Skip to content

5+ Best Stock Websites – Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

  • by
Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

क्या आप भी अपनी Stock Photos को ऑनलाइन बेच कर कुछ पैसे कमाना चाहते हैं?  लेकिन यह सोच रहे हैं कि ऐसी कौन सी वेबसाइट है जिस पर आप अपनी फोटो को बेच सकते हैं? तो इस ब्लॉग पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा की ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाए? (Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye)

अगर आप एक फोटोग्राफर हैं, तो आप आसानी से अपनी फोटो को बेच कर कुछ Extra Income कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको पता हो कि आप कौन सी वेबसाइट पर Online Photos Sell कर सकते हैं।

आप एक Proffessional Photographer हो या अपने फ्री टाइम में Stock Photography करते हो तो आप अपने Stock Images को ऑनलाइन Sell करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास एक बेहतरीन कैमरा हो।

आप अपने मोबाइल फोन कैमरे का इस्तेमाल करके भी अच्छी Photos ले सकते हैं।  लेकिन याद रहे फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए आपके पास Photography Skills और Creativity होनी चाहिए।

Kaun Si Photos Online Bech Kar Paise Kamaye? – कौन सी फोटो ऑनलाइन बेच कर पैसे कमाये?

आप किसी भी तरह की Photos को, जो आपने खींची हो उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं। बहुत सी ऐसी कंपनियां, ब्लॉगर या वेबसाइट Owner है जो आपकी इन Photos को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

अब आपके मन में सवाल आया होगा कौन सी फोटो ऑनलाइन ज्यादा बिकती है?

आप अपनी द्वारा खींची हुई फोटोस जैसे कि People, Working People, Food, Nature, Travel आदि को Online Sell कर सकते हैं। कोई भी Current Event या Viral Topic की Images को ज्यादा Search किया जाता है और ये ही ज्यादा बिकती भी है।

लेकिन याद रहे, Online Photo Selling के लिए आपको केवल वही फोटोस अपलोड करनी होगी जो आपने स्वयं खींची हो।

Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? – फोटो बेचकर पैसे कैसे  कमाये?

आप अपनी वेबसाइट पर या इंटरनेट पर उपलब्ध दूसरी Photo Bechne Ki Website पर अपनी फोटो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास अपनी कोई वेबसाइट है तो आप उससे भी अपनी Stock Images Sell कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपके पास अपनी कोई वेबसाइट नहीं है तो आप दूसरी Online Stock Website पर अपनी फोटोस बेच सकते हैं।

अगर आपके मन में भी सवाल है: How To Sell Photos Online and Make Money?  तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। चलिए देखते हैं कि आप Online Photos Kaise Beche? – फोटो कैसे बेचे?

Best Place to Sell Photos Online? – Photos ऑनलाइन बेचने के लिए सबसे अच्छी जगह

वैसे तो इंटरनेट पर Photo Bechne Ki Bahut Sari Website Hai, जहां पर आप अपनी Photos को अपलोड करके बेच सकते हैं।

लेकिन मैं आपको केवल उन वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो इंटरनेट पर Popular है और Trusted है।

आज दुनिया के 48% लोगों के पास स्मार्टफोन अवेलेबल है और यह परसेंटेज बढ़ता ही जा रहा है। इसका मतलब है कि इन लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध है।

इंटरनेट की मदद से Photographers के लिए यह बहुत आसान हो गया है कि वह अपनी फोटो ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सके और आप भी इनमें से एक हो सकते हैं।

#1: Apni Website Par Photo Kaise Bechen – अपनी वेबसाइट पर फोटो कैसे बेचें

इंटरनेट पर अपनी Photos Sell करने के लिए सबसे अच्छी जगह है आपकी खुद की वेबसाइट।

जी हां दोस्तों यदि आपके पास अपनी खुद की कोई वेबसाइट है तो आप अपने द्वारा खींची गई फोटो को अपलोड करके Sell कर सकते हैं।

अपनी वेबसाइट से फोटो Sell करने के बहुत से फायदे हैं जैसे:

  • आप अपनी फोटो की कीमत का निर्धारण कर सकते हैं।
  • अपनी Stock Photos का 100% Share आपको मिलेगा।
  • आप अपनी फोटो को जैसे चाहे वैसे Display कर सकते हैं।

क्या आपके पास अपनी कोई वेबसाइट है? अगर नहीं तो आप आसानी से Photo Bechne Ki Website बना सकते है।

अपनी फोटो बेचने की वेबसाइट बनाने के बाद आप अपनी फोटो को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं जिससे कि Visitors आपकी फोटो को खरीद सके।

How To Sell Photos Online In India चलिए देखते है Photo Kaise Beche? Or Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye?

#2: How To Sell Photos On Shutterstock – शटरस्टॉक पर तस्वीरें कैसे बेचें

Shutterstock ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए एक पॉपुलर वेबसाइट है। शटरस्टॉक पिछले 15 सालों से Stock Photos को ऑनलाइन बेचने का काम कर रही है। 

इस वेबसाइट पर Millions Of  Images, Video Clips और Illustrator ऑनलाइन Selling के लिए अवेलेबल है।

अगर आप एक फोटोग्राफर हैं तो आप शटरस्टॉक से बहुत से पैसे कमा सकते हैं। शटरस्टॉक से पैसे कमाने के लिए आपको Shutterstock Contributor Account बनाना होगा।

एक बार जब आप शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर बना लेंगे तो आप अपने Photos और Video Clips को अपलोड कर सकते हैं। अब जब भी कोई आपकी Photo or Video को डाउनलोड करेगा या Buy करेगा तो आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे।

शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर बनने के बाद जब भी आप की Online Photo Sell होगी तो आप को 15% से 35% Commision मिलते हैं।

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye: Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye?

#3: How To Sell Photos On Picxy – कैसे Picxy पर तस्वीरें बेचे

बहुत से फोटोग्राफर अपनी Stock Images Pixcy पर अपलोड करते हैं।

आप इस वेबसाइट पर फ्री में Signup कर सकते हैं और Picxy Contributor Account बनाकर आप इस Platform के द्वारा अपनी फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

#4: How To Sell Photo On Getty Images – Getty Images पर फोटो कैसे बेचें

Getty Images के द्वारा Stock Photos को बेच कर आप 15% इनकम कमा सकते हैं। लेकिन यदि आप अपनी फोटोस Exclusive वेबसाइट पर रखते हैं, तो आप इससे 25% अधिक पैसे कमा सकते हैं।

जितना अधिक आप की फोटोस इस प्लेटफार्म पर बिकेगी उतना ही अधिक आपके पास कमाने का मौका होगा।

#5: How To Sell Photos On Dreamstime – कैसे ड्रीमस्टाइम पर तस्वीरें बेचे

Dreamstime पर आप Exclusive 60% तक कमा सकते हैं।

यदि आप इस वेबसाइट पर नए हैं तो आप 0.25-1.80 तक कमा सकते हैं।

आप ड्रीम्सटाइम (Dreamstime) पर अपने Android या iPhone से भी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

#6: How To Sell Photos Online On 123RF – 123RF पर ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें

अगर आप 123RF पर अपने स्टाफ फोटोस बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 123RF पर SignUp करना होगा और एक कंट्रीब्यूटर (Contributor) बनना होगा।

जब भी आपकी कोई फोटोस डाउनलोड करेगा तो आपको उसका 60% कमीशन मिलेगा।

#7: How To Sell Photos Online On Pond5 – Pond5 पर ऑनलाइन फोटो कैसे बेचें

अगर आप अपनी Stock Photos, Videos, Music Clip और Digital Art बेचना चाहते हैं तो आप Pond5 पर कंट्रीब्यूट बन सकते हैं।

आपकी हर Sell पर आपको 50% कमीशन मिल जाएगा।

Pond5 Stock Photography Website पर आप अपने आप, अपनी इमेजेस का प्राइस खुद तय कर सकते हैं।

Make More Money By Selling Photos Online – ऑनलाइन फोटो बेचकर ज्यादा पैसे कमाएं

यदि आप भी ऑनलाइन फोटो बेच कर अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • आपको एक से अधिक वेबसाइट पर अपनी Quality Image Upload करनी होगी।
  • आपको अपनी  इमेजेस में People Or Model को Include करना होगा।
  • अपनी इमेजेस में Relevant Keywords को यूज करना होगा।

अगर आप एक फोटोग्राफर हैं और आप Online Photos Sell करके अधिक से अधिक पैसे कमाने जाते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप इन स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर एक्टिव रहें।

ध्यान रहे कि एक Successful Photographer निरंतर अपनी इमेजेस को अपलोड करता है जिससे उसका Stock Photo Portfolio और भी बड़ा हो जाता है।

यदि आप भी लगातार नई फोटो को अपलोड करते रहेंगे तो आपके पास High Earning के Chances बन जाएंगे।

मुझे उम्मीद है कि मेरे इस आर्टिकल की मदद से  आपको Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी मिली होगी। आप कमेंट के द्वारा मुझे बता सकते हैं कि आपको Stock Photos बेचने के लिए कौन सी साइट पसंद आई।

अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो आप हमें Twitter पर फॉलो कर सकते हैं।

FAQ: Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

ऑनलाइन फोटो बेच कर कितना पैसा कमा सकते हैं?

जब भी आप अपनी इमेजेस स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे तो उसके डाउनलोड या Sell होने पर आपको उसकी कमीशन मिल जाएगी।

इमेजेस की कमीशन डिपेंड करती है कि आप कौन सी Stock Photography Website पर अपनी इमेजेस अपलोड करते हैं।

आमतौर पर यह कमीशन 25% से 40% तक हो सकती है।

मैं Stock Photo कैसे बेचना शुरू करूँ?

अपनी स्टॉक इमेजेस को ऑनलाइन सेल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप Online Stock Website का इस्तेमाल करें जैसे कि: Shutterstock, Pixcy, 123RF।

आप ऑनलाइन Stock Website पर अपनी इमेजेस अपलोड करके इन्हें सेल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *