Skip to content

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करे? – SBI Credit Card Close Kaise Karein?

  • by
SBI Credit Card Close Kaise Karein

SBI Credit Card Close Kaise Karein? – भारतीय स्टेट बैंक बहुत सारे वित्तीय सुविधाएँ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करता है इनमें से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी एक उत्पाद है। वैसे तो क्रेडिट कार्ड एक बहुत अच्छा वित्तीय उत्पाद है परंतु हम में से कई लोगों के लिए इसे रखना और इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

यदि आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड से संतुष्ट नहीं है तो कुछ चरणों का अनुसरण करने के बाद आप अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को (SBI Credit Card) बंद करवा सकते हैं। (How To Cancel SBI Credit Card In Hindi).

लेकिन अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद (Close SBI Credit Card) करने से पहले आपको अपने आप से पूछना होगा कि क्या सच में आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है? क्या एसबीआई क्रेडिट कार्ड होने के कारण आप अपने खर्चों पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है,  तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड को कैंसिल (Cancel SBI Credit Card) करना ही इसका उचित समाधान है।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करने या रद्द करने से पहले जाँचने योग्य बातें (Things to check before closing or canceling SBI Credit Card)

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल (SBI Credit Card Cancellation Request) करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड की स्थिति (SBI Credit Card Status):

सबसे पहले आपको यह जांच करनी होगी कि आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड की स्थिति क्या है। आपको यह जानना होगा कि आपका एसबीआई क्रेडिट कार्ड सक्रिय है या नहीं।

आपका बैंक को, आपका क्रेडिट कार्ड कभी भी बंद करने के पूरे अधिकार हैं। इसलिए यदि आपने लंबे समय से अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है तो यह जरूरी हो जाता है कि आप सबसे पहले अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के Status को चेक करें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल (SBI Credit Card Bill):

आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल (SBI Credit Card Bill) का पूर्ण रूप से भुगतान कर दिया है। 

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड  के बिल का संपूर्ण भुगतान करना होगा। अगर आपने अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा है तो Cancel करने से पहले आपको इसका भुगतान करना होगा।

SBI Credit Card Bill Check Online
SBI Credit Card Bill Check Online

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड कि राशि को जानने के लिए आप ऑनलाइन कॉलिंग करके चेक कर सकते हैं या आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड के टोल फ्री नंबर 1860 180 1290 या 39 02 02 02  पर कॉल करके भी पता कर सकते हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करना (Redemption of Reward Points):

अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद (SBI Credit Card Close) करने से पहले उस से प्राप्त होने वाले रिवॉर्ड पॉइंट को आपको इस्तेमाल करना होगा। यदि रीवार्ड प्वाइंट आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड में अवेलेबल है तो उसे इस्तेमाल कर ले क्योंकि क्रेडिट कार्ड के बंद हो जाने के बाद आप इन रिवॉर्ड पॉइंट को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद कैसे करे? – (SBI Credit Card Close Kaise Karein?)

यदि आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल करना चाहते हैं तो इसके दो तरीके हैं (How To Cancel SBI Credit Card In Hindi):

  1. आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए एसबीआई को पत्र लिख सकते हैं।

आपको पत्र नीचे दिए गए पते पर लिखना होगा:

SBI Card, PO- Bag 28, GPO, New Delhi-110001.

पत्र में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी देनी होगी जैसे कि नाम, पता, कांटेक्ट नंबर , एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर आदि। आपके अनुरोध पर जब एसबीआई क्रेडिट कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा तो इसके साथ जुड़े ऐडऑन कार्ड (Addon Card) भी कैंसिल हो जाएंगे। 

  1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर (SBI Credit Card Customer Care): आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड को बंद करवा सकते हैं। Toll-free number,1860-180-1290, or 39-02-02-02

यदि अभी अपने सवाल SBI Credit Card Close Kaise Karein का जवाब ढूंढ रहे हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको उसका संपूर्ण और सही जवाब मिल गया होगा। अगर आप अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड बंद करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऊपर दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

FAQ: SBI Credit Card Close Kaise Karein से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

बंद किए गए SBI क्रेडिट कार्ड को पुनः सक्रिय कैसे करें?

मेरा SBI क्रेडिट कार्ड कब बंद माना जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *