बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया

1. WazirX

WazirX का खुद का भी एक क्रिप्टो कॉइन है जिसे WRX कहते हैं।  आप इस क्रिप्टोकरंसी ऐप के माध्यम से WRX में भी निवेश कर सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर WazirX टेकर और मेकर से 0.2 प्रतिशत चार्ज लेता है।

2. CoinDCX

यह App मेकर और टेकर से 0.1 प्रतिशत चार्ज लेता है। इस ऐप में अपना लॉगिन बनाने के लिए यूजर को अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर ओटीपी का इस्तेमाल करके पूरा प्रोसेस कंप्लीट करना होता है।

3.CoinSwitchKuber

CoinSwitch Kuber App का इस्तेमाल करके आप 100 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफार्म पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Unocoin

इसमें अपना ऑनलाइन खाता बनाने के बाद आप इससे ट्रेडिंग कर सकते हैं। इस ऐप में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप RTGS, NEFT, IMPS और UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको कोई भी चार्जेस नहीं देने होते हैं।

5. Zebpay

यह क्रिप्टो करेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में सबसे पुराना करेंसी ऐप है। इस ऐप में 0.15 प्रतिशत मेकर और 0.25 प्रतिशत देखकर को फीस लगती है। इस ऐप में हर विड्रोल पर आपको ₹10 का चार्ज लगता है।

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इन इंडिया