Skip to content

Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye – Free Tips [2022]

  • by
Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye

क्या आप High Quality Photography करते हैं?  क्या आप एक अच्छे Photographer है, यदि हां तो आप अपने द्वारा खींची गई Photos को शटरस्टॉक – Shutterstock में Upload करके पैसे कमा सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप शटरस्टॉक से पैसे कैसे कमाए – Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye?

यदि आपके पास पहले से ढेर सारी Photos Available है, तो आप अपनी इन Photos को शटरस्टॉक पर अपलोड करके बेच सकते हैं। Shutterstock Photo Bechne Ki Website है जिस पर आप अपनी Photos, Videos अपलोड कर सकते हैं।

अगर आप भी जानना चाहते हैं की ऑनलाइन फोटोस कैसे बेचे – Online Photos Kaise Beche और  फोटो बेच कर कैसे पैसे कमाए – Photo Bechkar Kaise Paise Kamaye तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको शटरस्टॉक के माध्यम से बताऊंगा कि आप अपनी Photos ऑनलाइन बेच कर किस तरह से शटरस्टॉक से पैसे कमा सकते हैं।

Shutterstock Kya Hai? – शटरस्टॉक क्या है?

शटरस्टॉक ऑनलाइन फोटोस बेचने और खरीदने की बहुत अच्छी और पॉपुलर वेबसाइट है। शटरस्टॉक पर आप अपने द्वारा खींची गई फोटो अपलोड करके इससे पैसे कमा सकते हैं।

शटरस्टॉक Online Photo Bechne Ki Website है, जिसकी मदद से आप ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। आपको केवल अपने द्वारा खींची गई फोटो को Shutterstock Website पर अपलोड करना होगा।

आप शटरस्टॉक पर Images के अलावा Illustration, Video Clips Or Vector Graphics भी अपलोड कर सकते हैं।

Shutterstock Contributor बनकर Online Paise कमाने के लिए आपको केवल दो काम करने हैं: 

#1: आपको अपने कैमरे या मोबाइल फोन से अच्छी सी फोटो खींचनी होती है या कोई वीडियो बनानी होती है और,

#2: अपनी Photos  या Videos को शटरस्टॉक वेबसाइट पर अपलोड करना होता है।

इसके बाद का सारा काम शटरस्टॉक टीम का है जो आपकी अपलोड की गई Images और Videos की एडवरटाइजिंग करेगा और उन्हें डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराएगा।

Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye – शटरस्टॉक से पैसे कैसे कमाए

हम सभी के पास आज स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसकी मदद से हम ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

आपको केवल अपने स्मार्टफोन की मदद से फोटोस खींचने हैं और इन फोटोस को शटरस्टॉक पर अपलोड कर देना है। अब शटरस्टॉक की टीम आपके इमेजेस को Review करेगी और जैसे ही आप ही इमेजेस Approve हो जाएगी, शटरस्टॉक के प्लेटफार्म पर बिकने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

आपकी अपलोड की गई Image जितनी बार शटरस्टॉक के प्लेटफार्म पर बिकेगी, उतनी बार शटरस्टॉक आपको उसके बदले में पैसे देगा। आप शटरस्टॉक के प्लेटफार्म पर Images, Video Clip और Audio भी बेच सकते हैं।

एक बार आपकी इमेजेस, वीडियो या ऑडियो को अप्रूवल मिल जाए, तब इनको बेचने का काम शटरस्टॉक की टीम खुद ही करती है। आप अपने द्वारा Upload की गई Images, Video और ऑडियो उसके द्वारा Lifetime Earning कर सकते हैं।

यदि अब भी आपके मन में कोई सवाल है कि फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाएPhoto Bechkar Paise Kaise Kamaye, तो आप नीचे दिए गए चरणों का इस्तेमाल करके अपना एक शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर अकाउंट – Shutterstock Contributor Account बना सकते हैं। अपने अकाउंट में Login करके आप अपनी फोटोस, ऑडियो और वीडियो को अपलोड कर सकते हैं।

Shutterstock Referral Program – शटरस्टॉक रेफरल प्रोग्राम

आप ना केवल शटरस्टॉक पर इमेज अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं बल्कि आप शटरस्टॉक के रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल करके भी ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

आपकी शटरस्टॉक Referral Link के द्वारा जब भी कोई शटरस्टॉक का Contributor बनेगा या शटरस्टॉक से कोई डिजिटल Image, Video या Audio खरीदेगा तो आपको शटरस्टॉक से Income होगी।

Shutterstock Referral Program Se Kaise Paise Kamaye – शटरस्टॉक रेफरल प्रोग्राम से कैस पैसे कमाए

जब भी कोई Contributor या Customer आपके Referral Link से शटरस्टॉक में लॉगिन करेगा तो आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा:

  • जब भी कोई इमेज कंट्रीब्यूट, आपके अपने लिंग से अप्रूव होता है तो उसकी बिकने वाली हर इमेज से आपको 2 साल तक $0.04 मिलेंगे।
  • जब भी कोई वीडियो कंट्रीब्यूटर आपके लिंक से अप्रूव होता है तो उसके बिकने वाली हर वीडियो से 10% आपको मिलेंगे।
  • जब भी कोई कस्टमर आपके लिंक से शटरस्टॉक को जॉइन करता है तो उसके द्वारा खरीदी गई इमेजेस, वीडियो या ऑडियो का 20% आपको मिलेगा।

Shutterstock Contributor Account Kaise Banaye – शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर अकाउंट कैसे बनाये

यदि आप भी शटरस्टॉक पर अपनी इमेजेस को अपलोड करके पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Shutterstock Contributor Account बनाना होगा।

शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाने के बाद आप Shutterstock Login करके अपने इमेजेस को अपलोड कर सकते हैं।

शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे [Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye]:

  • सबसे पहले आपको शटरस्टॉक के होम पेज पर जाना होगा उसके लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना Email Address और एक पासवर्ड डालना होगा।
  • अब आपकी दिए हुए ईमेल पर एक वेरिफिकेशन मिल पाएगा। अपना ईमेल अकाउंट ओपन करें और शटरस्टॉक द्वारा भेजे गए वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इससे आपका ईमेल एड्रेस वेरीफाई हो जाएगा।
  • अब आपको अपने बनाए हुए प्रोफाइल में अपना कंपलीट एड्रेस डालना होगा।
  • अपने अकाउंट की वेरिफिकेशन के लिए आपको एक गवर्नमेंट आईडी को अपलोड करना होगा – जैसे कि: आधार कार्ड,  वोटर आईडी कार्ड।
  • इसके बाद शटरस्टॉक टीम आपके अकाउंट को रिव्यू करेगी और इसे Approve करने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं।
  • फोटो अपलोड करने से पहले सारे नियम और शर्त पढ़ ले और उनका पालन करें। अब आप शटरस्टॉक पर फोटोज अपलोड करके उन्हें Submit कर सकते हैं। अपनी फोटोज अपलोड करने के लिए अपलोड इमेज पर क्लिक करें। 
  • अभी तक आपका अकाउंट Approve नहीं हुआ है तो आप अधिकतम 10 फोटो ही अपलोड कर पाएंगे।
  • फोटो Submit करने के बाद आपको इन फोटो से जुड़ी जानकारी डालनी होगी जैसे कि Title Tag, Category आदि।
  • अंत में आप Submit Button पर क्लिक कर दें।

एक बार आपके फोटोस अपलोड हो जाए, उसके बाद आप Unlimited Photos शटरस्टॉक पर Upload कर सकते हैं।

अब जब कोई भी व्यक्ति आपकी फोटो को डाउनलोड करेगा या Buy करेगा तो उसके बदले में शटरस्टॉक आपको पैसे देगा। अगर आपकी अपलोड की गई फोटोस बहुत अच्छी होगी तो आप Shutterstock से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Shutterstock Par Image Upload Kaise Karein – शटरस्टॉक पर इमेज अपलोड कैसे करें

शटरस्टॉक पर इमेज अपलोड करने के लिए आपको पहले Shutterstock Contributor Account पर Login करना होगा। यदि आपने मेरा यह ब्लॉग संपूर्ण तरीके से पढ़ा होगा तो अब तक आपने ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण करके शटरस्टॉक वेबसाइट पर अपना लॉगिन बना लिया होगा। 

चलिए आप जानते हैं कि शटरस्टॉक पर इमेज अपलोड कैसे करें:

  • सबसे पहले आपको शटरस्टॉक में लॉग इन करना होगा।
  • Shutterstock Website में लॉग इन करने के बाद आप शटरस्टॉक कंट्रीब्यूटर की Dashboard में आ जाएंगे, अब आपको अपलोड इमेज बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको सिलेक्ट मल्टीप्ल इमेज बटन पर क्लिक करके अपनी इमेजेस अपलोड करनी होगी।
  • अब आपने जो भी इमेज सिलेक्ट की होगी उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देनी होगी और इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

आप जब भी किसी इमेज को अपलोड करेंगे तो उसके बारे में कुछ विस्तृत जानकारी आपको देनी होगी जैसे कि: Image Type, Usage, Image Description, Category or Keyword.

[Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye] शटरस्टॉक में अपनी इमेजेस को अपलोड करने के लिए आप शटरस्टॉक के Android या iOS एप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Shutterstock Se Paise Kaise Nikale – शटरस्टॉक से पैसे कैसे निकाले

शटरस्टॉक से कमाए हुए पैसे निकालने के लिए आपको अपने Account Setting में जाना होगा, यहां आपको अपनी कंपलीट डीटेल्स दिखाई देगी।

आपको अपने अकाउंट सेटिंग पेज में ही Payment Options दिखाई देगा। शटरस्टॉक से पेमेंट पाने के लिए आपको Paypal, Skrill या Payoneer का चयन करना होगा।

आप केवल इन्हीं 3 Payment Options के द्वारा शटरस्टॉक से पैसे Withdraw कर सकते हैं।

International Payment पाने के लिए आपके पास इनमें से कोई ऑप्शन उपलब्ध होना जरूरी है। जिसके माध्यम से शटरस्टॉक से कमाए गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में Credit हो जाएंगे।

शटरस्टॉक से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम $35 होनी चाहिए। जैसे ही आपके अकाउंट में $35 हो जाएंगे यह पैसे आपके अकाउंट में भेज दिए जाएंगे।

अगर आपको फ्री टाइम में इमेजेस क्लिक करना अच्छा लगता है, तो आपको शटरस्टॉक को Join कर लेना चाहिए। शटरस्टॉक को ज्वाइन करना बिल्कुल फ्री है, इसमें आपको कोई भी फीस नहीं देनी होती है।

आप अपने द्वारा खींची गई इमेजेस को फ्री में अपलोड कर सकते हैं और यदि आपकी इमेजेस को दुनिया के किसी भी कोने से कोई खरीद लेता है, तो आपको इसके बदले में पैसे भी मिल जाएंगे या आप ऐसा भी कह सकते हैं की ऑनलाइन इमेजेस बेच कर आप Passive Income कमा सकते हैं।

उम्मीद है कि अब आपको Shutterstock Kya Hai? और Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye  के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। आपको मेरा यह लेख ऐसा लगा आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं।

FAQ: Shutterstock Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे – Online Photo Kaise Beche?

वैसे तो ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए बहुत से माध्यम है लेकिन यदि आप शटरस्टॉक से अपनी फोटो बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Shutterstock Contributor Account बनाना होगा।

शटरस्टॉक से पैसे कैसे निकाले – How to Withdraw Money From Shutterstock Account?

शटरस्टॉक से पैसे निकालने के लिए आपके पास कम से कम $35 होने चाहिए यदि आपके अकाउंट में $35 है तो आप Paypal, Skrill  या Payoneer के द्वारा अपने कमाए हुए पैसे भी withdraw कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *