Skip to content

V Clip Se Paise Kaise Kamaye – VClip से पैसे कैसे कमाए – Fast Money

  • by
V Clip Se Paise Kaise Kamaye

आपने सुना होगा कि लोग ऑनलाइन ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं, अगर आप भी Ghar Se Online Paise कमाना चाहते हैं तो मैं इसमें आपकी मदद कर सकता हूं। आज हम जाने गये – V Clip Se Paise Kaise Kamaye?

आज मैं आपको एक ऐसे Application के बारे में बताना चाहता हूं जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों, यदि आप भी कुछ Extra Income कमाना चाहते हैं तो आप VClip App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। 

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, यदि आप उन सभी तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप मेरे ब्लॉग पोस्ट का सहारा ले सकते हैं। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप V Clip से पैसे कैसे कमाए?V Clip Se Paise Kaise Kamaye?

VClip App Kya Hai? – V Clip ऐप क्या है?

इससे पहले कि मैं आपको बतांऊगा कि आप भी VClip App से पैसे कैसे कमा सकते हैं, उससे पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि VClip App क्या है?

VClip Application, Linkyun Technology Private Limited द्वारा लांच किया गया एक एंड्राइड एप्लीकेशन है जिसको आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद उसमें Videos देख सकते हैं और उन Videos को लोगों के साथ या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

VClip Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा और एप्लीकेशन को सर्च करने के बाद इसे डाउनलोड करना होगा।

डाउनलोड करने के बाद आप VClip Application को Use कर सकते हैं और इसमें Videos और Photos देख सकते हैं।

याद रहे आप जब भी VClip को Use करके इसमें वीडियो और फोटोस को ब्राउज करेंगे उसके बदले में आपको Linkyun Technology पैसे कमाने का मौका देगी। आप जितनी देर भी VClip Videos और VClip Photos देखेंगे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं।

VClip Videos या VClip Photos को Share करने पर भी आप VClip से पैसे कमा सकते हैं। VClip App  14+ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसके द्वारा आप अपने लिए एक Trending Staus वीडियो बना सकते हैं।

VClip ऐप कैसे डाउनलोड करें – How To Download VClip App?

VClip App अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।

अब आपको गूगल प्ले स्टोर में सर्च करना होगा VClip App.

VClip App

अब आप अपने मोबाइल पर VClip App डाउनलोड कर ले। डाउनलोड होने के बाद आप VClip App को अपने मोबाइल में Use कर सकते हैं।

VClip App कैसे यूज़ करें – How To Use VClip App?

दोस्तों यदि आपने VClip App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया है तो अब आप इसे Use कर सकते हैं।

V Clip App को अपने मोबाइल में Use करने के लिए आपको सबसे पहले एक Profile बनानी होगी। आप अपने नाम का इस्तेमाल करके एक Personal Profile बना सकते हैं।

Profile बनाने के लिए आप नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर सकते हैं।

अपनी एक पर्सनल प्रोफाइल बनाने के बाद आपको V Clip App पर बहुत सारे फीचर्स मिलेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप VClip App से पैसे कमा सकते हैं।

V Clip Se Paise Kaise Kamaye? – V Clip से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यदि आप अभी तक मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि आपने अपने मोबाइल में VClip App डाउनलोड कर लिया होगा।

VClip App से आप अपनी DP Status और ढेर सारे Short Videos बना सकते हैं। आप इन VClip Videos को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

V Clip Se Paise Kaise Kamaye

V Clip App से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले VClip App में लॉग इन करना होगा।

लॉग इन करने के बाद आपको अपने फ्रेंड्स को Invite करना होगा। आपके Invite करने के बाद जब भी आपका कोई फ्रेंड लिंक पर क्लिक करके VClip App को डाउनलोड करेगा, आपको उसके बदले में V Coin मिल जाएंगे।

V Coin
V Coin

इसे VClip App का Refer And Earn प्रोग्राम कहते हैं।

आप मान लीजिए कि आपके Refer Link से आपके 10 दोस्तों ने VClip App डाउनलोड कर लिया तो आपको हर Refer Link पर ₹10 मिल जाएंगे तो Total आपको ₹100 मिल जाएंगे।

Video Share Karke V Clip Se Paise Kaise Kamaye

VClip App से पैसे कमाने के लिए आप भी Videos को अपने फ्रेंड्स में शेयर कर सकते हैं। आप इन VClip Videos को बाकी सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। 

हर वीडियो Share करने पर आपको 20 V Coin मिल जाएंगे। आप जितना ज्यादा वीडियो शेयर करेंगे उतना अधिक VCoin कलेक्ट कर सकते हैं।

ठीक इसी तरह आप अपनी वीडियोस बनाकर फिर भी VClip पर Share कर सकते हैं। अपनी बनाई गई वीडियोस को शेयर करने पर भी आपको पैसे कमाने का मौका मिल जाएगा।

इसी तरह आप जितना ज्यादा VClip Application को यूज करेंगे और जितना अधिक VClip Videos और VClip Photos को शेयर करेंगे उतना अधिक पैसे कमा सकते हैं।

VClip App Se Paise Kaise Transfer Karein – How To Transfer Money With From VClip App

जैसा की मैंने आपको बताया की आप जितना अधिक VClip App को यूज़ करेंगे उतना अधिक VClip App से पैसे कमा सकते है।

VClip App से कमाए हुए पैसे आप अपने PayTM में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपके अकाउंट में कम से कम ₹300 का बैलेंस होना चाहिए।

यदि आपकी VClip App में ₹300 से कम का बैलेंस होगा तो आप इस बैलेंस को अपने PayTM में ट्रांसफर नहीं कर सकते।

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे इस ब्लॉग से अब तक यह पता चल गया होगा कि V Clip Se Paise Kaise Kamaye, यदि आपको VClip से पैसे कमाने की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

FAQ: V Clip Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

VClip एप क्या है?

VClip App एंड्राइड एप्लीकेशन है, जिसे आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके VClip App की मदद से VClip Videos को शेयर कर सकते हैं और इसके बदले में आपको एक VClip Coin मिलते हैं।

VClip App से पैसे कैसे कमाए?

VClip App से पैसे कमाने के लिए आपको V Clip Application में अपनी वीडियो अपलोड करनी होगी,  वीडियोस को शेयर करना होगा और अपने फ्रेंड्स को भी ऐप डाउनलोड करने के लिए Invite करना होगा।

 इन टास्क के बदले में आपको VCoin प्राप्त होंगे और इन्हीं को आप Redem कर सकते हैं।

VClip एप कौन कौन सी लैंग्वेज सपोर्ट है?

VClip App में भारत की 14 अलग-अलग भाषाओं का सपोर्ट है। आप VClip App को इन किसी भी भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *