PAN Card Father Name Correction? – फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड बहुत ही जरूरी है। लेकिन कई बार लोगों के पैन कार्ड में उनके पिता का नाम गलत होता है। ऐसे में आप अपने पैन कार्ड में फादर नेम करेक्शन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपने पैन कार्ड में अपने पिता का नाम करेक्ट करा सकते हैं।
पैन कार्ड या आइटीआर फॉर्म (Income Tax Return Form) में जरा सी गलती, आपको भारी पड़ सकती है। ऐसे में यदि आपके पैन कार्ड में आपका नाम या आपके पिता का नाम गलत है, तो आप इसे जल्द से जल्द अपडेट करा ले। पैन कार्ड में अपनी डिटेल को अपडेट कराने के लिए आपको कहीं भाग दौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप केवल चंद मिनटों में ऑनलाइन उसे अपडेट करा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की पैन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए क्या करना पड़ेगा?
और पढ़ें: PAN Card Ki Jankari?
पैन कार्ड में नाम चेंज करने का तरीका (How To Change Father’s Name On A PAN Card)
पैन कार्ड में अपना नाम या अपने पिता का नाम चेंज (Father’s Name Change In PAN Card) करने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पैन कार्ड में पिता का नाम चेंज – ऑफलाइन तरीका (PAN Card Father Name Change – Offline Process)
पैन कार्ड में अपने पिता का नाम चेंज करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
Step 1: सबसे पहले आपको पैन कार्ड चेंज/करेक्शन का फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
Step 2: अब आपको इस फॉर्म में सभी जानकारी भरनी होगी।
Step 3: इस फॉर्म के साथ आपको सभी आवश्यक दस्तावेज सलंग्न करने होंगे जैसे कि: आइडेंटिटी प्रूफ (ID Proof), एड्रेस प्रूफ (Address Proof), पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo) आदि।
Step 4: इसके बाद अपने फोन को निकटतम एनएसडीएल संग्रह केंद्र में जाकर जमा कर दें।
Step 5: फॉर्म जमा करने के साथ ही आपको पैन कार्ड अपडेट/करेक्शन का शुल्क भी देना होगा। इसके बाद आपको 15 डिजिट का एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा, इसकी सहायता से आप अपने पैन कार्ड की एप्लीकेशन को ट्रैक कर पाएंगे।
पैन कार्ड में पिता का नाम चेंज – ऑनलाइन तरीका (PAN Card Father Name Change – Online Process)
Step 1: सबसे पहले आपको एनएसडीएल ऑनलाइन सर्विस वेबसाइट पर जाना होगा।
Step 2: जहां आपको Application Type बॉक्स में “Changes or Corrections In Existing PAN Data/Reprint of PAN Card” ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
Step 3: इसके बाद इस ऑनलाइन फॉर्म में आप अपनी सभी जानकारी जैसे कि, First Name, Last Name, Mobile No, Email ID, PAN आदि भरकर इसे सबमिट कर दें।
Step 4: अब आपको अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट अपलोड करने के लिए तीन ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसमें से आपको “Submit Scanned Images Through e-Sign on NSDL e-gov” को सिलेक्ट करना है।
Step 5: अब आपको अपनी सभी जरूरी जानकारियां जैसे कि: Father’s Name, Mother’s Name, Aadhaar No. भरना है और उसके बाद “Next” पर क्लिक कर दें।
Step 6: अब सबमिट बटन क्लिक करने के बाद आपको पैन कार्ड का शुल्क भरना होगा। इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा जिससे आप अपने पैन एप्लीकेशन के स्टेटस को चेक कर पाएंगे।
आपका प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करने और प्रिंट करके नीचे दिए गए एड्रेस पर भेज दे।
NSDL Mailing Address:
NSDL e-Gov at Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016
पैन कार्ड करेक्शन फीस (PAN Card Father Name Correction Fees)
अगर आप का पता भारत का है तो पैन कार्ड कनेक्शन के लिए आपको ₹110 की प्रोसेसिंग फीस लगेगी, लेकिन जिन लोगों का Address भारत से बाहर का है उन्हें ₹1020 की फीस देनी होगी। यहां पेमेंट के लिए अलग-अलग ऑप्शन उपलब्ध कराए जाते हैं जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और डिमांड ड्राफ्ट। अपनी पेमेंट करने के बाद उसकी रसीद का प्रिंट ले ले।
पैन कार्ड में पिता का नाम चेंज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (PAN Card Father Name Correction Documents Required)
पैन कार्ड में अपने पिता का नाम करेक्शन (PAN Card Father Name Correction) करने के लिए आपको अपने पिता के सही नाम का प्रमाण देना होगा। इसके लिए आप दस्तावेज दे सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आप अपने पिता के नाम का Voter Card, Aadhaar Card या Driving License दे सकते हैं।
और पढ़ें:
- पैन कार्ड कैसे बनाएं?
- इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनाएं?
- मृत्यु के पश्चात पैन कार्ड कैसे सरेंडर करें?
- पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे?
- शादी के बाद पैन कार्ड मे नाम कैसे बदले?
FAQ: PAN Card Father Name Correction? – पैन कार्ड में फादर नाम चेंज कैसे करें? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
पैन कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?
पैन कार्ड को अपडेट होने में 45 दिन का समय लग जाता है। पैन कार्ड अपडेट होने के बाद आपके दिए हुए पते पर डाक या कोरियर द्वारा पहुंच जाता है।
पैन कार्ड में फादर का नाम कैसे बदलें?
पैन कार्ड में अपनी फादर का नाम बदलने के लिए आपको अपने पिता के सही नाम का प्रमाण देना होगा। पैन कार्ड में पिता के नाम बदल आने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं।