Skip to content

Picxy Kya Hai? Picxy Se Paise Kaise Kamaye – Best Money Tips 2022

  • by
Picxy Kya Hai? Picxy Se Paise Kaise Kamaye

शायद ऐसा कोई भी ना हो जो अपनी फोटोग्राफी से पैसा नहीं कमाना चाहता हो। अगर आप Photography करते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि आप की फोटोग्राफी से आपको एक अच्छी Online Income हो। इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे की Picxy Kya Hai? और Picxy Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है और आपके मन में सवाल है कि ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे – Online Photos Kaise Beche या फोटो बेच कर पैसे कैसे कमाएPhoto Bechkar Kaise Paise Kamaye तो मेरे इस ब्लॉग पोस्ट में आपके सवालों का जवाब है।

मेरा यकीन मानिए ऑनलाइन फोटो बेच कर पैसे कमाने बहुत ही आसान है। आप केवल अपने द्वारा खींची गई फोटोस को Stock Photography Website पर अपलोड करें और धीरे-धीरे आपको Passive Income होने लगेगी।

Picxy Kya Hai? – Picxy क्या है?

Picxy एक Online Photo Bechne Ki Website है, इस वेबसाइट की मदद से आप अपनी Stock Images और Stock Videos को अपलोड कर सकते हैं और जब भी कोई आपकी इमेजेस या वीडियो को Buy करेगा तो आपको Picxy परसेंटेज में कुछ पेमेंट देगा।

Picxy Se Paise Kamane के लिए आपको Picxy Contributor Account बनाना होगा। जब आप एक Picxy Contributor बन जाएंगे तो आप अपनी इमेजेस और वीडियोस को अपलोड कर सकेंगे।

Picxy Se Paise Kaise Kamaye – Picxy से पैसे कैसे कमाए

Picxy से पैसे कमाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं [Picxy Se Paise Kaise Kamaye]:

  1. आप Picxy Stock Photography Website पर Picxy Contributor बनकर अपनी Photos और Videos Upload कर सकते हैं और जब भी उसे कोई Buy करेगा तो आपको उसके बदले में Income होगी।
  1. आप Picxy Referral Program से भी Income Earn कर सकते हैं।

Picxy Referral Program Se Kaise Paise Kamaye 

Picxy Referral Program Se Paise Kamane के लिए आपको Picxy में साइन अप करना होगा और अपना एक Referral Link जनरेट करना होगा।

अब आपको फोटोग्राफर / कंट्रीब्यूट को अपने रेफरल लिंक से Picxy Platform में ज्वाइन करवाना होगा। जब भी आपकी Referral Link से कोई फोटोग्राफर / कंट्रीब्यूटर Picxy Program में ज्वाइन करेगा तो उसके बदले में आपको Referral Income प्राप्त हो जाएगी।

जब भी कोई Contributor आपके Referral Link से Picxy ज्वाइन करेगा और उसकी अपलोड की गई पहली इमेज अप्रूव हो जाएगी तो उसके बदले में आपको ₹10 Referral Income मिल जाएंगे।

इसी तरह उस कंट्रीब्यूटर को भी अपनी पहली इमेज Approve होने पर ₹50 की इनकम होगी।

आप जितना अधिक Image Picxy प्लेटफार्म पर अपलोड करेंगे उतना अधिक Picxy से Income जनरेट कर सकते हैं, क्योंकि अधिक फोटोस और वीडियोस अपलोड करने पर Picxy आपको अधिक Income Percentage देता है।

Contributor Revenue Share के लिए, नीचे दी गई इमेज को देख सकते हैं।

Picxy Contributor Revenue Share
Picxy Contributor Revenue Share

अबतक आप को ये तो पता लग गया होगा की Picxy Se Paise Kaise Kamaye, अब चलिए देखते है कि Picxy Contributor अकाउंट कैसे बनाये?

Picxy Contributor Account Kaise Banaye

अगर आप भी अपनी Stock Photos और Stock Videos को Picxy पर Upload करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पिक्सी कंट्रीब्यूट अकाउंट बनाना होगा। अगर अभी तक आपने Picxy Contributor Account  नहीं बनाया है तो मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपना एक अकाउंट बना सकते हैं।

 Picxy कंट्रीब्यूट अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:

  • सबसे पहले आपको इस नीचे दिए गए लिंक के द्वारा  Picxy के Signup पेज पर जाना होगा।

Picxy Contributor Account Signup Page

  • अब आपको अपना First Name और Last Name एंटर करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक Unique User Name सिलेक्ट करना होगा और अपनी Email ID एड करनी होगी।
  • अब आपको  एक Password चुनना होगा।
  • अगर आपके पास Picxy Contributor Account बनाने के लिए Referral code है तो आपको यहां पर उसे एंटर करना होगा और यदि आपके पास कोई Referral code नहीं है तो आप मेरा Referral Code इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको ₹50 की इनकम हो जाएगी।
  • अब आपको Signup Button पर क्लिक करना होगा।

यह सब करने के बाद, आपकी Registered Email ID पर एक कंफर्मेशन मेल आएगी। आपको इसे क्लिक करके कंफर्म कर देना है और अब आप Picxy पर अपनी Stock Photos को अपलोड कर पाएंगे।

Picxy Contributor Account Par Image Upload Kaise Karein

ऊपर दिए गए चरणों का इस्तेमाल करके आपने अपना Picxy कंट्रीब्यूट अकाउंट बना लिया है तो अब आप पिक्सी पर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

Picxy Contributor Account Par Image Upload Kaise Karein
Picxy Contributor Account Par Image Upload Kaise Karein

Picxy कंट्रीब्यूटर अकाउंट पर इमेज अपलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:

  • सबसे पहले आपको Picxy Contributor Account में लॉग इन करना होगा। इसके लिए आपको अपने अकाउंट के User Name और Password का इस्तेमाल करना होगा, जो आपने बनाया था।
  • अब आप अपने Picxy Conntributor Account के डैशबोर्ड में आ जाएंगे।
  • Picxy पर इमेज अपलोड करने के लिए आपको अपनी फोटोस को सिलेक्ट करना होगा और उसे अपलोड करना होगा।
  • अपलोड करने के लिए या तो आप फोटोस को एक-एक करके सिलेक्ट करके अपलोड करें या फिर आप Drag & Drop का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब आपको अपलोड की गई फोटोस का Title, Tag and Description डालना होगा।
  • अंत में आपको Send To Review बटन पर क्लिक कर देना होगा।

अब आपके द्वारा अपलोड की गई Stock Photos और Stock Videos को पिक्सी टीम Review करेगी और जैसे ही यह अप्रूव हो जाएगी यह Picxy Stock Photography Website में Sell होने के लिए दिखने लग जाएगी।

 जब भी कोई आपकी Photos या Videos को Buy करेगा तो उसके बदले में Picxy आपको इनकम देगी।

Picxy Platform में अपनी फोटोस और वीडियोस अपलोड करने के लिए आप Picxy App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Picxy Contributor Account Se Paise Kaise Nikale

Picxy Contributor Account से पैसे निकालने के लिए आपके पास या तो कोई Paypal Account होना चाहिए या फिर आप Direct Bank Transfer के द्वारा भी Picxy से पैसे निकाल सकते हैं।

आपके Picxy Contributor Account में Minimum ₹200 का बैलेंस होना चाहिए जिसे आप Withdraw करना चाहते हैं।

यदि आप Indian है तो मेरा Suggestion यही रहेगा कि आप अपना Withdraw, Direct Bank Transfer के द्वारा ही करें। आप अपने Banking Account की कंपलीट डीटेल्स Picxy Contributor Account के डैशबोर्ड में अपडेट कर सकते हैं और जब चाहे अपनी इनकम को अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।

FAQ: Picxy Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

Picxy पर ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे – Picxy Par Online Photo Kaise Beche?

यदि आप ऑनलाइन Stock Photos बेचना चाहते हैं तो उसके लिए इंटरनेट पर बहुत से ऑप्शन अवेलेबल है  लेकिन अगर आप Picxy के द्वारा अपने Stock Photos and Stock Videos को बेचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक Picxy Contributor Account बनाना होगा।

Picxy से पैसे कैसे निकाले?

Picxy से इनकम Withdraw करने के लिए आपके पास या तो Paypal अकाउंट होना चाहिए या फिर आप Direct बैंक ट्रांसफर के द्वारा भी अपनी इनकम withdraw कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *