भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भारत में कार्यरत बैंक ब्रांच को आईएफएससी कोड दिया जाता है। यह केवल उन्हीं बैंक ब्रांच को दिया जाता है, जो NEFT की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।
आज मैं आपको Bank IFSC Code के बारे में बताऊंगा और IFSC क्या होता है (IFSC Kya Hai), IFSC फुल फॉर्म इन हिंदी (IFSC Full Form In Hindi) और IFSC से जुड़ी संपूर्ण जानकारी।
IFSC Full Form In Hindi – IFSC Code Meaning
IFSC का फुल फॉर्म है: “इंडियन फाइनेंसियल सिस्टम कोड” – “Indian Financial System Code”।
आईएफएससी (IFSC) को हिंदी में: “भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता” भी कहते हैं।
IFSC हर भारतीय बैंक का एक Unique Code होता है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) केवल उन्हीं बैंक ब्रांच को दी जाती है जो अपने उपभोक्ताओं को NEFT (National Electronic Funds Transfer) की सुविधा उपलब्ध कराती है।
IFSC Kya Hota Hai – IFSC क्या होता है?
IFSC Code हर बैंक के ब्रांच का एक Code होता है जो RBI के द्वारा दिया जाता है। IFSC 11 Digit का होता है, यह बैंक ब्रांच का एक Virtual Address होता है।
आईएफएससी कोड पता (IFSC Code Search) करने के लिए आप बैंक के द्वारा दी गई चेक बुक, बैंक पासबुक या इंटरनेट (Website) की सहायता से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IFSC Ka Format – IFSC Ka प्रारूप
IFSC Code 11 Digit का एक Unique Alphanumeric Code होता है, इसके पहले चार अक्षर अल्फाबेट के होते हैं, जो बैंक के नाम को दर्शाते हैं। पांचवा अक्षर हमेशा “0” होता है और अंतिम के 6 Digit बैंक के Branch Code को दिखाते हैं।
आईएफएससी कोड की मदद से हम यह जान सकते हैं कि यह कोड किस बैंक का है, उसके किस ब्रांच का है और ब्रांच कहां है।
उदाहरण के लिए:
यहां हमने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का IFSC Code लिया है, जिसकी मदद से मैं आपको बताना चाहूंगा कि IFSC का फॉर्मेट कैसा होता है (IFSC Ka Format Kaisa Hota Hai)
Bank | IFSC |
HDFC Bank | HDFC0000128 |
जैसे कि मैंने ऊपर बताया है कि पहले 4 डिजिट अल्फाबेट होते हैं, तो यहां पर पहले 4 डिजिट है “HDFC” और उसके बाद पांचवा डिजिट “0” होता है।
अंत के 6 डिजिट बैंक के ब्रांच के बारे में बताते हैं।
IFSC Format कोई नीचे दिए गए चित्र से आसानी से समझ सकते हैं।
IFSC Kyon Jaruri Hai
यदि आप अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) से किसी दूसरे के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको आईएफएससी कोड की जरूरत होगी।
आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट की मदद से ही आप बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में बड़ी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड का इस्तेमाल पैसे के लेनदेन के लिए IMPS, NEFT, RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम में किया जाता है।
यदि आप भारत से किसी अन्य देश में भी पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं या विदेश से भारत के किसी बैंक ब्रांच में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको आईएफएससी कोड की आवश्यकता होती है।
विदेश से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको SWIFT Code की आवश्यकता है।
अधिक पढ़ें: NEFT Full Form In Hindi
IFSC Code Kaise Pata Karen – IFSC Code कैसे पता करें?
आईएफएससी कोड आप अपने बैंक पासबुक, बैंक के द्वारा दी गई Cheque Book और बैंक से मिलने वाली अकाउंट स्टेटमेंट में भी देख सकते हैंकैसे
Website Se IFSC Code Kaise Pata Karen
वेबसाइट की मदद से आईएफएससी कोड पता करने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा:
- सबसे पहले आपको अपने बैंक का चयन करना होगा, जिसका IFSC कोड आपको चाहिए।
- इसके बाद राज्य (State) का चयन करें।
- अब आपको District का चयन करना होगा।
- अंत में आप Bank Branch Name डालें और Submit पर क्लिक कर दें।
अब आपको अपने बैंक डिटेल के साथ आईएफएससी कोड भी मिल जाएगा।
Bank Account Se IFSC Code Kaise Pata Karen
यदि आप अपने बैंक का IFSC कोड जानना चाहते हैं तो यह सबसे आसान तरीका है। आप अपने बैंक अकाउंट की मदद से भी IFSC को जान सकते हैं।
अपने बैंक की पासबुक के प्रथम पेज पर जाकर आप अपना नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड जान सकते हैं।
Cheque Book Se IFSC Code Kaise Pata Karen
हर चेक बुक में आईएफएससी कोड होना अनिवार्य है। आईएफएससी कोड हर बैंक ब्रांच का अलग होता है।
हर बैंक की चेक बुक अलग तरह की होती है, किसी चेक बुक में आईएफएससी कोड ऊपर की ओर लिखा होता है, तो किसी चेक बुक में आईएफएससी कोड नीचे लिखा होता है। लेकिन यदि आप ध्यान से देखेंगे तो आपको अपने चेक बुक पर आईएफएससी कोड मिल जाएगा।
तो अब तक आप जान गए होंगे कि What Is IFSC Code In Hindi, चलिए आप जानते हैं आईएफएससी कोड कैसे काम करता है (IFSC Code Kaise Kaam Karta Hai)
IFSC Kaise Kaam Karta Hai – IFSC कैसे काम करता है?
इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) या ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) की मदद से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको आईएफएससी कोड की आवश्यकता होती है।
आईएफएससी कोड के बिना आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर (Online Money Transfer) नहीं कर सकते।
चलिए देखते हैं कि आईएफएससी कोड कैसे काम करता है और इसकी मदद से हम कैसे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
जब भी कोई उपभोक्ता किसी Payee को पैसे ट्रांसफर करता है तो उसके लिए उसे आईएफएससी कोड और बैंक अकाउंट की आवश्यकता होती है।
जब आप यह डिटेल्स दे देते हैं तो पैसे Payee के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते हैं और आईएफएससी कोड के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाता है कि इसमें कोई गलती ना हो।
IFSC का महत्व – Importance of IFSC
चलिए अब देखते हैं आईएफएससी कोड का महत्व क्या है।
- आईएफएससी कोड की मदद से आप बैंक के ब्रांच के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- मनी ट्रांसफर (Money Transfer) करते वक्त कोई गलती ना हो, इसको हम आईएफएससी कोड की मदद से सुनिश्चित कर सकते हैं।
- आईएफएससी कोड, भारत में इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम (Electronic Payment System) में इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि: IMPS, NEFT, RTGS।
- आईएफएससी कोड की मदद से आप नेट बैंकिंग (Net Banking) के द्वारा म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और इंश्योरेंस (Insurance) भी खरीद सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे इस बापू से IFSC क्या है (IFSC Kya Hai)? IFSC फुल फॉर्म इन हिंदी (IFSC Full Form In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
यदि आपको हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से कोई मदद मिली हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: IFSC Kya Hai – IFSC Full Form In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
IFSC का फुल फॉर्म क्या है?
IFSC Full Form: Indian Financial System Code है।
IFSC Code Mein Kitne Ank Hote Hain?
IFSC – आईएफएससी कोड में 11 अंक होते हैं, जो बैंक के नाम और बैंक के ब्रांच कोड को दर्शाते हैं।