Skip to content

UPI Kya Hai? UPI Full Form In Hindi, UPI Kaise Kaam Karta Hai – Accurate Details

UPI Kya Hai_UPI Full Form In Hindi_UPI Kaise Kaam Karta Hai

क्या आपको भी Net Banking से Paise Transfer करने में दिक्कत आती है? अगर हां, तो अब आप केवल एक UPI ID की मदद से बिना कोई डिटेल भरे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

आज के टाइम में पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI एक बेस्ट ऑप्शन है। आप जब चाहे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि UPI Kya Hai और UPI कैसे काम करता है?

अगर आप जानना चाहते हैं कि किस तरह से आप UPI की मदद से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि पहले आप यह जाने कि UPI Kya Hai और UPI Full Form In Hindi – UPI का फुल फॉर्म क्या है और UPI कैसे काम करता है?

UPI Kya Hai? – UPI Full Form In Hindi – UPI Kya Hota Hai? UPI Ka Full Form Kya Hai?

UPI की मदद से भारत में Cashless Economy को बढ़ावा मिल रहा है। Cashless Economy का मतलब है कि आप हाथों से पैसों के लेनदेन को छोड़कर Online Payment की सुविधा प्रदान की गई है।

जैसे कि आप जानते हैं कि इंटरनेट से हमें बहुत सारी सुविधाएं मिलती है और इसी इंटरनेट का इस्तेमाल करके हम यूपीआई के द्वारा पैसे भी अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

UPI Full Form In Hindi?

Unified Payments Interface, National Payments Corporation of India द्वारा शुरू की गई एक पेमेंट सुविधा है। इसकी सहायता से आप दो बैंक अकाउंट के बीच पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

NPCI – National Payments Corporation of India भारत के सभी बैंकों के ATM और उनके बीच होने वाले ट्रांजैक्शन का प्रबंधन करती है। 

उदाहरण के लिए यदि आपके पास HDFC का ATM Card है तो आप ICICI Bank के ATM में जाकर अपने पैसे निकाल सकते हैं। इन बैंकों के बीच हो रही Transaction का NPCI ध्यान रखता है।

आप अपने मोबाइल में BHIM ऐप की मदद से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में कई बैंकों ने अपने उपभोक्ताओं को यूपीआई की सेवा प्रदान की है इस सुविधा को देने के लिए बैंक अपने मोबाइल एप्लीकेशन में BHIM Platform का इस्तेमाल करते हैं।

UPI Kya Hai In Hindi?

यह एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप कहीं से भी, किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप भी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपका UPI Kya Hai से वास्ता जरूर पढ़ा होगा।

अब किसी भी तरह की Transaction यूपीआई की मदद कर सकते हैं। 

उदाहरण के तौर पर यदि आपने कोई ऑनलाइन शॉपिंग की है या बाजार में आपने कुछ खरीदा है, तो आप उस पेमेंट का भुगतान भी UPI ID के द्वारा कर सकते हैं।

यूपीआई का मतलब क्या होता है? (Upi Ka Matlab Kya Hota Hai)

इस सिस्टम में पेमेंट करने वाले बस आपके मोबाइल नंबर के हिसाब से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है और वह सारा पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। मोबाइल प्लेटफार्म के द्वारा किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाता है।

यूपीएस सिस्टम के माध्यम से आप कई बैंक अकाउंट को एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए रकम ट्रांसफर करने की इजाजत देते हैं। इसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया है।

UPI Kaise Kaam Karta Hai – यूपीआई आईडी कैसे काम करता है?

UPI, IMPS पर आधारित है। IMPS की मदद से हम किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके द्वारा किए गए Fund Transfer को NEFT से भी कम समय लगता है।

Digital Payment होने के कारण इसे किसी भी दिन किया जा सकता है। आप UPI के द्वारा छुट्टी वाले दिन भी किसी के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। पेमेंट ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करना होता है।

यूपीआई की सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपको UPI ID बनानी होती है। इस UPI ID को आपको अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होता है। 

बैंक अकाउंट के साथ लिंक करने के बाद आपका यूपीआई आईडी आपका एक वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस बन जाता है, जिसके कारण पैसे ट्रांसफर करते समय आपको नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code आदि याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है।

UPI ID Kya Hai?

UPI ID बैंक द्वारा दिए गए Virtual Payment Address को कहते हैं। पेमेंट करते समय आपको UPI ID का इस्तेमाल करना होता है। इस यूपीआई आईडी के सहायता से आप किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

पैसे ट्रांसफर करते समय आपको केवल वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करना होता है और पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। 

वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस के कारण आपको नाम, बैंक अकाउंट नंबर, या IFSC Code याद रखने की आवश्यकता नहीं है 

पेमेंट करते समय आपको केवल उपभोक्ता के मोबाइल नंबर को ऐड करना होता है और पेमेंट सीधे उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।

यूपीआई आईडी से किए गए पेमेंट को ऑथराइज करने के लिए आपको UPI PIN का इस्तेमाल करना होता है।

यूपीआई पिन क्या होता है? (UPI PIN Kya Hai)

UPI mPIN एक ऐसा PIN है जिसे UPI Registration के दौरान Set किया जाता है। UPI के द्वारा किए गए सभी ट्रांजैक्शन को Authorize करने के लिए UPI PIN का इस्तेमाल किया जाता है।

UPI mPIN को UPI Mobile PIN भी कहते हैं।

UPI की विशेषताएं – Features of UPI

Unified Payments Interface की निम्नलिखित विशेषताएं हैं (UPI Kya Hai):

  • आप साल के 365 दिन 24 * 7 Paise Transfer कर सकते हैं।
  • सभी बैंकों के लिए केवल एक UPI एप्लीकेशन की आवश्यकता है।
  • वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस होने के कारण बार-बार अकाउंट नंबर या IFSC Code डालने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • पैसे मंगवाने के लिए आप ‘Request’ भी कर सकते हैं।
  • पैसे ट्रांसफर करने के लिए ये प्रणाली सरकार द्वारा दी गई है, जो सुरक्षित और तेज है।
  • यह प्रणाली उपयोग करने में बहुत ही आसान है।

UPI का इस्तेमाल कैसे करें – How To Use UPI?

यूपीआई का इस्तेमाल मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा किया जाता है। इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बैंक से सेवा प्राप्त करनी होती है।

यदि आपका बैंक यूपीआई की सेवा प्रदान करता है, केवल तभी आप इस सेवा को इस्तेमाल कर सकते हैं।

UPI Kya Hai In Hindi की सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास निम्न चीजें होनी चाहिए:

  • एक बैंक खाता।
  • एक स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो।
  • आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए।
  • आपके पास अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड होना चाहिए।
  • आपके स्मार्टफोन में एक UPI App होना चाहिए जिसकी मदद से आप पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

यदि आपके पास ऊपर दी गई चीजें हैं, तभी आप UPI सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको एक UPI App को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा, जिसकी सहायता से आप अपना एक Virtual Payment Address बना पाएंगे।

इसके बाद आपको एक mPIN बनाना होगा जिसके लिए आपको बैंक अकाउंट और उस बैंक के ATM का इस्तेमाल करना होगा।

UPI पेमेंट्स एप्लीकेशन – UPI Payments Application

आज के समय में आप Paytm, BHIM जैसे कई UPI Application की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिए गए कुछ UPI Payment Application हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

S.NOUPI Application
1BHIM UPI
2Paytm App
3PhonePe
4SBI Pay
5Axis Pay
6PNB UPI
7Yes Pay
8HDFC Bank Mobile Banking, PayZapp

इसके अलावा बहुत से UPI Application है जो बैंक उपलब्ध कराते हैं।

BHIM UPI Kya Hai – BHIM UPI क्या है?

UPI के द्वारा Paise Transfer करने के लिए आपको एक UPI Application की आवश्यकता होती है। इस एप्लीकेशन के द्वारा ही आप UPI ID Number का इस्तेमाल करके किसी दूसरे के Bank Account में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप भी UPI का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में UPI Application डाउनलोड करना होगा।

आप BHIM UPI Application को भी अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। BHIM UPI App Download करने के बाद आपको अपना Virtual Payment Address बनाना होगा, जिसकी सहायता से आप पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।                    

UPI सक्षम बैंकों की सूची – UPI Enabled Bank In India

भारत में कुल 168 से भी ज्यादा बैंक इस समय UPI Payment की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। नीचे दिए गए बैंक अपने Customer को UPI के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने की सुविधाएं प्रदान करते हैं।

बैंकों की पूरी सूची आप NPCI की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Complete List of Bank : UPI Payments Bank In India

Bank NameUPI Application Name
State Bank Of IndiaSBI  Pay
HDFC BankHDFC Bank MobileBanking, Payzapp
ICICI BankiMobile
Yes BankBHIM Yes Pay
Axis BankBHIM Axis Pay
Kotak Mahindra BankBHIM Kotak Pay
IDBI BankBHIM PAyWIZ
Union Bank of IndiaBHIM Union Bank UPI
Punjab National BankBHIM PNB
Bank of BarodaBHIM Baroda Pay
Bank of IndiaBHIM BOI UPI
Bank of MaharashtraBHIM Maha UPI
Canara BankBHIM Canara – eMPower
Central Bank of IndiaBHIM Cent UPI
HSBCHSBC Simple Pay
Oriental Bank of CommerceBHIM Oriental Pay
United Bank of IndiaBHIM United UPI Pay

FAQ: UPI Kya Hai – UPI Full Form In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

UPI क्या है?

यूपीआई रियल टाइम Payment System है, जिसे भारत में NCPI के द्वारा संचालित किया गया है।

Kya UPI Free है?

जी हां, भारत के सभी बैंक यूपीआई की सेवा मुफ्त में प्रदान करते हैं। आपको केवल UPI Application Download करने के बाद उसे अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक करना होता है।

Kaun Sa UPI App Best है?

यह निर्भर करता है कि आप कौन से बैंक से UPI की सेवा ले रहे हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप HDFC UPI की सेवा ले रहे हैं, तो आप PayZapp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप नीचे दिए गए UPI Application का इस्तेमाल कर सकते हैं: BHIM UPI, Google Pay, Paytm

Kya UPI Safe है?

जी हां, UPI बिल्कुल Safe है। क्योंकि हर Transaction के बाद आपको अपने mPIN का इस्तेमाल करना होता है। यदि आप गलत PIN का इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी Transaction Reject हो जाती है।

1 thought on “UPI Kya Hai? UPI Full Form In Hindi, UPI Kaise Kaam Karta Hai – Accurate Details”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *