Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare? – आज के समय में ऐसे बहुत से काम है जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से आसानी से घर बैठे किया जा सकता है। अब इंटरनेट का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकता है। इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा की एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? – How To Transfer Money From One Bank Account To Another?
आज हमारे पास डिजिटल ट्रांजेक्शन के कई सारे विकल्प उपलब्ध है इंटरनेट का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर (Fund Transfer) कर सकता है। ऐसे में यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि पैसे ट्रांसफर करने के लिए कौन से विकल्प का इस्तेमाल करें। हम में से कईयों को यह समझ नहीं आता है कि कौन सा विकल्प सबसे अच्छा रहेगा। दूसरे के बैंक में पैसे ट्रांसफर करने (Bank Se Paise Transfer) के लिए आज मैं आपको बताऊंगा कि आप किस किस विकल्प का इस्तेमाल करके एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare?
वैसे तो एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बहुत से तरीके हैं जो मैंने नीचे विस्तार पूर्वक समझाया है। आप इनमें से किसी भी विकल्प का चुनाव करके पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आज डिजिटल ट्रांजैक्शन के कई सारे विकल्प मौजूद है इनमें से कई विकल्पों के लिए आपको नेट बैंकिंग या फोन बैंकिंग की आवश्यकता होगी। यह सुविधाएं आप अपने बैंक से ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं: पैसे ट्रांसफर करने का तरीका (Money Transfer Options)
#1: Cheque से करें पेमेंट
आपने जब भी अपने बैंक में खाता खुलवाया होगा उसके साथ आपको बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और चेक बुक दी गई होगी। आप इस चेक बुक का उपयोग करके अपने बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। चेक द्वारा पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प सबसे पुराना है और आज भी लोग बड़ी संख्या में इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हैं।
जो लोग पुराने समय से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं थे वे आज भी डिजिटल की तुलना में चेक पर ज्यादा भरोसा दिखाते हैं। इसी कारण चेक की अहमियत आज भी पहले की तरह ही है। चेक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकता है।
#2: RTGS – रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट
RTGS को हम रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट कहते हैं। यह प्रक्रिया एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में फंड ट्रांसफर करने का सबसे तेज माध्यम है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा फंड ट्रांसफर किया जाता है। RTGS का इस्तेमाल करके हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसके कारण फंड ट्रांसफर तुरंत और सुरक्षित तरीकों के द्वारा होता है। आरटीजीएस से फंड ट्रांसफर करने की मिनिमम अमाउंट ₹200000 है और यह ट्रांसफर आरबीआई (RBI) की देखरेख में होता है।
#3: NEFT – नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर
NEFT को हम नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर कहते हैं। यह पैसे ट्रांसफर करने का एक इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है। एनईएफटी की शुरुआत 2005 में की गई थी, इसके जरिए कोई भी व्यक्ति एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकता है। एनईएफटी (NEFT) में पैसे भेजने की कोई भी न्यूनतम या अधिकतम राशि नहीं है। एनईएफटी में भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
#4: IMPS – इमीडिएट पेमेंट सर्विस (तत्काल भुगतान सेवा)
IMPS को हम इमीडिएट पेमेंट सर्विस (तत्काल भुगतान सेवा) भी कहते हैं। यदि आप एक छोटी राशि को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए IMPS सबसे अच्छा विकल्प है। आइएमपीएस का इस्तेमाल करने के लिए आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अपने बैंक से प्राप्त करनी होगी। यह सेवा NPCI के द्वारा प्रदान की गई है। यह बहुत ही सुरक्षित है और इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अलग-अलग बैंकों में भिन्न शर्तें लागू की गई है।
#5: Bank Apps की मदद लें
पहले की तुलना में आज बहुत से लोग भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं और इसी कारण बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल साधनों का प्रयोग अधिक हो गया है। जिसके कारण ग्राहकों को भी बहुत फायदा हो रहा है। अब बैंक भी इसका फायदा अपने कामों को आसान करने के लिए करती है।
आपने देखा होगा कि ज्यादातर बैंक अपने Mobile App के जरिए ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करते हैं। इन बैंक एप्स के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से किसी के भी बैंक अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ना केवल पैसे ट्रांसफर बल्कि आप इन बैंकिंग एप्स के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग या अन्य तरह के ऑनलाइन बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं। आप अपने बैंक के ऑफिशियल बैंक एप्लीकेशन (official Bank Application) की मदद से पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने बैंक की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से बैंक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और इसकी मदद से आप घर बैठे किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। अपने बैंक के ऑफिशियल एप्लीकेशन की मदद से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं या फिर FD (एफडी) और RD भी कर सकते हैं।
मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के उदाहरण
- HDFC Bank Mobile Banking (PayZapp)
- YONO SBI
- Axis Mobile
- PNB One
- BOI Mobile
#6: Digital Wallet – डिजिटल वॉलेट
बैंक एप्स के अलावा आप डिजिटल वॉलेट के जरिए भी आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर (Ek Bank Account Se Dusre Bank Account Mein Paise Transfer) कर सकते हैं। इन डिजिटल वॉलेट को हम e-wallet भी कहते हैं। इसके जरिए आप पैसे ट्रांसफर करने के अलावा शॉपिंग, ऑनलाइन टिकट बुकिंग आदि की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप UPI, #99 कि सर्विस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए यदि आप मार्केट में जाते हैं और आप कोई सामान खरीदते हैं तो आपको अपनी जेब से पैसे निकाल कर देने की भी जरूरत नहीं है। आप इन डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके दुकानदार को पैसे दे सकते हैं और वह भी सीधे उसके बैंक खाते में जोकि कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर हो जाते हैं।
डिजिटल वॉलेट के माध्यम से आप QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इन डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए। बस इसके बाद आप किसी भी डिजिटल वॉलेट को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर लीजिए और उसे अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर लीजिए। फिर आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजिटल वॉलेट के उदाहरण
- Google Pay
- PayTM
- PhonePe
- BHIM
- Airtel Money
अगर आप अपने बैंक खाते से किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसे डालना चाहते हैं तो आप यह काम घर बैठे बड़ी आसानी से इंटरनेट के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाने की भी जरूरत नहीं है। टेक्नोलॉजी के कारण आज हम बहुत सारे काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
आज हर किसी बैंक ने, चाहे वह प्राइवेट है या सरकारी बहुत सी ऐसी फैसिलिटी दे रखी है जिसकी मदद से आप अपना वित्तीय कार्य आसानी से बिना बैंक जाए कर सकते हैं।
मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? – Mobile Se Paise Kaise Transfer Kare
मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे बहुत से डिजिटल वॉलेट उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए।
अपना पसंदीदा डिजिटल वॉलेट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और इसका उपयोग 24*7 कभी भी कर सकते हैं। आज के समय में यह काफी प्रचलन में है और हमारे दैनिक जीवन में इसका महत्व बहुत बढ़ गया है क्योंकि जिस समय आपके पास आपका वॉलेट ना हो लेकिन आपके पास आपका मोबाइल फोन हो तो ऐसे में आप डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
आज मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? – Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare? अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं यदि इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
और पढ़ें:
- बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं
- बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं
- बच्चों का बैंक अकाउंट कैसे खुलवाएं
- नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
FAQ: एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? | Ek Bank Se Dusre Bank Me Paise Transfer Kaise Kare? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बिना इंटरनेट एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
बिना इंटरनेट का इस्तेमाल किए पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप चेक का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बैंक शाखा में जाकर एनईएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप UPI, IMPS, NEFT, RTGS, Mobile Banking App या चेक बुक का इस्तेमाल कर सके। इन सभी प्रक्रिया की कुछ शर्ते और नियम है जिन्हें जाना आपके लिए जरूरी है।