Paytm Account Kaise Banaye – पेटीएम भारत में Digital Wallet और ई-कॉमर्स कंपनी है, जो नोएडा में स्थित है। पेटीएम के मदद से आप ऑनलाइन मूवी टिकट, यूटिलिटी बिल, मनी ट्रांसफर की सुविधाओं के साथ-साथ दुकान, रेस्टोरेंट्स और पार्किंग स्थल में ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
यदि अभी तक आपके पास पेटीएम अकाउंट नहीं है और आप जानना चाहते हैं की पेटीएम अकाउंट कैसे बनाएं? – Paytm Account Kaise Banaye। तो इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से अपना Paytm खाता बना सकते हैं?
पेटीएम की सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ता को अपना एक पेटीएम अकाउंट (Paytm Account) बनाना होता है, जिसे वह Paytm App या पेटीएम की वेबसाइट के द्वारा बना सकता है।
पेटीएम क्या है? (What Is Paytm)
पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। पेटीएम का स्वामित्व One97 Communication के पास है।
आप अपने पेटीएम वॉलेट की मदद से किसी को भी तुरंत पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते हैं। लेकिन यह सब करने के लिए आपके पास एक पेटीएम अकाउंट होना चाहिए। पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद आप अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप का इस्तेमाल करके या पेटीएम की वेबसाइट के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पेटीएम वॉलेट के द्वारा ₹10000 तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप इससे ज्यादा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केवाईसी (KYC) कराना होगा।
पेटीएम को 2010 में विजय शेखर शर्मा द्वारा बनाया गया है। Paytm भारत की 13 भाषाओं में उपलब्ध है। पेटीएम की मदद से पैसों का लेनदेन आसान और तेज हो गया है। भारत को “Digital India” बनाने में पेटीएम का एक महत्वपूर्ण योगदान है।
ऑनलाइन पेटीएम वॉलेट (Online Paytm Wallet) की मदद से आप अपने Utility Bills, मोबाइल रिचार्ज आदि सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं Paytm Account Kaise Banaye? (How To Create Paytm Account In Hindi)
पेटीएम में अकाउंट बनाने का तरीका (Paytm Account Kaise Banaye)
आप अपना पेटीएम में अकाउंट बनाने के लिए पेटीएम ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या आप वेबसाइट के द्वारा भी अपना पेटीएम अकाउंट (Paytm Account) बना सकते हैं।
Paytm App के माध्यम से पेटीएम अकाउंट कैसे खोलें (How To Create An Paytm Account Through Paytm App)
Step: #1 पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम एप को गूगल प्ले स्टोर से जाकर डाउनलोड करना होगा।
Step: #2 Install होने के बाद पेटीएम ऐप को ओपन करें और “Login To Paytm” पर क्लिक करें।
Step: #3 अब “Create A New Account” पर क्लिक करें।
Step: #4 अब आपको अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) भरना होगा। इसके बाद आपको “Proceed Securely” पर क्लिक करना होगा।
Step: #5 अब आपको पेटीएम की तरफ से ओटीपी (OTP) मिलेगा, आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर।
Step: #6 अब प्राप्त हुए OTP को आपको भरना होगा और उसके बाद “Done” पर क्लिक कर दें।
Step: #7 अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया है। लेकिन पेटीएम आपके बारे में अतिरिक्त जानकारी एकत्रित करेगा जैसे कि: First Name, Last Name, DOB, Gender आदि, आपको यह सब भरना होगा।
पेटीएम को संपूर्ण रूप से इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना केवाईसी (KYC) भी कराना होगा जिसके बाद आप पेटीएम की सुविधाएं संपूर्ण रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
वेबसाइट की माध्यम से पेटीएम में अकाउंट बनाने का तरीका (How To Create an Paytm Bank Account in Through Website)
Step: #1 सबसे पहले आपको paytm.com पर जाना होगा।
Step: #2 अब आपको “Login।Sign Up” पर क्लिक करना होगा।
Step: #3 अब “Sign Up” पर क्लिक करें।
Step: #4 अपनी सारी जानकारी भरे जैसे कि: Mobile Number and Email ID.
Step: #5 अब आपको पासवर्ड “Password” भी भरना होगा।
Step: #6 अब आपको पेटीएम की तरफ से ओटीपी (OTP) मिलेगा, आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर।
Step: #7 अब प्राप्त हुए OTP को आपको भरना होगा और उसके बाद “Create New Paytm Wallet” पर क्लिक कर दें।
Step: #8 अब आपका पेटीएम अकाउंट बन गया है। लेकिन पेटीएम को संपूर्ण रूप से इस्तेमाल करने के लिए आपको इसको केवल से करानी होगी।
चलिए जानते हैं पेटीएम केवाईसी कैसे करें?
Paytm KYC कैसे करें? (How To Do Paytm KYC?)
यदि आप अपने पेटीएम अकाउंट को बिना किसी लिमिट के इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद अपनी पेटीएम केवाईसी करानी होगी।
कैसे करें पेटीएम केवाईसी?
आरबीआई के नियम अनुसार पेटीएम Wallet की केवाईसी कराना जरूरी है। अगर आप अपने पेटीएम अकाउंट की केवाईसी नहीं कराते हैं तो आप पेटीएम की सभी सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
पेटीएम में केवाईसी करने के लिए आप Minimum KYC या Full KYC को चुन सकते हैं।
मिनिमम केवाईसी करने के लिए आप अपना कोई भी प्रमाण दस्तावेज जैसे कि वोटर आईडी कार्ड की मदद से केवाईसी कर सकते हैं।
लेकिन यदि आप Paytm की संपूर्ण सुविधाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको पेटीएम की Full KYC करानी होगी। इसके लिए आपको “Near KYC Point” में जाकर अपने दस्तावेज जमा करने होंगे।
आपको Aadhar Card, Driving Licence, Voter ID Card, Passport, NREGA Job Card जैसा कोई दस्तावेज ले जाकर फुल केवाईसी कराने के लिए पेटीएम केवाईसी प्वाइंट में जमा करना होगा।
Paytm Full KYC के फायदे
- आप सभी दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
- आप अपने पेटीएम अकाउंट में एक लाख तक पैसे रख सकते हैं।
- अब आप अपने पेटीएम वॉलेट से जितना चाहे पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
- फुल केवाईसी करने के बाद आप अपने बैंक अकाउंट से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- इसके बाद आप “Paytm Payment Bank Saving Account” भी खुलवा सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में आप ने जाना कि आप Paytm Account Kaise Banaye? यदि अपना पेटीएम अकाउंट बनाते वक्त आपको कोई परेशानी आती है तो आप नीचे कमेंट के द्वारा हमें बता सकते हैं।
FAQ: Paytm Account Kaise Banaye (Create Paytm Account In Hindi) से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
मैं Paytm खाते का उपयोग कैसे कर सकता हूं?
पेटीएम का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले पेटीएम का अकाउंट बनाना होगा। आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं। पेटीएम अकाउंट बनने के बाद आप अपने अकाउंट में पैसे डाल कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
पेटीएम केवाईसी क्या है?
पेटीएम अकाउंट बनाने के बाद उपभोक्ता को अपना Identity Proof देना होता है। केवाईसी करने के बाद आप पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं।