Is ePAN Card Valid For Bank Account? – यदि आप अपने लिए एक बैंक खाता खोलना चाहते हैं और आप के पास ई पैन कार्ड है तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या ई पैन कार्ड बैंक खाता खोलने के लिए मान्य है? आपके इसी सवाल का जवाब देने के लिए मैं यह लेख लिख रहा हूं, जिसमें मैं आपको बताऊंगा की ePAN कार्ड बैंक खाते के लिए मान्य है या नहीं?
E-PAN कार्ड क्या होता है? (E-PAN Card Kya Hai)
E-PAN कार्ड इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में जारी डिजिटल हस्तांतरित पैन कार्ड ही है, जो कि आयकर विभाग द्वारा आधार eKYC प्रक्रिया का उपयोग करने के बाद प्रदान किया जाता है। यह एक दस्तावेज रहित प्रक्रिया है, जिसे 12 फरवरी 2020 को आयकर विभाग की E-Filing वेबसाइट पर शुरू किया गया था।
इसे पढ़ें: इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनाएं
ई पैन कार्ड बनवाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें:
यदि आप पहली बार ई पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ शर्ते हैं जो निम्नलिखित है:
- व्यक्ति को कभी भी पैन कार्ड आवंटित नहीं किया गया हो।
- व्यक्ति का मोबाइल नंबर उसके आधार नंबर से लिंक हो।
- उसकी पूरी जन्मतिथि आधार कार्ड पर उपलब्ध हो।
- पैन कार्ड अप्लाई करते समय व्यक्ति अवयस्क नहीं होना चाहिए।
क्या ई पैन कार्ड बैंक खाता खोलने के लिए मान्य है? (Is ePAN Card Valid For Bank Account)
इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी और डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित पैन कार्ड, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 139A की उप धारा (8) और आय के नियम 114 के उप नियम (6) के बाद होने वाले स्पष्टीकरण में संशोधन के बाद मान्य कर दिया गया हैं।
इ पैन कार्ड एक सामान्य फिजिकल पैन कार्ड (Physical PAN Card) की कॉपी से बेहतर होता है क्योंकि इसके खोने का कोई झंझट नहीं है और अगर आप इसकी कॉपी चाहते हैं तो आप ₹50 में इसका प्रिंट लेकर लैमिनेट करवा सकते हैं। E-PAN Card का इस्तेमाल आप बैंक अकाउंट, डिमैट अकाउंट खोलने, डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने जैसे कार्यों के लिए कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: बैंक खाते में पैन कार्ड कैसे लिंक करे
E-PAN कार्ड से कोटक महिंद्रा 811 जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोलें? (Kotak Mahindra 811 Zero Balance Account with E PAN)
यदि आप भी E-PAN Card के माध्यम से कोटक महिंद्रा में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं तो मैं आपको STEP BY STEP पूरा प्रोसेस बताऊंगा, कि आप किस प्रकार अपना जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) कोटक महिंद्रा बैंक में खोल सकते हैं? [Is ePAN Card Valid For Bank Account?]
यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक में Zero Balance Account खुलवाना चाहते हैं तो आपको फ्री सेविंग अकाउंट के साथ-साथ फ्री वर्चुअल विजा डेबिट कार्ड भी प्राप्त होगा। इस वर्चुअल VISA डेबिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए दस्तावेज (Kotak 811 Zero Balance Account Documents)
कोटक 811 में खाता खुलवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज होने बहुत आवश्यक है:
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड/ ई पैन कार्ड (ePAN Card)।
आपका मोबाइल नंबर आपके आधार और पैन कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
Kotak 811 Zero Balance Account खोलने के दो तरीके हैं, या तो आप अपने नजदीकी कोटक महिंद्रा बैंक ब्रांच में जाकर इसे खोल सकते हैं या आप ऑनलाइन घर बैठे अपने फोन के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं। आइए जानते हैं घर बैठे E PAN Card से कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
STEP 1: सबसे पहले आपको कोटक महिंद्रा की वेबसाइट पर जाना होगा।
STEP 2: Kotak 811 की वेबसाइट पर जाकर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी। इसके बाद आपको “Open Now” पर क्लिक करना है।
STEP 3: आपने जो भी अपना मोबाइल नंबर डाला होगा उस पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसको यहां पर डालकर Next बटन पर क्लिक कर दें।
STEP 4: इसके बाद आप के आधार कार्ड की डिटेल को एक्सेस करने के लिए आप से परमिशन मांगी जाएगी। यहां पर आपको “YES” पर क्लिक कर देना है।
STEP 5: इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर को डालना है और फिर “Next” पर क्लिक करना है।
STEP 6: अब आपकी आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा उसको यहां पर भरकर NEXT पर क्लिक कर दें।
STEP 7: अब यह आपकी आधार कार्ड पर दर्ज एड्रेस को ले लेगा। उसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है।
STEP 8: अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है, जैसे कि नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, फादर का नाम आदि सभी जानकारी और NEXT बटन पर क्लिक कर देना।
STEP 9: इसके बाद आपको Nominee की जानकारी देनी है।
STEP 10: अब आपको अपने सभी जानकारी एक बार चेक कर लेनी है और उसके बाद Continue पर क्लिक कर देना है।
STEP 11: इसके बाद आपसे केवाईसी प्रोसेस के लिए पूछा जाएगा या तो आप अपने होम ब्रांच में जाकर अपना केवाईसी करा सकते हैं या फिर जिस एड्रेस पर आप रह रहे हैं उस एड्रेस पर केवाईसी एजेंट को बुलवाकर केवाईसी हो सकती है। इसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
STEP 12: अब आपको नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के लिए अपना पासवर्ड बनाना है।
यह सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद आपका कोटक बैंक में पैन कार्ड की मदद से जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जाएगा। जिसकी सभी डिटेल आपको अपनी ईमेल आईडी पर भी मिल जाएगी।
इस लेख में मैंने आपको बताया कि क्या E-PAN कार्ड बैंक खाता खोलने के लिए मान्य है या नहीं? (Is ePAN Card Valid For Bank Account) यदि मेरी इस लेख से आपकी कोई सहायता हुई होगी तो आप इसे सोशल मीडिया और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Is ePAN Card Valid For Bank Account? – क्या ई पैन कार्ड बैंक खाता खोलने के लिए मान्य है? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या बैंक केवाईसी के लिए ई पैन कार्ड मान्य है?
इ पैन कार्ड, पैन का एक वैध प्रमाण होता है। पैन कार्ड में एक QR Code होता है जिसमें पैन कार्ड धारक का जनसांख्यिकीय विवरण होता है जैसे व्यक्ति का नाम जन्म तिथि और तस्वीर।
क्या बैंक खाते के लिए ई पैन कार्ड मान्य है?
E-PAN को डिजिटल पेन माना जाता है और भारत के आयकर विभाग के अनुसार ePAN सभी बैंक, बीमा और अन्य सेवाओं द्वारा सामान रूप से मान्य और स्वीकृत है।
क्या मैं SBI/Kotak/PNB में ई पैन कार्ड से बैंक खाता खोल सकता हूं?
क्योंकि e-PAN कार्ड भारत के आयकर विभाग के अनुसार सभी बैंक बीमा और अन्य सेवाओं के लिए समान रूप से स्वीकृत है, तो आप अपना बैंक खाता भारत के किसी भी राष्ट्रीय बैंक जैसे एसबीआई (SBI), Kotak, पीएनबी (PNB) में खुलवा सकते हैं।
मेरा E-PAN कार्ड इनवेलिड क्यों बता रहा है?
अगर आपने अपने पैन कार्ड नंबर और आपके आधार नंबर को आपस में लिंक नहीं किया है तो भारतीय आयकर विभाग आपके पैन कार्ड को इनवेलिड घोषित कर देगा। इसका मतलब यह है कि आप अपने पैन कार्ड को किसी भी वित्तीय कार्य के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
कोटक महिंद्रा बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
कोटक महिंद्रा बैंक का कस्टमर केयर नंबर है: 1860 266 0811