Skip to content

PAN Card Name Change After Marriage? – शादी के बाद पैन कार्ड मे नाम कैसे बदले?

  • by
PAN Card Name Change After Marriage

PAN Card Name Change After Marriage? – शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलना हो या फिर आपका नाम गलत छप गया हो या फिर किसी कारण आप अपना नाम पैन कार्ड में बदलाना चाहते हो। यह सभी कार्य आप घर बैठे कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि शादी के बाद पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें?

हर भारतीय के लिए पैन कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है, यह हम सभी जानते हैं। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति हो जाती है कि हम अपने पैन कार्ड में अपना नाम चेंज करवाना चाहते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पैन कार्ड में नाम गलत छप जाना या फिर शादी के बाद नाम बदल जाना (Husband Name On PAN Card) आदि। आप भी अपने घर बैठे आसानी से पैन कार्ड में अपना नाम बदलाना या फिर नाम अपडेट कराना चाहते हैं, तो कैसे कर सकते हैं? आइए मैं आपको विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी देता हूं।

शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलने की प्रक्रिया क्या है? (Process)

जो भी महिला शादी के बाद अपने पैन कार्ड पर अपना नाम बदलना चाहती है, वे इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए महिलाएं NSDL या UTIITSL पोर्टल पर जा सकते हैं (Saadi Ke Baad PAN Card Mein Name Change)

शादी के बाद अक्सर महिलाएं अपने पति का सरनेम अपने नाम में जोड़ती हैं। ऐसे में नाम बदलने पर पैन कार्ड पर भी नाम को अपडेट करना काफी जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में आपके समक्ष कई मुश्किलें आ सकती है।

शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For PAN Card Name Change After Marriage)

किसी भी कानूनी या सरकारी दस्तावेज में नाम बदलने के लिए आपको कुछ प्रमाण प्रस्तुत करने होते हैं। इसी तरह शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए एक महिला को नीचे दिए गए दस्तावेजों का प्रमाण देना होता है।

  • मैरिज सर्टिफिकेट, शादी का निमंत्रण कार्ड या विवाह का कोई प्रमाण पत्र।
  • अधिकारिक समाचार पत्र में नाम परिवर्तन का प्रकाशन।
  • पति के नाम का पासपोर्ट।
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र।

विवाह के बाद पैन कार्ड का नाम बदलने का शुल्क (PAN Card Name Change After Marriage Charges)

यदि शादी के बाद आप अपने पैन कार्ड में अपना नाम या सरनेम (Surname) बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक शुल्क अदा करना होगा।

पैन कार्ड में नाम चेंज करने के लिए आपको ₹110 का शुल्क देना होगा और यदि आप का एड्रेस भारत से बाहर का है तो उसके लिए आपको ₹1020 का शुल्क देना होगा।

शादी के बाद पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें? (PAN Card Name Change After Marriage)

यदि आप भी अपने पैन कार्ड में अपना नाम बदलना चाहते हैं या शादी के बाद अपने पैन कार्ड में नाम बदलना (Surname) चाहते हैं, तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स का अच्छी तरह अनुसरण करना होगा। उसके बाद आप अपने पैन कार्ड में अपने नाम का सुधार कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन पैन कार्ड में नाम कैसे परिवर्तित करें।

पैन कार्ड में ऑनलाइन नाम चेंज करने का तरीका (PAN Card Name Change After Marriage Process Online)

#1. सबसे पहले पैन कार्ड धारक को UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपको PAN Card Services ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

UTIITSL - PAN Card Application

#2. इसके बाद आपको Change/Correction In PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Change Correction PAN CARD

#3. इसके बाद आपको Change/Correction In PAN Card Details वाला एक ऑप्शन नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने Application for Change/Correction In PAN Data वाला पेज खुल जाएगा।

Apply Change Correction PAN

#4. आपको इस पेज में दो ऑप्शन दिखाई देंगे, एक फिजिकल (Physical) –  जिसमें आपको एप्लीकेशन के फिजिकल दस्तावेजों के साथ फॉरवर्ड करना होगा और दूसरा ऑप्शन डिजिटल (Digital) –  इसमें आपको डिजिटल डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फॉरवर्ड करनी होगी। इसका मतलब है यह Paperless प्रक्रिया है।  यदि आप इस ऑप्शन को चुनना चाहते हैं तो इसे सिलेक्ट करें।

PAN Form Data

#5. उसके बाद आपको इसके नीचे एक बॉक्स नजर आएगा जिसमें पहला Aadhaar Based e-KYC ऑप्शन है जैसे ही आप इस ऑप्शन को चुनेंगे ऑटोमेटिक अगला ऑप्शन Sign Using Aadhaar Based eSign को भी चुन लिया जाएगा।

#6. इसके बाद आपको अपना PAN Card Number डालना होगा और साथ में आपको मोड भी चुनना होगा कि आप किस में पैन कार्ड अपडेट करना चाहते हैं Physical PAN Card And E-PAN या फिर केवल E-PAN Card और इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

#7. एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी बेसिक डिटेल आप से मांगी जाएगी उसे पूरी तरह भर दें और फिर पेमेंट कर दें।

#8. अब eKYC के लिए UIDAI Server से Aadhaar ऑथेंटिकेशन किया जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

#9. आपके ओटीपी डालने के बाद आपके पैन कार्ड में UIDAI डेटाबेस से एड्रेस ऐड हो जाएगा।

#10. इसके बाद आपको एप्लीकेशन डाटा और अन्य जानकारियों को वेरीफाई करना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद eSign की प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपकी एप्लीकेशन Save हो जाएगी और UTIITSL द्वारा प्रोसेस कर दी जाएगी।

और पढ़ें:

FAQ: PAN Card Name Change After Marriage? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

क्या शादी के बाद पैन कार्ड में नाम बदलवाना जरूरी है?

जी हां! क्योंकि पैन कार्ड आपके आईडेंटिटी और आपके वित्तीय कार्य के लिए एक अति आवश्यक दस्तावेज है।

क्या मैं अपने पैन कार्ड में अपना नाम अपडेट करा सकता हूं?

क्या मैं शादी के बाद पैन कार्ड में पति का नाम जोड़ सकती हूं?

पैन कार्ड करेक्शन में कितने दिन का समय लगता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *