यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर | UCO Bank Balance Enquiry Number – भारतीय यूको बैंक सरकारी स्वामित्व वाला एक कमर्शियल बैंक है। यूको बैंक (UCO Bank) में ग्राहक मिस्ड कॉल सर्विस, SMS, इंटरनेट व मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपना बैलेंस चेक कर सकता है। यूको बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के अलग अलग तरीके हैं जिनके बारे में इस लेख में बताया गया है। आइए जानते हैं वह सभी तरीके जिनके द्वारा आप यूको बैंक खाते के बैलेंस की इंक्वायरी कर सकते हैं।
यूको बैंक की स्थापना 1943 में कोलकाता में हुई थी। यह एक सरकारी क्षेत्र का बैंक है जिसके कारण यूको बैंक में सरकारी हिस्सेदारी 85% तक है। यूको बैंक का पूरा नाम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड (United Commercial Bank Ltd) है। यूको बैंक की देशभर में लगभग 3078 शाखाएं हैं।
यदि आपके पास भी यूको बैंक में खाता है और आप अपने यूको बैंक खाते की बैलेंस की इंक्वायरी (UCO Bank Balance Check) करना चाहते हैं तो इस लेख में मैंने यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर (UCO Bank Balance Enquiry) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिनके माध्यम से आप अपने बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यूको बैंक बैलेंस की जानकारी (UCO Bank Balance Ki Jankari)
- यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर | UCO Bank Balance Enquiry Number
- यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी के तरीके (UCO Bank Balance Enquiry Ke Tarike)
- #1. SMS के द्वारा यूको बैंक बैलेंस की जानकारी (Check UCO Bank Balance Using SMS)
- #2. मिस्ड कॉल द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Missed Call Se UCO Bank Balance Check Karen)
- #3. नेट बैंकिंग के द्वारा UCO बैंक अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी (Netbanking Se UCO Bank Balance Check)
- #4. यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking Se UCO Bank Balance Check Karen)
- #5. पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Passbook Se UCO Balance Enquiry)
- #6. यूको बैंक एटीएम से बैलेंस चेक करें (ATM Se UCO Balance Check Karen)
- #7. USSD कोड के द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी (USSD Code Se UCO Balance Check)
यूको बैंक बैलेंस की जानकारी (UCO Bank Balance Ki Jankari)
आज के इस व्यस्त जीवन में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह अपने यूको बैंक बैलेंस (UCO Bank Balance) जानने के लिए बैंक ब्रांच में जाए। इसीलिए अन्य बैंकों की तरह ही यूको बैंक ने भी ऐसी कई सारी सुविधाएं दी है जिनके जरिए ग्राहक अपने खाते का बैलेंस कभी भी, कहीं भी फोन के माध्यम से जान सकते हैं। यूको बैंक बैलेंस जाने के लिए ग्राहक मिस्ड कॉल (Missed Call), SMS (SMS), और नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकता है।
यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी | नंबर/SMS/ लिंक |
यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट | 1800 419 6969 |
USSD के द्वारा यूको बैंक बैलेंस | *99*56# |
मोबाइल बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक बैलेंस | UCO Mobile Banking Link |
SMS के द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी | UCOBAL <mPIN> To 56161 |
नेट बैंकिंग के द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी | https://www.ucoebanking.in/ |
मिस्ड कॉल के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी | +91 9278792787 |
यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर | UCO Bank Balance Enquiry Number
यदि आप अपने यूको को बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप नीचे बताए हुए नंबर पर कॉल करें:
1800 273 0123 (टोल फ्री नंबर)
यूको बैंक बैलेंस चेक(UCO Bank Balance Check) करने के लिए ग्राहक यूको बैंक के बैलेंस इंक्वायरी नंबर 18002740123 पर कॉल कर सकते हैं। आप इस बताए हुए नंबर पर कॉल करके ही अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी के तरीके (UCO Bank Balance Enquiry Ke Tarike)
नीचे बताए गए तरीकों की मदद से आप यूको बैंक अकाउंट की बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:
#1. SMS के द्वारा यूको बैंक बैलेंस की जानकारी (Check UCO Bank Balance Using SMS)
यदि ग्राहक चाहे तो वह SMS के जरिए भी अपना अकाउंट बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए ग्राहक को एक एसएमएस भेजना होगा। यूको बैंक ग्राहक अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक करने के लिए UCOBAL <mPIN> लिखकर 56161 पर एसएमएस करें।
ऐसा भी हो सकता है कि आपके एक ही मोबाइल नंबर पर आपके कई सारे यूको बैंक अकाउंट लिंक हो, तो ऐसे में बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको UCOBAL <mPIN> <14> अंको का अकाउंट नंबर लिखकर 56161 पर एसएमएस भेजना है।
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने यूको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस करना होगा। SMS भेजने पर आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना है परंतु हो सकता है कि आपका ऑपरेटर इस सर्विस के लिए आपसे कुछ चार्ज करें।
#2. मिस्ड कॉल द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Missed Call Se UCO Bank Balance Check Karen)
मिस्ड कॉल के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको अपनी रजिस्टर मोबाइल नंबर से +91 9278792787 नंबर पर मिस कॉल देना है। ऐसा करने पर आप अपने यूको बैंक के खाते का मौजूदा बैलेंस जान सकते हैं।
इस नंबर पर मिस्ड कॉल (Missed Call) करने से कुछ ही सेकंड बाद आपका कॉल कट जाता है और कुछ देर बाद आपको SMS के द्वारा आपके बैंक खाते का मौजूदा बैलेंस की जानकारी दी जाती है।
#3. नेट बैंकिंग के द्वारा UCO बैंक अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी (Netbanking Se UCO Bank Balance Check)
यूको बैंक अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल केवल वही ग्राहक कर सकते हैं जिन्होंने यूको बैंक की नेट बैंकिंग की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन किया हो।
यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी करने के लिए आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगइन करना होगा इसके बाद “Account Summary” पर क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
नेट बैंकिंग की सहायता से आप ट्रांजैक्शन, फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट आदि भी कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
#4. यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking Se UCO Bank Balance Check Karen)
यूको बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी अकाउंट बैलेंस जाने की सुविधा प्रदान करता है। यूको बैंक के खाता धारक कई प्रकार के ऐप के माध्यम से बैंक बैलेंस जान सकते हैं जैसे कि:
- UCO mPassbook
- UCO mBanking App
- UCOSecure App
- BHIM UCO UPI
- UCO Pay+
UCO mPassbook – इस ऐप के जरिए ग्राहक अपने अकाउंट से जुड़े सभी ट्रांजैक्शन को चेक कर सकते हैं। mPassbook के माध्यम से ग्राहक ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से यूके बैंक अकाउंट के बैलेंस को जान सकते हैं।
UCO mBanking – यूको बैंक ग्राहक अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट, पैसे ट्रांसफर, चेक बुक रिक्वेस्ट जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए अपने एंड्राइड या आईओएस डिवाइस पर UCO mBanking एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
UCOSecure – UCOSecure मोबाइल एप के द्वारा ग्राहक अपने ई बैंकिंग, एम बैंकिंग, डेबिट कार्ड, ई वॉलेट जैसे प्रोडक्ट को ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते हैं।
#5. पासबुक के द्वारा बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Passbook Se UCO Balance Enquiry)
यूको बैंक अपने सभी खाताधारक को खाता खोलते समय पासबुक की सुविधा प्रदान करता है। पासबुक के माध्यम से आप अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने निकटतम यूको बैंक ब्रांच में जाना होगा और अपने पासबुक को अपडेट कराना होगा।
यूको बैंक पासबुक में ग्राहक के खाते की सभी डेबिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन शामिल होती है। आपको किसी भी यूको बैंक बैलेंस चेक नंबर की आवश्यकता नहीं होगी।
#6. यूको बैंक एटीएम से बैलेंस चेक करें (ATM Se UCO Balance Check Karen)
यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी (UCO Bank Balance Enquiry) के लिए ग्राहक अपने निकटतम यूको बैंक एटीएम में जा सकता है। एटीएम से बैलेंस इंक्वायरी के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
- यूको बैंक एटीएम मशीन में अपना कार्ड स्वाइप करें।
- अब 4 अंकों का एटीएम कार्ड पिन दर्ज करें।
- “Check Account Balance” का विकल्प चुने।
- अब आपके यूको बैंक अकाउंट का बैलेंस एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इसे पढ़ें: एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
#7. USSD कोड के द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी (USSD Code Se UCO Balance Check)
यूको बैंक खाताधारक USSD Code के माध्यम से भी अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं। लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना चाहिए।
बैलेंस इंक्वायरी के लिए आप USSD Code – *99*56# का इस्तेमाल करके अपने यूको बैंक खाते का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप भी यूको बैंक के खाता धारक हैं और आप अपने यूको बैंक खाते कि बैलेंस की इंक्वायरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस लेख में बताए गए यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर | UCO Bank Balance Enquiry Number का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि मेरे इस लेख से आपको कुछ सहायता प्राप्त हुई होगी। आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर | UCO Bank Balance Enquiry Number से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
यूको बैंक का बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर क्या है?
यूको बैंक का बैलेंस इंक्वायरी टोल फ्री नंबर: 18002740123 है।
क्या यूको बैंक खाताधारक एसएमएस के द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं?
जी हां! एसएमएस के द्वारा यूको बैंक बैलेंस इंक्वायरी के लिए खाता धारक को UCOBAL <mP
IN> लिखकर 56161 पर SMS भेजना है।
क्या यूको बैंक बैलेंस चेक करने की कोई फीस लगती है?
जी नहीं! बैलेंस चेक करने के लिए यूको बैंक द्वारा किसी भी तरह की कोई सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है। लेकिन यदि SMS के द्वारा आप अपना बैलेंस चेक करेंगे तो हो सकता है कि आपका ऑपरेटर कुछ चार्जर आप से ले।
क्या ऑनलाइन के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं?
ऑनलाइन यूको बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप mBanking, UCOSecure, UCO Pay+, BHIM UCO UPI या mPassbook जैसे मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।