Skip to content

बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen?

  • by
Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen

बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen? की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। 

यदि आपके पास भी बैंक में अकाउंट है और आप अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है। तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen? इसके माध्यम से आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अक्सर देखा जाता है कि एसबीआई बैंक अकाउंट खोलने के बाद उसे एटीएम नहीं दिया जाता है और इसके लिए अलग से अप्लाई करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति यदि अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजना चाहता है तो उसे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ऐसे वक्त में आप,एटीएम ना होने के बावजूद भी किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान तरीकों को फॉलो करना होगा।

ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं होता है और उन्हें पैसे ट्रांसफर करने होते हैं जिससे हमें बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे ट्रांसफर करें? – Bina ATM Ke Paise Kaise Transfer Karen?

बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen?

अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है और उसका एटीएम आपके पास नहीं है तो आप नीचे बताए गए माध्यम से किसी को भी अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर (Bank Account Se Paise Transfer) कर सकते हैं इस आर्टिकल में मैं आपको वह सभी तरीके बताऊंगा।

How To Transfer Money Without ATM Card – नीचे बताए गए तरीके सभी बैंक में इस्तेमाल किए जा सकते हैं जिसके जरिए आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

#1. बैंक ब्रांच में जाकर पैसे ट्रांसफर करें

यदि आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है कि जिस भी बैंक में आपका बैंक खाता है उसकी बैंक ब्रांच में जाकर आप अपने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ब्रांच में जाकर पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको केवल एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको उस व्यक्ति का विवरण देना होगा जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और कितना पैसे ट्रांसफर करना चाहते।

ब्रांच में जाकर पैसे ट्रांसफर करने के तरीके को अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं।

#2. UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें

अगर आपके पास किसी ने बैंक में खाता है और आप अपने उस दिन खाते से एटीएम के बिना पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको यूपीआई का इस्तेमाल करना होगा। यूपीआई के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको PayTM, PhonePay, GooglePay पर या BHIM जैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपना यूपीआई अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप यूपीआई की मदद से किसी दूसरे के बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूपीआई अकाउंट बनाते समय ध्यान रहे कि आपको अपना वही मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है जो आपके बैंक खाते के साथ लिंक है। आप केवल मोबाइल नंबर के द्वारा ही किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यूपीआई अकाउंट कैसे बनाएं? (UPI Account Kaise Banaye)

यूपीआई अकाउंट बनाने का काफी सिंपल तरीका है। यदि आप भी UPI Account बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:

  • यूपीआई अकाउंट बनाने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक मोबाइल नंबर हो और जो आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर हो।
  •  इसके बाद आप किसी भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जो यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सर्विस उपलब्ध कराता है जैसे कि PhonePe, PayTM या BHIM App.
  • अपने फोन में यूपीआई एप डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
  • सभी बेसिक जानकारी डालने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा, ऐसा करने के लिए आपके पास OTP भी आएगा।
  • उसके बाद आपको अपना बैंक सिलेक्ट करके उसे वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आप UPI की मदद से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह तरीका बहुत ही सिक्योर भी माना जाता है। 

#3. बिना एटीएम के नेट बैंकिंग के द्वारा पैसे ट्रांसफर (Netbanking Se Paise Transfer)

अगर आपके पास बैंक का एटीएम नहीं है तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक में जाकर नेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होगा जिसके बाद आपको अपने नेट बैंकिंग का यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा।

यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाने के बाद आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा और उसके बाद पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प चुनना होगा।

पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको उस व्यक्ति की बैंक की जानकारी भरनी होगी जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। इसके बाद आपको कितने पैसे ट्रांसफर करने हैं इसकी जानकारी देनी होगी और फिर ट्रांसफर पर क्लिक कर देना होगा। जिससे तुरंत उस व्यक्ति के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

#4. आधार बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करें (Aadhaar Banking)

आज के समय में पैसे ट्रांसफर करने के लिए ऐसे बहुत से प्लेटफार्म है जिनसे आप आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर में जाना होगा और वहां जाकर आधार बैंकों के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए अनुरोध करना होगा।

आधार बैंकिंग ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का सबसे आसान तरीका है जिसके द्वारा आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

#5. ऑफिशियल बैंकिंग ऐप – मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? 

अगर आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑफिशियल बैंकिंग एप्लीकेशन (Official Banking Application) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक में रजिस्टर हो। इसके बाद ही आप अपने बैंकिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल करके आप और कई सारे सर्विसेस का फायदा भी उठा सकते हैं जो आपके बैंक अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं। बैंकिंग एप्लीकेशन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए जरूरी है कि आप उस व्यक्ति की बैंक की डिटेल को रजिस्टर करें जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। आप IMPS, RTGS  या NEFT की मदद से ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

#6. बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर करने का आसान तरीका

यदि आपके पास कोई स्मार्ट फोन नहीं है तो भी आप अपने Keypad मोबाइल से बिना एटीएम की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए जन्म का अनुसरण करना होगा:

  • अपने मोबाइल पर *99# टाइप करके डायल करें।
  • उसके बाद आपको दिखाई देगा (3. Send Money Using MMID)
  • अब 3 नंबर को टाइप करें और सेंड कर दे।
  • उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डालें जिसे पैसे ट्रांसफर करने हैं।
  • अब उस व्यक्ति का MMID डालें।
  • अब आपसे अमाउंट का ऑप्शन पूछेगा कि आप कितने पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और उसके बाद अपना MPIN डालने के बाद आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस तरह से आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के पैसे ट्रांसफर (Transfer Money Without ATM Card) कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर मैंने बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? – Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen? के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयत्न किया है। मुझे उम्मीद है कि इस जानकारी की मदद से आपकी परेशानी दूर हुई होगी। इससे संबंधित किसी भी तरह का सवाल पूछने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

और पढ़ें:

FAQ: बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Bina ATM Ke Paise Transfer Kaise Karen? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप UPI Application का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको अपना यूपीआई एप्लीकेशन ओपन करना है और जिस भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर करने हैं उसका मोबाइल नंबर डालकर आप उसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के कौन-कौन से तरीके हैं?

फोन के माध्यम से एक बार में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *