Skip to content

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया 2022? | Best Cryptocurrency App In India 2022?

  • by
Best Cryptocurrency App In India

वैसे तो क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाने के लिए कई सारे Cryptocurrency Exchange App है। आज हम उन्हीं बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया (Best Cryptocurrency App In India) के बारे में आपको बताएंगे जिनकी मदद से आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं।

आजकल भारतीय निवेशक क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसा कमाना चाहते हैं और इसी कारण डिजिटल करेंसी की कीमतों में बहुत बड़ा उछाल आ गया है। ऐसे में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए निवेशकों को और भी आसानी हो गई है। अब आप क्रिप्टोकरंसी ऐप (Cryptocurrency Exchange App) का इस्तेमाल करके क्रिप्टो करेंसी में आसानी से निवेश कर सकते हैं। इन क्रिप्टोकरेंसी ऐप की मदद से आप इनका मूल्य जान सकते हैं और क्रिप्टो करेंसी को खरीद और बेच सकते हैं। 

तो चलिए जानते हैं भारत में बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप कौन से हैं? – (Best Cryptocurrency App In India) जिनके द्वारा निवेश कर सकते हैं।

क्या करती हैं क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप (What Do Cryptocurrency Exchange Apps Do?)

क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप (Cryptocurrency Exchange Apps In India) की मदद से आम निवेशक आसानी से क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकता है। इन ऐप की मदद से आप क्रिप्टो करेंसी को खरीद व बेच सकते हैं। यह आपके मोबाइल में इस्तेमाल हो सकते हैं जिनका इंटरफेस बहुत ही सरल होता है जिसके कारण इन्हें इस्तेमाल करने में आसानी होती है।

इन क्रिप्टोकरंसी ऐप की मदद से आप क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज में उपलब्ध अनेकों क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं उनका मूल्य जान सकते हैं और उन्हें खरीद व बेच सकते हैं। इनकी मदद से आप Bitcoin, Ethereum और Dogecoin जैसे अनेकों क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया (Best Cryptocurrency App In India 2022)

आज हम जिन बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप (Best Cryptocurrency App) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह सभी ऐप का इंटरफ़ेस बहुत ही आसान है। आप इनके द्वारा आसानी से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके पैसा कमा सकते हैं। इन एप्स की मदद से आप INR या USD दोनों में पैसा लगा सकते हैं और क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। यह सभी बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप iOS और एंड्रॉयड (Android) दोनों में उपलब्ध है इसका मतलब यह है कि आप इन्हें मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो क्रिप्टोकरंसी को भारत में अभी तक वैधता नहीं दी गई है परंतु आप इन बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप की मदद से क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं।

1. WazirX

WazirX

वजीरएक्स (WazirX) काफी यूजर फ्रेंडली क्रिप्टो करेंसी ऐप है। भारत में बहुत से निवेशक WazirX का इस्तेमाल करके क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर रहे हैं क्योंकि इसका इंटरफेस बहुत ही आसान है इसलिए इससे निवेश करना भी आसान हो जाता है। आप WazirX में INR और USD के माध्यम से क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा आप BTC और P2P के माध्यम से भी निवेश कर सकते हैं।

WazirX का खुद का भी एक क्रिप्टो कॉइन है जिसे WRX कहते हैं।  आप इस क्रिप्टोकरंसी ऐप के माध्यम से WRX में भी निवेश कर सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर WazirX टेकर और मेकर से 0.2 प्रतिशत चार्ज लेता है। 

WazirX क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप RTGS, NEFT, IMPS और यूपीआई (UPI) का सहारा ले सकते हैं। यदि आप इसमें यूपीआई(UPI) के द्वारा पैसे ट्रांसफर करते हैं तो उस पर कोई अतिरिक्त चार्जेस आपको नहीं देने होंगे।

2. CoinDCX

CoinDCX

CoinDCX क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप की मदद से भी आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। यह भारत में सबसे लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप में से एक है। इस ऐप की मदद से आप 200 से भी अधिक क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप में आप RTGS, NEST, IMPS  और UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और CoinDCX को आप एंड्रॉयड और आईओएस(iOS) दोनों मोबाइल प्लेटफार्म पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह App मेकर और टेकर से 0.1 प्रतिशत चार्ज लेता है। इस ऐप में अपना लॉगिन बनाने के लिए यूजर को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी का इस्तेमाल करके पूरा प्रोसेस कंप्लीट करना होता है।

3. CoinSwitch Kuber

CoinSwitchKuber

CoinSwitch Kuber ऐप का इंटरफेस भी काफी आसान है। इसके कारण निवेशकों को निवेश करने में बहुत ही आसानी होती है। आप इसमें बैंक ट्रांसफर, NEFT और UPI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। CoinSwitch Kuber App का इस्तेमाल करके आप 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस ऐप में निवेश करने के लिए आपको अपना लॉगइन बनाना होता है जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर का इस्तेमाल होता है। बिना केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट किए आप इसमें ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं।

4. Unocoin

Unocoin

Unocoin क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एप की मदद से भी आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप का इंटरफेस भी बहुत ही आसान है। इसमें अपना ऑनलाइन खाता बनाने के बाद आप इससे ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप RTGS, NEFT, IMPS और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने होते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें साइन अप कर सकते हैं और उसके बाद आपको सभी केवाईसी प्रोसेस को फॉलो करके अपना अकाउंट बनाना होता है। इस ऐप में एसेट्स खरीदने और बेचने पर आपको 0.7 प्रतिशत चार्ज देना होता है। यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल 60 दिनों तक कर लेते हैं तो उसके बाद आपको 0.5 प्रतिशत चार्ज लगता है। इस ऐप में आपको फिंगर आईडी और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी  फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप को आप आईओएस(iOS) और एंड्रॉयड(Android) दोनों मोबाइल प्लेटफार्म पर डाउनलोड कर सकते हैं।

5. Zebpay

Zebpay

Zebpay भी क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने के लिए एक बेस्ट ऐप है। जिसकी मदद से आप क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। आपको याद होगा भारत में क्रिप्टोकरंसी के आते ही निवेशकों ने सबसे पहले इसी ऐप का इस्तेमाल किया था और इसी के माध्यम से निवेश करते थे। यह क्रिप्टो करेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में सबसे पुराना करेंसी ऐप है। इस ऐप में 0.15 प्रतिशत मेकर और 0.25 प्रतिशत देखकर को फीस लगती है। इस ऐप में हर विड्रोल पर आपको ₹10 का चार्ज लगता है।

निष्कर्ष: बेस्ट क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप इन इंडिया

यह सभी भारत में बेस्ट क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंज ऐप हैं जिनकी मदद से आप भारत में रहकर क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं। इन सभी अपने आप INR के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। हमारे अध्ययन के अनुसार WazirX और CoinDCX भारत के सबसे बेस्ट क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप है। आप अपना ऑनलाइन खाता खुलवाने के बाद क्रिप्टोकरंसी में निवेश कर सकते हैं।

FAQ: Best Cryptocurrency App In India 2022 – से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

WazirX App क्या है?

बिटकॉइन खरीदने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया