Skip to content

How To Check PAN Card Misuse? – आपके पैन कार्ड का मिसयूज तो नहीं हो रहा? चेक कैसे करें?

  • by
How To Check PAN Card Misuse?

How To Check PAN Card Misuse – क्या आप जानते हैं कि आपके PAN Card Ka Misuse भी हो सकता है या कोई और व्यक्ति आपके पैन कार्ड पर लोन भी ले सकता है। लेकिन आप इसे चेक कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं पैन कार्ड मिसयूज को कैसे चेक करें?

अक्सर देखा गया है कि हम अपने पैन कार्ड की डिटेल इधर उधर देते रहते हैं और कभी कभार हम अपने पैन कार्ड की फोटो कॉपी को क्रॉस करना भी भूल जाते हैं और यह लिखना भी भूल जाते हैं कि हमने किस काम के लिए अपने PAN Card की डिटेल दी है। ऐसे में यह आशंका बनी रहती है कि कहीं हमारे पैन कार्ड का दुरुपयोग ना हो जाए।

क्योंकि हमारे देश में पैन कार्ड के आधार पर ही लोन की प्रोसेसिंग होती है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने पैन कार्ड की डिटेल को समय-समय पर चेक करते रहें। आप अपने पैन कार्ड के मिस यूज को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और यह बहुत ही कम समय में चेक किया जा सकता है। यदि आपको आपके पैन कार्ड के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी (PAN Card Fraud) मिलती है तो आप फौरन इसकी शिकायत Income Tax Department को कर सकते हैं।

यदि आपके पैन कार्ड से कोई और Loan ले लेता है तो इसके लिए आप अपने क्रेडिट रिपोर्ट को चेक कर सकते हैं। इस क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) में पैन कार्ड पर लिया गया लोन का पैसा दिखाई देता है। ऐसे केस बहुत कम होते हैं लेकिन आपको अपने पैन कार्ड की डिटेल चेक करते रहना चाहिए।

Loan देते समय पैन कार्ड की डिटेल के साथ अन्य दस्तावेजों की डिटेल को मैच किया जाता है। अगर फिर भी किसी कारण आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग (PAN Card Misuse) किया गया है और उस से लोन ले लिया गया है, तो इसके लिए आपको तुरंत बैंक में जाना चाहिए और एक लिखित शिकायत दर्ज करानी चाहिए। आपको अपनी शिकायत में लिखना चाहिए कि बिना आपकी जानकारी के आपके पैन का दुरुपयोग किया गया है। अगर ऐसे में बैंक इसमें कोई कार्यवाही नहीं करता है तो आपको कंज्यूमर फोरम में जाना चाहिए।

PAN Card Ka Misuse की जांच कैसे करें? – How To Check PAN Card Misuse?

आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन लिया है या नहीं उसे चेक करने के लिए आप अपने क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर को देख सकते हैं। आप अपनी क्रेडिट हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि आपके पैन कार्ड पर किसी और ने लोन लिया है या नहीं।

अगर आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग (PAN Card Ka Misuse) हो रहा है तो आपको तुरंत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

पैन कार्ड के मिसयूज को जानने के लिए दो तरीके है:

  1. आप ट्रांजैक्शन की डिटेल फॉर्म 26AS में देख सकते हैं।
  2. आप अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं।

Form 26AS (TRACES) Download – फॉर्म 26AS डाउनलोड करें:

यदि आपके PAN Card Ka Misuse हुआ होगा, तो आप अपने फॉर्म 26AS की मदद से इस ट्रांजैक्शन को देख सकते हैं। PAN Card के दुरुपयोग को जानने के लिए आपको 26AS फॉर्म डाउनलोड करना होगा।

यदि किसी फ्रॉड व्यक्ति ने आपके पैन का दुरुपयोग करके ट्रांजैक्शन की होगी तो इसकी जानकारी आपके Form 26AS में दिखेगी। इसलिए पैन कार्ड के मिस यूज को जानने के लिए आपको 26AS फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आप यह Form 26AS इनकम टैक्स के पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं या आप इसे TRACES पोर्टल से भी ले सकते हैं। आप इस Form को डाउनलोड करने के बाद पेन से हुई धोखाधड़ी की जांच कर सकते हैं।

PAN Card Misuse Kaise Check Kare? – पैन कार्ड का मिस यूज कैसे चेक करें?

पैन कार्ड का दुरुपयोग चेक करने के लिए आपको सिबिल पोर्टल पर जाकर अपना सिबिल स्कोर या क्रेडिट हिस्ट्री चेक करनी होगी। आप यह काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस निम्नलिखित है:

#1. सबसे पहले सिबिल पोर्टल पर जाएं।

#2. “Get Your CIBIL SCORE” बटन पर क्लिक करें।

CIBIL Score

#3. अब किसी सब्सक्राइबर प्लान का चयन करें।

CIBIL Subscription Plan

#4. अपनी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को दर्ज करें।

#5. अपने अकाउंट में लॉग इन करने के लिए पासवर्ड बनाएं।

#6. आईटी टाइप में इनकम टैक्स आईडी (Income Tax ID) को सेलेक्ट करें और पैन दर्ज करें।

#7. “Verify Your Identity” पर क्लिक करें और सभी सवालों का जवाब दें।

#8. अब “Make Payment Tab” की प्रोसेस को पूरा करें।

#9. आप ईमेल या ओटीपी की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

#10. अब एक फॉर्म खुलेगा इसमें अपनी डिटेल भरे।

#11. सिबिल स्कोर देखने के लिए इस फॉर्म को भरे जो आपके डैशबोर्ड पर दिखेगा।

How To Report Misuse of PAN Card? – पैन कार्ड मिसयूज की कैसे करें शिकायत?

यदि आप अपने पैन कार्ड से हुए फ्रॉड के बारे में कोई शिकायत करना चाहते हैं तो उसके लिए इनकम टैक्स विभाग ने एक इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल बनाया है और पेन से जुड़ी सभी धोखाधड़ी के लिए आयकर संपर्क केंद्र शुरू किए गए हैं।

आप इस पोर्टल के जरिए से पैन के फ्रॉड से जुड़ी शिकायत (PAN Card Complaint) दर्ज करा सकते हैं जो सीधा UTITSL या NSDL से जुड़ा हुआ होता है। आइए जानते हैं कि किस तरह से पैन के मिस यूज की शिकायत दर्ज करा सकते हैं:

STEP #1. सबसे पहले आपको PAN Grievances पर विजिट करना है।

STEP #2. अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपनी डिटेल दर्ज करें जैसे कि: किस तरह की शिकायत करनी है और रसीद नंबर आदि की जानकारी दें।

STEP #3. अंत में आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जाएगी।

पैन कार्ड के दुरुपयोग से बचने के उपाय – How To Prevent PAN Card Misuse

यदि आप PAN Card Ke Misuse से बचना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ उपाय को अपनाना होगा:

  1. अपने डॉक्यूमेंट को किसी भी अनजान व्यक्ति को ना दें।
  2. पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी किसी को भी ना दें।
  3. जब भी अपने पैन कार्ड की कॉपी दे, उस पर हस्ताक्षर जरूर करें और यह भी लिखें कि किस कार्य के लिए पैन कार्ड की कॉपी दी गई है।
  4. समय-समय पर अपने सिबिल का स्कोर चेक (Check CIBIL Score) करते रहें और गलत एंट्री होने पर इससे जुड़ी जानकारी बैंक और पुलिस को दें।

पैन कार्ड से होने वाले फ्रॉड (Fraud) के बारे में अक्सर आपने इंटरनेट या न्यूज़ चैनल में सुना होगा कि किसी दूसरे की पैन कार्ड की डिटेल देकर किसी और ने लोन के लिए अप्लाई कर लिया और लोन ले लिया। ऐसे पैन कार्ड के फ्रॉड (PAN Card Ke Fraud) से बचने के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप समय-समय पर अपने पैन कार्ड की डिटेल चेक करते रहें।

मुझे उम्मीद है कि मेरे इस ब्लॉग पोस्ट से आपको बहुत सहायता मिली होगी पैन कार्ड से होने वाले फ्रॉड (PAN Card Misuse) से बचने के लिए जरूरी हो जाता है कि आप हर 6 महीने में एक बार अपना सिबिल स्कोर चेक करें या फिर आप फॉर्म 26AS को डाउनलोड करें। इन दोनों तरीकों से आप अपने पैन कार्ड नंबर पर होने वाले ट्रांजैक्शन की जांच कर सकते हैं।

FAQ: How To Check PAN Card Misuse? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

पैन कार्ड के दुरुपयोग होने पर क्या करें?

यदि आपके PAN Card Ka Misuse हो रहा है तो आपको जल्द से जल्द इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शिकायत देनी चाहिए।

क्या पैन कार्ड से फ्रॉड हो सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *