Skip to content

पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें? – PAN Card Ko Aadhaar Card Ke Sath Kaise Link Karein?

  • by
PAN Card Ko Aadhaar Card Ke Sath Kaise Link Karein

पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों ही दस्तावेज एक भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इन दोनों ही दस्तावेजों का लिंक होना जरूरी है। पर आपके मन में सवाल आता होगा कि मेरा पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने? इस ब्लॉग पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा की पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें (PAN Card Ko Aadhaar Card Ke Sath Kaise Link Karein) और यह कैसे पता करें कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं?

आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें:

अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करते समय ध्यान रखें कि आपके Aadhaar और आपके PAN की डिटेल्स में कोई अंतर ना हो। जैसे कि आपका नाम मिसमैच नहीं होना चाहिए और ना ही आप की जन्मतिथि में कोई गलती होनी चाहिए। अगर ऐसा है तो सबसे पहले आपको अपने पैन या आधार की डिटेल्स को पहले सही करना होगा उसके बाद ही आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करें।

यदि आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल में कोई अंतर होगा तो हो सकता है इन्हें लिंक करने में आपको दिक्कत हो या आपके लिंकिंग कैंसिल हो जाए।

क्या होगा अगर पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक ना हो?

यदि किसी कारण कोई व्यक्ति अपना पैन कार्ड को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक ना करा सका तो उसका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। इनकम टैक्स की धारा 139AA के अंतर्गत आपका पैन इनवेलिड कर दिया जाएगा। 

इसका मतलब यह है कि जिस भी वित्तीय कार्य के लिए आप अपना पैन कार्ड इस्तेमाल करना चाहते होंगे वहां आप इन्हें नहीं कर पाएंगे। जिसका सीधा असर आपके सभी बैंकिंग कार्य, म्यूचल फंड, नया बैंक खाता खोलना आदि पर पड़ेगा।

क्या आपका भी पैन कार्ड आप के आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है? अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक (Pan Card – Aadhaar Card Link) कराने के लिए 2 प्रोसेस है और यह दोनों ही प्रोसेस में आपको संपूर्ण तरीके से बताऊंगा।

पहले प्रोसेस में आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक (Online Pan Card – Aadhaar Card Link) करा सकते हैं और दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके आप केवल एसएमएस (SMS) के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करा सकते हैं। तो चलिए इन दोनों तरीकों को विस्तार पूर्वक जानते हैं।

इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करें:

तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन और आधार कार्ड ऑनलाइन लिंक करा सकते हैं: (Link PAN card and Aadhar card by visiting Income Tax website)

पैन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें? – (How To Link an Aadhaar Card With A PAN Card?)

#1.  सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना है (इनकम टैक्स पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक

#2. इसके बाद आपको “Link Aadhaar” पर क्लिक करना है।

Link Aadhaar

#3. अब एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपने पैन, आधार नंबर, अपना नाम और अपना मोबाइल नंबर भर देना है।

#4. इसके बाद एक बार अच्छी तरह अपनी जानकारी को वैलिडेट करने के बाद आपको लिंक आधार (Link Aadhaar) बटन पर क्लिक कर देना है।

Link Aadhaar With PAN

यदि किसी कारण आप ऑनलाइन इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो आप SMS की सेवा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

SMS की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर अपने आधार को पैन कार्ड के साथ लिंक किया जा सकता है।

#1. सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से टाइप करें UIDPAN

#2. उसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर (Aadhaar Number) लिखें।

#3. उसके बाद आपको अपने 10 अंकों का पैन नंबर (PAN Number) लिखना होगा।

#4. अब आपको 567678 या 56161 पर मैसेज को सेंड करना है।

उदाहरण के लिए: UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN>

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने? – (whether PAN card is linked with Aadhar card?)

अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज है कि आपका PAN Card आपके Aadhaar Card के साथ लिंक है या नहीं है, तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) की वेबसाइट पर जाकर बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंग है कि नहीं है?

#1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना है।

#2. उसके बाद लिंक आधार स्टेटस (Link Aadhaar Status) पर क्लिक करना है। जिससे एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

Link Aadhaar Status

#3. अब आपको अपने पैन की डिटेल और आधार कार्ड नंबर भरना है और उसके बाद “View Link Aadhaar Status” बटन पर क्लिक कर देना।

View Link Aadhaar Status

मेरे द्वारा बताए गए इन तरीकों से आप पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आपके मन में जो सवाल था कि पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कैसे करें (PAN Card Ko Aadhaar Card Ke Sath Kaise Link Karein) उसका जवाब आपको मिल गया होगा। इनमें से जो भी तरीका आपको पसंद है उसका अनुसरण करके आप जल्द से जल्द अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ ले कर ले।

FAQ: पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें? – PAN Card Ko Aadhaar Card Ke Sath Kaise Link Karein से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे लिंक करते हैं?

आप SMS की सेवा का इस्तेमाल करके भी अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं।  इसके लिए केवल आपको 567678 या 56161 पर मैसेज भेजना होगा: UIDPAN<स्पेस><12 नंबरों का आधार कार्ड><स्पेस><10 digit PAN>

इनकम टैक्स पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक?

क्या होगा अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक ना हो?

इनवेलिड पैन कार्ड बता रहा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *