Skip to content

9+ Best Way To Earn Money Online Without Investment For Students and Housewife

  • by
Earn Money Online Without Investment For Students

क्या आप भी ऑनलाइन पैसा कमाने की इच्छा रखते हैं? क्या आप भी इस उलझन में है कि How To Earn Money Online Without Investment For Students and Housewife In Hindi? तो चिंता मत करिए, आप बिल्कुल सही स्थान पर आए हैं।

हर कोई पैसा कमाना चाहता है, चाहे वह Student हो या Housewife। आज के समय में हर किसी के पास SmartPhone और Internet की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कुछ ही लोगों को पता होगा कि हम स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए भी Online Paisa कमा सकते हैं

इस Post में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से बिना Investment के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यह Post आपकी सारी शंकाएं दूर करेगा और आपको घर से पैसे कमाने के तरीके प्रदान करेगा।

हर व्यक्ति ऑनलाइन से लाखों रुपए कमा सकता है। बस उनके पास धैर्य और सही तकनीक हो। आप ऑनलाइन बहुत से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास जुनून हो।

यदि आपके पास कोई Skills हो जैसे कि (Video Editing, Content Writing, SEO, Website Building Etc.) तो आप जल्दी पैसा कमाना शुरू कर सकते। Online Paise Kamane के लिए आप अपना Blog भी शुरू कर सकते हैं।

Earn Money Online Without Investment For Students and Housewife

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं परंतु इस लेख में मैं आपको केवल उन तरीकों को विस्तार से बताऊंगा जिनके द्वारा आप बिना निवेश किए घर बैठे, कोई भी Student or Housewife ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

#1: Online Survey Karke Paise Kamaye – ऑनलाइन सर्वे करके पैसा कमाएं

Online Survey एक ऐसा तरीका है जिसमें Advertisement देखकर या पूछे गए सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

ऑनलाइन सर्वे का मतलब होता है कि आप से कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपको उन सवालों का सही जवाब देना होता है आपके दिए गए जवाब सही और उत्तम होने चाहिए।

कुछ कंपनियां लोगों का Feedback लेने के लिए Online Survey का उपयोग करती है। आपको केवल इन सवालों का जवाब देना होता है।

यदि आप ऑनलाइन ऐसे काम के बारे में सर्च करेंगे तो आपको बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे परंतु यह Fraud  भी हो सकते हैं इसलिए मैं आपको ऐसे Program बारे में बताऊंगा जो भरोसेमंद है और इसका नाम है Google Opinion Rewards

Google Opinion Rewards : यह एक एंड्राइड एप्लीकेशन है। आपको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और दिए गए ऑनलाइन सर्वे को कंप्लीट करना है।

अगर आप Sruvey को सही तरीके से कंप्लीट करेंगे तो आपको इस सर्वे के पैसे भी गूगल की तरफ से मिलेंगे।

Google User Research : यह भी गूगल का एक प्रोडक्ट है। बस इसमें दिए गए सर्वे बड़े होते हैं। इसे पूरा करने के लिए आपको एक-दो घंटे या हो सकता है उससे भी अधिक लगे।

क्योंकि इसमें दिए गए सर्वे बड़े होते हैं इसलिए आपको गूगल की तरफ से Reward भी अधिक मिलेगा जैसे कि $50, $75, $100 के गिफ्ट कार्ड।

[Online Survey is the easiest way to Earn Money Online Without Investment for Students In India]

#2: Freelancer Bankar Paisa Kamaye – फ्रीलांसर बनकर पैसा कमाएं

यदि आप किसी कंपनी के लिए काम करते हैं तो कंपनी आपको काम करने के लिए Monthly Salary देती है। 

ठीक उसी तरह वही काम आप घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास  कोई Skills हो, जैसे कि Website Development, Designing, Content Writing etc.

ऐसी बहुत सी कंपनियां होती है जो अपना काम कराने के लिए Freelancer को ढूंढ रही होती है। आप इन कंपनियों के काम को पूरा करने के बाद इनसे किए गए काम के पैसे ले सकते हैं। जो सीधे आपके Bank Account में आ जाएंगे।

मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनमें आप अपना Profile बनाकर Online Freelancing का काम करना शुरू कर सकते हैं। बहुत सी कंपनियां अपना काम कराने के लिए Freelancer को इन साइटों पर सर्च कर रही होती है।

इन साइट पर Freelancer के तौर पर काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितना आपने सोचा भी नहीं होगा। बस आपको सही से काम करना आना चाहिए।

हो सकता है, आपको पहला Order मिलने के लिए थोड़ा समय लग जाए लेकिन जैसे-जैसे आप की रेटिंग इन वेबसाइट पर अच्छी होती जाएगी वैसे वैसे आपको बहुत ज्यादा Order आने लग जाएंगे।

#3: Youtube Videos Banakar Paise Kamaye – Youtube वीडियो बनाकर पैसे कमाएं

यदि आप Without Investment के पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना YouTube Channel भी खोल सकते हैं। YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Platform है। 

यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर, उसमें Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह इतना आसान भी नहीं होता है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आपके पास कुछ Skills हो या किसी Topic पर अच्छा ज्ञान (Knowledge) हो।

यदि आपके Youtube Videos में अच्छा Content होगा तो लोग उसे देखना पसंद करेंगे और जैसे-जैसे आपके Youtube Views Increase होंगे वैसे वैसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

YouTube Rules :

यदि आप अपना Youtube Channel खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ यूट्यूब के नियमों का पालन करना होगा: 

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Gmail Account से यूट्यूब में Signup करना होगा और अपना एक Channel Create करना होगा।
  • अब इस चैनल में आपको अच्छे अच्छे वीडियो अपलोड करने होंगे।
  • जब आपके चैनल पर 4000 Watch Hours और 1000 Subscribers हो जाएंगे तो आप अपने Youtube Channel का Monetization Enable कर सकते हो। इसका मतलब है कि जब तक आपका Monetization Enable नहीं होगा तब तक आप Youtube से पैसे नहीं कमा पाएंगे।

जैसे आप इन नियमों को पूरा कर लेंगे आप YouTube से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। YouTube Videos is the most famous way to earn money online without investment for students and housewife in India.

#4: Earn Money Through Affiliate Marketing – Affiliate Marketing के माध्यम से पैसा कमाएँ

Affiliate Marketing से भी आप ऑनलाइन बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing में आप किसी और के Product को Sell करके उससे Commission Earn कर सकते हैं। बहुत सारी वेबसाइट जैसे कि Flipkart, CJ, ClickBank और Amazon के Affiliate Program होते हैं। आप इन्हें Join कर सकते हैं।

आपको इनके प्रोडक्ट Online Marketing के द्वारा Sell करने होते हैं। यदि कोई आपके द्वारा Promote किए गए Product को खरीद लेता है तो आपको उसका Commission मिल जाता है।

इन प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप Social Media Platform का यूज कर सकते हैं। यदि आपके पास अपना कोई Blog या Website होगा तो आपको Affiliate Marketing में बहुत मदद मिल सकती है।

आज बहुत सारे लोग Online Affiliate Marketing से लाखों रुपए कमा रहे हैं। Affiliate Marketing एक Best Way To Earn Money Online Without Investment For Students and Housewife.

#5: Start Blogging To Earn Money Online – ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करें

आप ब्लॉगिंग के द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं  तो Blogging सबसे अच्छा तरीका है।

आज ब्लॉगिंग कर के बहुत सारे लोग ऑनलाइन लाखों रुपए कमा रहे। कुछ लोग Part Time Blogging कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने Blogging को Full Time Job की तरह अपना लिया है।

ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अपने घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही अपने Computer या Mobile के द्वारा Blogging कर सकते हैं।

आपको जिस भी Topic के बारे में अच्छी जानकारी हो आप उस पर एक Blog बना सकते हैं अपने बनाए गए Blog पर आप Google Adsense का Approval लेकर इसमें Ads Show करके भी ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं।

Blogging को आप Free में भी शुरू कर सकते हैं। आप Google Blogger Platform का use करके Free में एक ब्लॉग बना सकते हैं।

आपके द्वारा बनाया गया Blog आपको तब भी पैसे कमा कर देगा जब आप सो रहे होंगे।

#6: Become a Virtual Assistant To Earn Money Online Without Investment – निवेश के बिना ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए एक Virtual Assistant बनें

एक Virtual Assistant, किसी पर्सनल असिस्टेंट की तरह ही होता है जो शारीरिक तौर पर उपस्थित हुए बिना सारे Online Work करके पैसे कमा सकता है।

यदि आपके पास Content Publishing, Marketing, Proofreading, Writing, Website and Application Development जैसे Skills है तो आप वर्चुअल असिस्टेंट बन कर भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते।

MyTasker, Zirtual जैसी कई वेबसाइट्स हैं जिन पर आप Signup कर के वर्चुअल असिस्टेंट का काम कर सकते हैं।

#7: Online Photo Selling Karke Paise Kamaye – ऑनलाइन फोटो सेलिंग के जरिए पैसे कमाएं

यदि आपके पास एक अच्छा Digital Camera या Smartphone है जिसके द्वारा आप फोटो खींच सकते हैं या फोटो खींचने का शौक रखते हैं, तो आप इन फोटो से भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

बहुत सारे लोगों को Photography करना पसंद है और इनके पास Photo खींचने की एक अच्छी Skills होती है।

जरा सोचिए यदि आपके द्वारा खींची गई Photo के आपको पैसे मिले तो आपको कैसा लगेगा? यह सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है की बहुत सारे फोटोग्राफर अपने द्वारा खींची गई फोटो को Online Sell करके ढेर सारे पैसे कमा रहे हैं।

किसी भी तरह की Photos को ऑनलाइन Sell कर सकते हैं जैसे कि: Animals, Travel, Food, Sports, Fashion Etc.

Photo Selling Websites: 

ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जिन पर आप अपने द्वारा खींची गई फोटो को Upload करके ऑनलाइन Sell कर सकते हैं:

कोई भी अगर आपकी Photos को इस्तेमाल करना चाहता है तो वह आपकी Photos ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद लेगा, जिसका आपको कमीशन मिलेगा।

#8: Earn Money Online From Writing Work – Writing Work से ऑनलाइन पैसा कमाएँ

Content Writing के माध्यम से भी आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आप किसी Blog or Website, Company, Institute या किसी व्यक्ति के लिए भी Content Writing कर सकते हैं जिसका आपको भुगतान किया जाएगा।

आमतौर पर 500 Words के Content के लिए $5 से $25 तक का भुगतान किया जाता है।

Content Writing का काम देने के लिए आप iWriter, TextBroker जैसी वेबसाइट में Signup कर सकते हैं।

#9: Provide Training and Consultancy To Earn Money Online – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए प्रशिक्षण और परामर्श प्रदान करें

यदि आपके पास कोई अच्छी Skills है तो आप Training और Consultancy Service के द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।

आप ऑनलाइन Spoken English या Other Foreign Language, कोई Technical Course का प्रशिक्षण प्रदान कर सकते हैं।

आप अपनी Website या Facebook Business Page के द्वारा अपने व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। 

#10: Earn Money Online By Amazon Kindle Direct Publishing – Amazon Kindle Direct Publishing द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाएं

यदि आपको लिखने का शौक है और आपके पास एक अच्छी Content Writing Skills है तो आप Amazon Kindle Direct Publishing के द्वारा भी अपने Content को ऑनलाइन Publish कर सकते हैं।

इसके द्वारा आप EBooks को Self Publish कर सकते हैं। आपकी E-Books को प्रकाशन करने के लिए 5 मिनट से भी कम समय लगता है और 1 से 2 दिन में दुनिया भर के Kindle Store पर उपलब्ध हो जाती है।

Conclusion:

अंत में हम यह निष्कर्ष निकालना चाहते हैं कि Online Paise Kamane के बहुत से तरीके हैं लेकिन आपको किसी भी वेबसाइट पर पैसे निवेश नहीं करनी चाहिए।

एक Genuine website आपको किसी भी तरह का भुगतान करने के लिए नहीं कहेगी।

यदि आप भी Without Investment किए Online Paise Kamana चाहते हैं तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों आज हमने देखा कि Best Way To Earn Money Online Without Investment For Students and Housewife अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप Comment करके बता सकते हैं और इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *