आमतौर पर देखा जाता है कि जब व्यक्ति के पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट हो तो कई कारणों की वजह से एक खाते को अधिक संचालित करते हैं ऐसे में दूसरे खाते को संचालित करना भूल जाते हैं यही कारण है कि उनके शेष खाते लंबे समय से निष्क्रिय हो जाता है। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र कैसे लिख सकते हैं? – SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra Kaise Likhe?
जब किसी बैंक खाते से 1 वर्ष के भीतर कोई लेन-देन नहीं किया जाता है तो बैंक ऐसे में संचालक को सूचित करता है और यदि 2 से 3 महीने के अंदर बैंकों कोई जवाब नहीं मिलता है तो बैंक ऐसे खाते को निष्क्रिय के रूप में वर्गीकृत कर देता है।
लेकिन ऐसे निष्क्रिय खाते हो आप फिर से सक्रिय कर सकते हैं।आइए जानते हैं कि किस तरह से हम एसबीआई के निष्क्रिय खाते को सक्रिय कर सकते हैं?
- निष्क्रिय खाता क्या है?
- निष्क्रिय बैंक खाते के नियम (Rules For Inoperative Account)
- भारतीय स्टेट बैंक के निष्क्रिय खाते को दोबारा कैसे सक्रिय करें? (Activate Your SBI Inactive Account)
- भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र? – SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra?
- और पढ़ें:
निष्क्रिय खाता क्या है?
जब किसी बैंक खाते में 24 महीने या 2 साल से अधिक की अवधि के लिए कोई भी लेनदेन नहीं होता है तो उस खाते को बैंक निष्क्रिय खाता मान लेता है। कोई भी बैंक खाता है जिसमें लंबे समय से संचालन ना हो रहा हो ऐसे बचत या चालू खाते को निष्क्रिय खाते के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, “एक बचत या चालू खाते को निष्क्रिय खाता माना जाना चाहिए यदि उसने 2 साल से अधिक से कोई लेन-देन ना हो रहा हो”।
निष्क्रिय बैंक खाते के नियम (Rules For Inoperative Account)
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार किसी खाते को बचाने के लिए ग्राहक को प्रत्येक 24 महीने के भीतर कोई ना कोई लेनदेन करना चाहिए। ऐसे ना करने पर बैंक ऐसे खातों को निष्क्रिय घोषित कर देता है।
अपने बैंक खाते को निष्क्रिय होने से बचाने के लिए आप अपने बैंक खाते से नगद की निकासी कर सकते हैं इसके लिए आप अपने बैंक शाखा में जाकर नगद निकासी कर सकते हैं, एटीएम के द्वारा नगद की निकासी कर सकते हैं, चेक के माध्यम से या फिर नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के निष्क्रिय खाते को दोबारा कैसे सक्रिय करें? (Activate Your SBI Inactive Account)
अपने भारतीय स्टेट बैंक के निष्क्रिय खाते को दोबारा सक्रिय करने के लिए आपके पास दो रास्ते हैं:
अपने एसबीआई खाते से नया लेनदेन करें:
- अपनी बैंक शाखा में जाकर अपने अकाउंट से पैसा निकाले या उसमें जमा करें।
- चेक बुक के सहायता से अपने अकाउंट से पैसा निकालें या जमा करें।
- एटीएम मशीन से पैसा जमा करें या निकाले।
- इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से लेनदेन करें।
- आप ECS या EFT के माध्यम से भुगतान करें।
अपने एसबीआई बैंक को अनुरोध भेजें:
यदि आप अपने एसबीआई बैंक से लेन-देन नहीं करते हैं या लेनदेन करने में असमर्थ हैं तो भी आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और अपने SBI बैंक अकाउंट को दोबारा सक्रिय करा सकते हैं इसके लिए निम्नलिखित तरीके हैं:
- बैंक अधिकारी को आवेदन दे: आप अपने भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारी को खाता सक्रिय करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- कस्टमर केयर की मदद लें: भारतीय स्टेट बैंक एक ग्राहक सेवा केंद्र में आप फोन करके बात कर सकते हैं और अपना खाता दोबारा चालू करवा सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से: आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं। यहां पर आप Service Request Section में खाता एक्टिव करने का विकल्प चुन सकते हैं।
इसे पढ़ें: एसबीआई ऑनलाइन केवाईसी अपडेट प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र? – SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra?
यदि आपका भी स्टेट बैंक का बैंक खाता निष्क्रिय हो गया है और आप इसे पुनः सक्रिय करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हो सकता है कि भारतीय स्टेट बैंक को निष्क्रिय बैंक खाता (SBI Dormant Account) सक्रिय करने के लिए पत्र लिखना पड़ेगा, तो ऐसे में आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र की सहायता से आवेदन कर सकते हैं। (SBI Dormant Account Activation Letter)
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
भारतीय स्टेट बैंक,
विषय: भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय बैंक खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र |
SBI Dormant Account Activation Letter
आदरणीय महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं (आपका नाम) आपके बैंक ब्रांच का एक खाता धारक हूं। किसी कारण वश में अपने बैंक खाते से किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पाया जिसके कारण मेरा बैंक खाता निष्क्रिय कर दिया गया है। जिसके कारण अब मैं अपने बैंक खाते से किसी तरह का लेन-देन नहीं कर पा रहा हूं।
मेरे बैंक खाते की संख्या नंबर: XXXXXXXXX है। जिसे मैं दोबारा सक्रिय करना चाहता हूं।
अंतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे निष्क्रिय खाते को पुनः सक्रिय करने की कृपा करें। जिससे मैं दोबारा से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ उठा सकूं।
सादर,
आपका नाम
मोबाइल नंबर:
अकाउंट नंबर: XXXXXXXX
पता:
हस्ताक्षर:
भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र PDF | SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra PDF Format
यदि आप स् भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र को पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Format) में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें।
SBI Dormant Account Activation Letter PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि इस ब्लॉग को उसकी सहायता से आप यह समझ गए होंगे कि भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र? – SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra? कैसे लिखें। इस लेख से आपकी सहायता हुई हो तो आप इस ब्लॉक पोस्ट को अपने दोस्तों या सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
और पढ़ें:
FAQ: भारतीय स्टेट बैंक निष्क्रिय खाते को सक्रिय करने के लिए पत्र? – SBI Nishkriya Khate Ko Sakriya Karne Ke Liye Patra? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
भारतीय स्टेट बैंक में बैंक खाता कब निष्क्रिय हो जाता है?
यदि ग्राहक 24 महीने तक अपने बचत या चालू खाते से किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं करता है तो भारतीय स्टेट बैंक ऐसे बैंक खातों को निष्क्रिय कर देता है।
क्या निष्क्रिय करने से पहले बैंक ग्राहक को कोई सूचना देता है?
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार किसी भी बैंक खाते को निष्क्रिय करने से पहले बैंक को अपने ग्राहक को सूचना देनी होती है। यदि फिर भी बैंक को कहां से कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है तो वह इन खातों को निष्क्रिय वर्गीकृत कर देता है।
क्या निष्क्रिय बैंक खातों को पुनः सक्रिय किया जा सकता है?
जी हां! आप अपने निष्क्रिय बैंक खातों को पुनः सक्रिय कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन देनी होगी और साथ ही में दोबारा से अपना केवाईसी करना होगा।