के पैन नंबर: XXXXXXXXXX को रद्द करने के लिए यह अनुरोध पत्र लिख रहा हूं।

इनका आइटीआर रिटर्न नवीनतम वित्तीय वर्ष तक दाखिल कर दिया गया है और इस अनुरोध पत्र के साथ आइटीआर भुगतान रसीद, मृत्यु प्रमाण पत्र और कानूनी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र भी संलग्न है।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप स्वर्गीय श्री/श्रीमती मृतक का नाम का पैन कार्ड नंबर: XXXXXXXXXX रद्द कर दें। 

भवदीय 

आपका नाम

मोबाइल नंबर:

पता: 

हस्ताक्षर:

Letter For Surrender of PAN Card After Death
Letter For Surrender of PAN Card After Death

मृत व्यक्ति का पैन कार्ड सरेंडर लेटर फॉर्मेट पीडीऍफ़ (PAN Card Surrender Letter Format pdf of a Deceased Person)

यदि आप ऊपर दी गई मृत व्यक्ति के पैन कार्ड सेरेंडर करने की एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट (Application PDF Format) में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से मैंने आपको बताया कि आप किस तरह से मृत्यु के पश्चात पैन कार्ड को कैसे  सरेंडर करें? (How To Surrender PAN Card After Death) के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके द्वारा आपकी किसी भी तरह की कोई सहायता हुई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। 

FAQ: How To Surrender PAN Card After Death? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

मृतक के पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए कितने दिन लग जाते हैं?

मृतक का पैन कार्ड कैसे सरेंडर करें?

क्या मृतक व्यक्ति का पैन कार्ड ऑनलाइन सरेंडर कर सकते हैं?

क्या मृतक व्यक्ति का पैन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *