बैंक में खाता होना आजकल सभी के लिए बहुत ही जरूरी है। बैंक में खाता होने से आपको कई फायदे मिलते हैं। इससे आप किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर जॉब करते हैं तो वहां भी आपको अपना बैंक खाता लगाना पड़ता है, जिसमें आपकी सैलरी आती है। तो क्या आपके पास अपना बैंक खाता है? अगर नहीं तो इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं (Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Avashyak Dastavej Kaun Se Hai) और किस तरह से आप अपना खाता खुलवा सकते हैं?
वैसे तो आधार कार्ड और पैन कार्ड के बिना किसी भी व्यक्ति का बैंक खाता नहीं खुलता है परंतु आप पैन कार्ड के अभाव में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं ऐसे में आपका “Small Account” खोला जाएगा जिसमें लेनदेन की सीमा होती है।
अगर आप पैन कार्ड के अभाव में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको बैंक कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है। चलिए अब देखते हैं बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? (Document Required For Bank Account)
और पढ़ें: पैन कार्ड कैसे बनवाएं?
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज: – (Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Avashyak Dastavej)
नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट (Important Document) बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक है। आप जब भी बैंक में अपना खाता खुलवाने जाए, तो इन डॉक्यूमेंट को अपने साथ ले जाए। इन सभी दस्तावेजों के अलावा आपको अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) भी लेकर जानी है। जिसमें से एक फोटो आप के Form पर अटैच कर दी जाएगी और दूसरी फोटो आपकी बैंक पासबुक (Bank Passbook) के पहले पेज पर लगा दी जाएगी।
चाहे आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(SBI), पंजाब नेशनल बैंक(PNB) या किसी अन्य बैंक में अपना खाता खोलना (Account Open) चाहते हैं नीचे दिए गए जरूरी दस्तावेज हर जगह लगेंगे।
और पढ़ें: SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज – पहचान पत्र: (Identity Card Document)
यदि आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों (Important Document) को देना होगा। जिसमें पहचान पत्र मुख्य रूप से आवश्यक है। नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक को आप अपने पहचान पत्र के रूप में दे सकते हैं:
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पासपोर्ट (Passport)
- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- मतदान पहचान पत्र (Voter ID Card)
- मनरेगा जॉब कार्ड।
- केंद्रीय राज्य सरकार की ओर से जारी किया हुआ फोटो सहित पहचान प्रमाण पत्र।
निवास प्रमाण पत्र के रूप में मान्य दस्तावेज: – (Valid Documents as Proof of Residence)
नीचे दिए गए दस्तावेजों में से किसी एक डॉक्यूमेंट को आपको अपने निवास प्रमाण पत्र के रूप में पेश करना होगा:
- आधार कार्ड।
- मतदान पहचान पत्र।
- पासपोर्ट।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- फोटोयुक्त राशन कार्ड।
- बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल – 3 महीने से अधिक पुराना ना हो।
अब आपको यह पता लग गया होगा कि बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है? (Avashyak Dastavej) आपको सिर्फ यह सुनिश्चित करना है कि आपको कौन से बैंक में खाता खोलना है और वह खाता कौन से प्रकार का होगा।
और पढ़ें: Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Patra
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं? – (Types of Bank Accounts)
मुख्य रूप से बैंक खाते चार प्रकार के होते हैं जो कि निम्नलिखित दिए गए हैं:
- सेविंग अकाउंट (Saving Account)
- करंट अकाउंट (Current Account)
- रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट और (Recurring Deposit Account)
- फिक्स डिपॉजिट अकाउंट (Fixed Deposit Account)
अभी तक आपके पास बैंक खाता नहीं है तो आपको सबसे पहले अपने लिए बचत बैंक खाता (Saving Account) खुलवाना है। आप अपने मनचाहे बैंक में जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं। अपना बचत खाता (Bachat Khata) खुलवाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जो मैंने आपको बताए हैं।
बैंक में खाता कैसे खोलें? – (How To Open an Account In a Bank?)
बैंक में खाता खोलने 2 तरीके की है: या तो आप ऑनलाइन बैंक में खाता खोलें या बैंक ब्रांच में जाकर ऑफलाइन बैंक खाता खुलवाएं। यदि आप बैंक ब्रांच में जाते हैं तो आपको बैंक में खाता खोलने का फॉर्म (Account Opening Form) भरना होगा और उसके साथ सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट (Avashyak Dastavej) सलंग्न करने होंगे तभी आप किसी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
बैंक में खाता खुलवाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें:
- सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपको कौन से बैंक ब्रांच में जाकर अपना बैंक खाता खुलवाना है।
- इसके बाद आपको उस बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाना है और बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म को भरना है।
- अब बैंक खाते के फॉर्म के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज सलंग्न करने है।
- इसके बाद बैंक कर्मचारी आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को और आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को वेरीफाई करेगा और आपका खाता खोलने के लिए स्वीकृति देगा।
- वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद बैंक आपको एक अकाउंट नंबर देगा।
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
जैसे कि ऊपर मैंने आपको बताया है यह वह कौन से डॉक्यूमेंट हैं जो आपको बैंक खाता खोलने के लिए चाहिए। उनमें से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध है आप उनको अपने साथ ले जाए जब भी आप अपना बैंक खाता खुलवाने जा रहे हैं।
- दो पासपोर्ट साइज फोटो।
- आधार कार्ड।
- वोटर आईडी कार्ड।
- टेलीफोन बिल।
- बिजली का बिल।
मुझे उम्मीद है कि इन चरणों का पालन करने के बाद आप अपना बैंक खाता आसानी से खोल पाएंगे।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैंने आपको बताया कि बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? – Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Avashyak Dastavej Kaun Se Hai? आप जब भी अपना खाता खुलवाने के लिए बैंक ब्रांच जाए तो इन दस्तावेजों को अपने साथ ले जाए, जिससे आपको आगे परेशानी नहीं होगी।
FAQ: बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं? – Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Avashyak Dastavej Kaun Se Hai से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक खाता खोलते समय कौन से दस्तावेज आवश्यक है?
आप केवल आधार कार्ड से अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य दस्तावेज जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, ड्राइविंग लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं?
बैंक में अमूमन 4 तरह के खाते खोले जाते हैं। जिसमें है: चालू खाता, बचत खाता, आवर्ती जमा खाता और सावधि जमा खाता।
बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
आप 1 दिन के शिशु का भी बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, लेकिन इसमें अभिभावक हस्ताक्षर करेंगे।