अक्सर देखा जाता है कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनके नाम से बचत खाता खोलना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में उनके मन में सवाल आता है की बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है?- Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Nyuntam Aayu Kitni Hai?
तो इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि भारत के किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु (Minimum Age For Bank Account) क्या निर्धारित की गई है? तो चलिए जानते हैं की न्यूनतम आयु (Minimum Age) कितनी है और बच्चों के खाते खुलवाने कि क्या नियम और क्या फायदे हैं?
इसे पढ़ें: Best Savings Account In India
अक्सर हमारे देश में काफी कम लोगों को ही यह जानकारी है कि बच्चों के लिए भी बैंक में बचत खाता खुलवाया जा सकता है (Bank Account For Minors)। देश के काफी सारे बैंक इसकी सुविधा प्रदान करते हैं क्योंकि ऐसा करने पर आपके बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलती है और आप बच्चे के जन्म से ही बच्चे के भविष्य के लिए पैसे बचाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। लेकिन बचत खाता खोलने से पहले आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है? – Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Nyuntam Aayu Kitni Hai?
भारत में बैंक खाता खोलने के लिए कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं है। किसी भी आयु के नाबालिग द्वारा उसके नैसर्गिक या कानूनी रूप से नियुक्त अभिभावक के माध्यम से बचत खाता या अन्य बैंक खाता खोला जा सकता है। यदि नाबालिक 10 वर्ष से ऊपर की आयु का है तो वह स्वतंत्र रूप से अपना बचत खाता खोल सकता है और उसे इस्तेमाल कर सकता है।
जब तक नाबालिक की आयु 10 वर्ष से कम है तब तक गार्जियन या अभिभावक बैंक अकाउंट को ऑपरेट करेगा। क्योंकि बैंक में खाता खोलने के लिए हस्ताक्षर करना जरूरी है। इसी कारण से 10 वर्ष की कम आयु के नाबालिक का बैंक खाता सुचारू रूप से चलाने के लिए अभिभावकों को नियुक्त किया गया है।
लेकिन जैसे ही नाबालिग की आयु 10 वर्ष से ज्यादा हो जाती है तो वह खुद अपना खाता ऑपरेट कर सकता है। इसके बाद बच्चे की उम्र 18 साल हो जाने पर उसके बैंक खाते को सामान्य सेविंग बैंक खाते (Saving Account) में परिवर्तित कर दिया जाता है।
नाबालिक के लिए बैंक खातों के प्रकार (Types of Bank Accounts for Minors)
आमतौर पर राष्ट्रीय बैंक नाबालिगों के लिए दो तरह के बैंक खातों की पेशकश करता है:
- 10 वर्ष से कम आयु के नाबालिगों के लिए बचत खाता।
- 10 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए बचत खाता।
जो बच्चे अभी तक 10 वर्ष के नहीं हुए हैं, यदि उनके नाम पर बैंक में बचत खाता खुलवाना है तो इसे संयुक्त रूप से उनके अभिभावक में से किसी एक के साथ मिलाना होता है। 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बीच यदि कोई बचत खाता खोला जाता है तो नाबालिग उसे स्वयं संचालित कर सकता है। लेकिन एक बार जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष की हो जाए तो इस बचत खाते को नियमित बचत खाते में परिवर्तित कर दिया जाता है।
बच्चों के खाते खुलवाने के फायदे (Benefits Of Minor Account)
बच्चों के नाम पर खाता खुलवाने में के बहुत से फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं:
- इसके कारण आपके बच्चों के नाम पर एक बहुत बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलती है।
- नाबालिग के नाम पर खाता खुलवाने से उनको पैसे के महत्व के बारे में पता चलता है।
- बच्चों में वित्तीय अनुशासन बनाने में मदद मिलती है।
नाबालिक के नाम पर बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म (Form For Opening a Minor Bank Account)
आप अपने बच्चे के लिए खाता खोलने के लिए बैंक में सामान्य फॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी किसी बैंक में यह फॉर्म भी अलग होते हैं। इसमें आपको बच्चे का नाम (Minor Name), पता, माता पिता(अभिभावक) के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है। इस फॉर्म (Form) पर हस्ताक्षर करने के बाद इसे बैंक को दे दे।
नाबालिग के नाम पर बैंक खाता खोलने के लिए दस्तावेज (Documents Required For Minor Account)
बच्चे के लिए बैंक खाता खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होगी:
- नाबालिग की उम्र का प्रमाण पत्र (Date of Birth Certificate)
- अभिभावक का केवाईसी।
- नाबालिक का आधार कार्ड।
- अभिभावक के हस्ताक्षर।
नाबालिक के लिए बैंक खाता के नियम (Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Nyuntam Aayu & Rules)
यदि आपने अपने नाबालिग के लिए बैंक में खाता खुलवाया है तो उसके कुछ नियम है जिनके बारे में आपको जाना चाहिए बैंक में बच्चों के लिए खोले जाने वाले बैंक खातों को माइनर अकाउंट (Minor Account) कहते हैं।
एटीएम/डेबिट कार्ड (ATM/Debit Card)
जैसे एक नियमित बचत खाते में, बैंक एटीएम/डेबिट कार्ड प्रदान करता है। उसी तरह अधिकांश बैंक बच्चे के बचत खाते के साथ भी एटीएम और डेबिट कार्ड देता है। कुछ सुरक्षा कारणों के कारण बैंक बच्चे की तस्वीर के साथ डेबिट कार्ड को जारी करते हैं या इस डेबिट कार्ड में माता-पिता या बच्चे का नाम होता है।
फंड ट्रांसफर (Fund Transfer)
ज्यादातर बैंक नाबालिक के बैंक खाते (Minor Account) से इंटरबैंक फंड ट्रांसफर (IMPS or NEFT) की अनुमति प्रदान करता है। नाबालिक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए अभिभावक अपने खाते से माइनर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। आप ऑटो डेबिट (Auto Debit) विकल्प का चयन करके माइनर के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, ताकि हर महीने आपके बच्चे के खाते में पैसा ट्रांसफर होते रहे।
खर्च करने की सीमा (Spending Limit)
नाबालिक के बैंक खाते (minor’s bank accounts) में दैनिक और वार्षिक अधिकतम खर्च की एक सीमा तय की गई है। यह अधिकतम निकासी की सीमा अलग-अलग बैंकों में भिन्न हो सकती है और कुछ बैंक न्यूनतम औसत बैलेंस (MAB) रखने के लिए भी कहते हैं।
Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Nyuntam Aayu – तो जैसा कि मैंने आपको बताया यदि आप अपने बच्चे के लिए बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इसकी कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं की गई है। इसका मतलब यह है कि आप अपने बच्चे के लिए बैंक में खाता खुलवा सकते हैं और वह जब तक 10 वर्ष का ना हो जाए तब तक आप उसके खाते के ज्वाइंट अकाउंट होल्डर होंगे। जैसे ही नाबालिक 10 वर्ष का हो जाएगा, वह अपने बैंक खाते को संचालित कर सकता है।
FAQ: बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है? – Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Nyuntam Aayu Kitni Hai? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक में खाता खोलने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
वैसे तो बैंक में खाता खोलने की कोई न्यूनतम आयु नहीं है। लेकिन बैंक में हस्ताक्षर करना अनिवार्य है, इसलिए बैंक में खाता खोलने और उसे स्वतंत्र रूप से चलाने के लिए 10 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है।
बच्चों का खाता कैसे खोलें?
बच्चों का बैंक खाता खोलने के लिए माता-पिता या गार्जियन ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं। इस खाते को अभिभावक या बच्चा खुद स्वतंत्र रूप से ऑपरेट कर सकता है।