Skip to content

पैन कार्ड ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें? – PAN Card Verify Kaise Karen?

  • by
PAN Card Verify Kaise Karen?

PAN Card Verify Kaise Karen? – पैन कार्ड के जरिए होने वाले ढेर सारे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए पैन कार्ड की सत्यता की पहचान होनी जरूरी है। आप अपने पैन कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई (Online Verify) कर सकते हैं। इसके लिए आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना पैन वेरीफाई करना है। तो आइए चलिए जानते हैं पैन कार्ड वेरीफाई कैसे करें?

पैन कार्ड (Permanent Account Number) को भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। यह एक पहचान प्रमाण पत्र होने के साथ-साथ हर तरह के वित्तीय कार्यों को पूरा करने के लिए आवश्यक है।

हर एक पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है। जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जारी करता है और यह हर एक व्यक्ति के लिए केवल एक ही होता है। यानी एक बार जो आप का पैन कार्ड बन गया वह लाइफ टाइम के लिए है। आप जब भी कोई बैंकिंग या वित्तीय कार्य करना चाहते हैं तो उसके लिए पैन कार्ड जरूरी है। तो चलिए जानते हैं कैसे हम पैन कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते हैं?

PAN Card Verification Online: पिछले कुछ सालों में भारत में डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया बहुत तेज हो गई है। ऐसे में इससे जुड़ी फ्रॉड की समस्या भी बहुत बढ़ गई है। ऐसे ही फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भारत सरकार ने पैन कार्ड को ऑनलाइन वेरीफाई (PAN Card Online Verify) करने की सुविधा प्रदान की है। आप अपना पैन नंबर ऑनलाइन वेरीफाई करके पता कर सकते हैं कि यह वैलिड है या नहीं।

क्यूआर कोड से करें पैन वेरीफाई – Verify PAN With QR Code

PAN QR Code

इनकम टैक्स विभाग ने ऐसे कई सारे फ्रॉड को रोकने के लिए एक कड़ा कदम उठाया है। विभाग ने पैन कार्ड में क्यूआर कोड (QR Code) जोड़ना शुरु कर दिया है। यह क्यूआर कोड असली और नकली पैन कार्ड की पहचान करने में मदद करता है। आपका पैन कार्ड असली है या नकली यह पता लगाने के लिए आप अपने स्मार्टफोन की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन (QR Code Scan) कर सकते हैं इसके लिए आपको क्यूआर कोड स्कैन ऐप (PAN QR Code Reader) की मदद लेनी चाहिए।

PAN QR Code Reader

PAN QR Code Reader App एनएसडीएल (NSDL) द्वारा उपलब्ध कराया गया है आप इस ऐप की मदद से क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने पैन को वेरीफाई कर सकते हैं।

पैन कार्ड वेरीफाई कैसे करें – PAN Card Verify Kaise Karen?

यदि आप ऑनलाइन पैन को वेरीफाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाना होगा। पैन वेरीफाई करने के लिए निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें:

#1. सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

#2. इसके बाद पोर्टल पर “Verify Your PAN” पर क्लिक करना है।

Verify Your PAN

#3. इसके बाद आपको पैन कार्ड नंबर, पैन कार्ड होल्डर का पूरा नाम, जन्मतिथि भरना होगा।

Verify PAN Fill Details

#4. अब आप को कंटिन्यू बटन “Continue” पर क्लिक करना है इसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा।

#5. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उस ओटीपी को भर देना है और “Validate” पर क्लिक कर देना है।

Verify PAN With OTP

#6. इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद यदि आप का फैन वैलिड होगा तो इसे पेज पर दिखा दिया जाएगा। 

FAQ: पैन कार्ड ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करें? – PAN Card Verify Kaise Karen? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

ऑनलाइन पैन वेरिफिकेशन सुविधा क्या है?

क्या क्यूआर कोड से पैन को वेरीफाई किया जा सकता है?

पैन कार्ड का वेरिफिकेशन कैसे करें?

पैन कार्ड को वेरीफाई करने के लिए आप आयकर विभाग की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन करके भी अपने पैन को वेरीफाई कर सकते हैं।

क्या पैन कार्ड स्कैन करके सर्च किया जा सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *