PAN Card Mein Janam Tithi Kaise Sudhare – आज इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधार सकते है? यदि किसी कारण आपके पैन कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत है, या आप अपने पैन कार्ड में अपने पता या नाम को अपडेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं।
यदि पैन कार्ड बनाते समय आप से कोई गलती हो गई है जिसके कारण आपके डिटेल्स गलत अपडेट हो गए हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पैन कार्ड बनने के बाद भी आप अपने पैन कार्ड को अपडेट (PAN Card Update) कर सकते हैं या PAN Card Mein Correction कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप यह सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे तो ऐसा नहीं है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने नाम को, जन्मतिथि (Date of Birth) या Address को अगर सुधारना चाहते हैं तो यह चीज आप ऑनलाइन (Online PAN Card DOB Correction) कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं है।
तो आइए जानते हैं PAN Card Mein Janam Tithi Kaise Sudhare? इसके अलावा आप पैन कार्ड में अपना पता और अपना नाम भी अपडेट कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: पैन कार्ड ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें?
पैन कार्ड में जन्मतिथि/नाम सुधार करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब भी आप पैन कार्ड में सुधार या बदलाव (PAN Card Correction/Update) करने जाते हैं, उस समय आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है:
नाम तथा जन्मतिथि सुधारने के लिए आवश्यक दस्तावेज: (Documents for PAN Name and DOB Correction)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
- मतदान पहचान पत्र (Voter Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- समाचार पत्र विज्ञापन में अंकित बदला हुआ नाम।
ऑनलाइन पैन कार्ड करेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज: (Documents of Online PAN Updation)
- पासपोर्ट साइज फोटो जिसका आकार 3.5×2.5 cm में 200 DPI होना चाहिए। आपकी फोटो का साइज 50KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और यह JPG फॉर्मेट में ही होना चाहिए।
- आपके हस्ताक्षर का आकार 2×4.5 cm में 200 DPI होना चाहिए और इसका साइज भी 50KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- आप के आधार कार्ड या पुरानी पैन कार्ड की कॉपी का साइज 300KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और यह पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए।
पैन कार्ड में जन्मतिथि/नाम/पता सुधारने के लिए शुल्क: (PAN Card Update/Correction Fees)
अपने पैन कार्ड में जन्मतिथि (Janam Tithi), नाम या पता सुधारने के लिए आपको एक शुल्क का भुगतान करना होता है। नए पैन कार्ड और पैन कार्ड में सुधार के लिए शुल्क राशि समान ही होती है।
- भारत से किए गए आवेदन का शुल्क 110 रुपए है।
- भारत के बाहर से किए गए आवेदन का शुल्क 1020 रुपए है।
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे(PAN Card Mein Janam Tithi Kaise Sudhare)
यहां मैं आपको बताऊंगा कि आप पैन कार्ड जल्दी से कैसे चेंज करा सकते हैं और वह भी ऑनलाइन घर बैठे। लेकिन ध्यान रहे यह प्रक्रिया फ्री नहीं है इसके लिए आपको शुल्क अदा करना होता है।
#1. सबसे पहले आपको NSDL पर जाना होगा और फिर “Changes or Correction In Existing PAN Data/ Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN data)” पर क्लिक करना है।
#2. फिर Application कैटेगरी में जाना है और HUF (Hindu Undivided Family) या व्यक्तिगत किसी एक ही विकल्प को चुनना होगा।
#3. जिन जिन जगह पर “*” मार्क होगा उसे आप को भरना होगा। आप यह सभी डिटेल भर दें, जैसे की Last Name/Surname, First Name, जन्म तिथि (DOB) ईमेल आईडी।
#4. अब सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। साथ ही अपने फोटो को भी अपलोड करना होगा।
#5. फिर कैप्चा कोड भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
#6. इसके बाद आपको डिमांड ड्राफ्ट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना होगा।
#7. अब आपको एक्नॉलेजमेंट नंबर प्राप्त होगा, इसे नोट करके रख लें क्योंकि यह PAN एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए जरूरी है।
आपका प्रोसेस पूरा हो जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लें और जो एड्रेस दिया होगा उस पर पोस्ट कर दो। याद रहे आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ में संलग्न करने हैं।
पैन कार्ड करेक्शन के लिए आपको तीन ऑप्शन दिए जाते हैं: (PAN Card Correction)
#1. Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign (Paperless)
यदि आप इस ऑप्शन को यूज करते हैं तो आपका सभी डाटा आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटेकली ले लिया जाएगा। जिसमें आपका नाम आपकी फोटो और आपका एड्रेस सम्मिलित है। इस प्रक्रिया में आपको अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है और कोई भी दस्तावेज कहीं भेजने की भी जरूरत नहीं होगी।
#2. Submit Scanned Images Through e-Sign
यदि आप इस ऑप्शन को यूज करते हैं तो आपको अपनी फोटो और सिगनेचर स्कैन करके अपलोड करना होता है। इस प्रक्रिया में भी कोई दस्तावेज कहीं भेजने की जरूरत नहीं है।
#3. Forward Application Documents Physically
यदि आप इस ऑप्शन को यूज करते हैं तो आपको अपनी सभी जानकारी फॉर्म में भर देनी है और उसके बाद फॉर्म का प्रिंट लेकर उसमें अपना फोटो लगाना है और अपना सिग्नेचर भी करना है। उसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के एड्रेस पर भेज देना है।
INCOME TAX PAN SERVICES UNIT (Managed by NSDL e-Governance Infrastructure
Limited), 5th Floor Mantri Sterling , Plot No. 341, Survey No. 997/8, Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016
ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस चेक (PAN Card Status Check Online)
आप जब भी अपने पैन कार्ड को बनाने या सुधारने के लिए आवेदन करते हैं तो उस समय आपको 15 डिजिट का एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दीया जाता है। इसी एक्नॉलेजमेंट नंबर की मदद से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। जहां आपको अपने 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर सबमिट करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड का स्टेटस आ जाएगा।
जब आपका पैन कार्ड डाक या कोरियर के द्वारा भेज दिया जाता है, तो उसके बाद आपके स्टेटस में ट्रेकिंग नंबर भी उपलब्ध हो जाता है। इस ट्रैकिंग नंबर की मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां पहुंचा है और कब तक आपके घर तक पहुंच जाएगा।
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताए गए PAN Card Mein Janam Tithi Kaise Sudhare? – पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे? से आपको मदद मिली होगी। आप इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: PAN Card Mein Janam Tithi Kaise Sudhare? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
पैन कार्ड अपडेट होने में कितना समय लगता है?
सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 45 दिनों के भीतर आपका पैन कार्ड आपके घर के पते पर पहुंच जाता है।
क्या पैन कार्ड में सुधार हो सकता है?
यदि किसी कारण आपके पैन कार्ड में आप की जन्मतिथि, नाम या पता गलत है तो आप इसमें जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सुधार कर सकते हैं।