Skip to content

NEFT क्या है? – NEFT Kya Hai? – NEFT Full Form In Hindi

  • by
NEFT Kya Hai_NEFT Full Form In Hindi

यदि आपने पैसे ट्रांसफर करने के लिए Online Banking का इस्तेमाल किया होगा, तो हो सकता है कि आपको एनईएफटी (NEFT) के बारे में पता हो, लेकिन क्या आपको पता है एनईएफटी क्या है ?(NEFT Kya Hai?) एनईएफटी का फुल फॉर्म (NEFT Full Form In Hindi)?

जब से भारतीय रिजर्व बैंक – Reserve Bank of India ने ऑनलाइन बैंकिंग या Internet Banking को बैंक के ग्राहकों को दिया है, तब से लोगों का बैंक में जाना बहुत कम हो गया है। अब हम बिना बैंक में जाए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Online Paise Transfer) कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए मुख्य तौर पर 3 तरीके हैं: RTGS, NEFT और IMPS। लेकिन आज हम जानेंगे एनईएफटी क्या होता हैएनईएफटी का मतलब?

NEFT Kya Hai? – NEFT Full Form In Hindi – एनईएफटी का फुल फॉर्म क्या होता है? 

एनईएफटी (NEFT) की मदद से हम ऑनलाइन एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एनईएफटी की मदद से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान हो गया है।

इसलिए मैंने सोचा कि आज मैं आपको बताऊंगा कि एनईएफटी क्या है (NEFT Kya Hai)? एनईएफटी कैसे काम करता है और इसके फायदे क्या है?

एनईएफटी का फुल फॉर्म है: National Electronic Funds Transfer और इसे हिंदी में: राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कहते हैं।

एनईएफटी एक देशव्यापी Payment System है जिसकी मदद से हम एक बैंक से दूसरे Bank Account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। उपभोक्ता, Company या Firm किसी एक Bank Branch से दूसरे Bank Branch के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

NEFT की सुविधा के लिए बैंक ब्रांचेस NEFT Enabled होनी चाहिए। एनईएफटी की सुविधा भारत में 2005 में शुरू की गई है। जिसकी मदद से उपभोक्ता पैसे ट्रांसफर कर सकता है, वह भी बिल्कुल सुरक्षित तरीके से।

एनईएफटी (NEFT) की सुविधा मुख्य रूप से 2 प्रकार की होती है:  Offline Mode और Online Mode. Offline Mode का इस्तेमाल बैंकों की शाखाओं में किया जाता है, जबकि Online Mode का इस्तेमाल ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा बैंकों के ग्राहकों को उपलब्ध है।

NEFT कैसे काम करता है? – How does NEFT Work?

अब तक आपने देखा कि NEFT Ka Full Form In Hindi क्या होता है और NEFT Kise कहते हैं। अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि एनईएफटी – NEFT कैसे काम करता है?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि एनईएफटी की सुविधा दो तरीकों से दी जाती है एक Offline और दूसरा Online. कुछ बैंक ATM के द्वारा भी एनईएफटी की सुविधा प्रदान करते हैं।

ऑनलाइन सुविधा – Online Method of NEFT Fund Transfer का इस्तेमाल करने के लिए कस्टमर के पास ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। इसके साथ ही उसे Beneficiary के डिटेल देने होते हैं जैसे कि: Full Name, Address, Bank Name, Branch Name, IFSC and Account Number.

यह सारी सुविधा इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से आपको Add करनी होती है और इसके Update तो हो जाने के बाद आप पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं।

ऑफलाइन सुविधा – Offline Method of NEFT Fund Transfer का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा। इसके बाद आपको Beneficiary की डिटेल्स बैंक को देनी होगी।

अब आप जितने भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं वह आपको अपने बैंक को बताना होगा और बैंक आपके खाते से उतने पैसे ट्रांसफर कर देंगे।

एनईएफटी ट्रांसफर टाइमिंग – NEFT Transfer Timings

NEFT Full Form के बारे में जानते हुए हमने देखा कि NEFT की Transfer Timings आधे घंटे की है। जो भी Bank एनईएफटी सिस्टम को प्रदान करता है, वह 24 * 7 * 365 Days  इसकी सुविधा देता है।

इससे पहले एनईएफटी की सुविधा सुबह 8:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक होती थी, लेकिन अब यह 24 घंटे उपलब्ध है। अब बैंक Saturday और Sunday भी एनईएफटी की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

एनईएफटी ट्रांसफर लिमिट – NEFT Transfer Limit

NEFT सुविधा का सबसे अच्छी खूबी यह है की, इसमें कोई मिनिमम या मैक्सिमम लिमिट नहीं दी गई है। एनईएफटी की मदद से आप कम से कम ₹1 भी एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जबकि RTGS में 200000 की मिनिमम लिमिट है।

NEFT शुल्क क्या हैं? – What are NEFT fees?

यदि आप एनईएफटी (NEFT) की सुविधा के द्वारा पैसे प्राप्त कर रहे हैं तो आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना है, लेकिन यदि आप एनईएफटी की सुविधा का इस्तेमाल करके किसी और के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं तो इसके लिए कुछ निर्धारित शुल्क है:

Amount To TransferNEFT Charges
Rs. 2.50 + GSTUpto 10,000
Rs. 5 + GSTAbove 10,000 To Rs. 1 Lakh
Rs. 15 + GSTAbove 1 Lakh To Rs. 2 Lakh
Rs. 25 + GSTAbove 2 Lakh
NEFT Kya Hai (Charges)

NEFT Charges हर बैंक में अलग हो सकते हैं, इसलिए इस सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने बैंक से इसके बारे में पूछ सकते हैं।

NEFT के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?

यदि आप एनईएफटी की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस सुविधा को इस्तेमाल करने से पहले आपके पास दो आवश्यक विवरण होना बहुत जरूरी है:

  1. Beneficiary का Full Name और Bank Account Details होनी चाहिए।
  2. Beneficiary के बैंक ब्रांच IFSC Details. 

RTGS Vs. NEFT – क्या अंतर है? – Difference Between RTGS Vs. NEFT?

RTGS का फुल फॉर्म है (RTGS Full Form In Hindi): Real-time gross settlement और NEFT का फुल फॉर्म है National Electronic Funds Transfer। 

दोनों ही इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा उपभोक्ता बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह दोनों ही सिस्टम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा Maintain किए जाते हैं।

एनईएफटी के द्वारा आप मैक्सिमम ₹200000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जबकि आरटीजीएस का मिनिमम अमाउंट ही ₹200000 है।

यदि आप एक छोटा अमाउंट ट्रांसफर कर रहे हैं तो उसके लिए आप एनईएफटी का इस्तेमाल कर सकते हैं और यदि अमाउंट बड़ा है तो आप आरटीजीएस का इस्तेमाल करें। 

NEFT और IMPS में क्या अंतर है? – Difference Between NEFT and IMPS?

IMPS की मदद से आप beneficiary’s के अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन एनईएफटी के द्वारा एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर Batch में होते हैं। जिसमें थोड़ा समय लग जाता है।

NEFT के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में आमतौर पर 30-01 घंटे लग जाता है। यह सिस्टम Deferred Net Settlement (DNS) पर आधारित है, जिसमें फंड ट्रांसफर Batches होते हैं।

एनईएफटी – NEFT की सुविधा प्रदान करने वाला बैंक

  • एसबीआई बैंक NEFT
  • ICICI बैंक NEFT
  • एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एनईएफटी
  • एक्सिस बैंक NEFT
  • PNB – पंजाब नेशनल बैंक NEFT
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया NEFT
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया NEFT
  • सिंडिकेट बैंक ऑफ इंडिया NEFT

मुझे उम्मीद है कि मैंने आपको एनएफटी क्या है और NEFT Full Form In Banking, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है। यदि आपको यह लेख अच्छा लगा और आपको NEFT Kya Hai (What Is NEFT) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई है, तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

FAQ: NEFT Kya Hai – NEFT Full Form In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

NEFT Full Form In Banking क्या है?

NEFT का फुल फॉर्म: National Electronic Funds Transfer है, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा संचालित किया गया है।

क्या NEFT ट्रांसफर सुरक्षित है?

क्योंकि एनईएफटी के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने में समय लगता है क्योंकि आमतौर पर एक घंटा या उससे अधिक होता है इसी कारण यह ट्रांसफर का सिस्टम सुरक्षित है।

क्या NEFT नकदी के माध्यम से किया जा सकता है?

जी हां। एनईएफटी को आप नगदी के माध्यम से भी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर कर सकते हैं इसकी अधिकतम लिमिट ₹50000 है।

कब भारत में NEFT की शुरुआत हुई?

भारत में एनईएफटी की शुरुआत 2005 में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *