Skip to content

पैन कार्ड रद्द करने के लिए पत्र कैसे लिखें? – PAN Card Surrender Application In Hindi?

  • by
PAN Card Surrender Application In Hindi

PAN Card Surrender Application In Hindi – यदि आपके पास किसी कारण एक से अधिक पैन कार्ड है तो आपको शीघ्र से शीघ्र डुप्लीकेट पैन कार्ड को सरेंडर कर देना चाहिए। ऐसा ना करने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 272B के अंतर्गत ₹10000 का जुर्माना हो सकता है।

यदि आप भी अपने पैन कार्ड को सरेंडर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पैन कार्ड रद्द करने के लिए पत्र (Letter of Surrender of PAN Card) लिखने की आवश्यकता होगी, जो इस लेख में मैं आपको बताऊंगा। उससे पहले जानते हैं कि पैन कार्ड कैसे रद्द किया जा सकता है।

पैन कार्ड कैसे रद्द करे?

Surrender PAN Card Online – डुप्लीकेट पैन कार्ड को रद्द करने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन तरीके से अपना पैन कार्ड सरेंडर करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट पर जाना होगा।

Surrender PAN Card Offline – ऑफलाइन तरीके से अपने पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए आपको NSDL TIN सुविधा सेंटर में जाकर फॉर्म 49A भरना होगा।

इसके अलावा हो सकता है कि आपको पैन कार्ड सरेंडर करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़े। ऐसी स्थिति में पैन कार्ड धारक को अपने क्षेत्र के आयकर असेसिग ऑफिसर को पत्र के रूप में एक आवेदन करना होगा। पैन कार्ड धारकों को पत्र में संपूर्ण और सही जानकारी देनी होगी, इसका विवरण निम्नलिखित है:

  1. पैन कार्ड धारक का नाम।
  2. पैन कार्ड धारक का पता।
  3. पैन कार्ड नंबर के बारे में जानकारी जिसे रद्द या सरेंडर करना है।
  4. पैन कार्ड के बारे में जानकारी जिसे बरकरार रखना है।

पैन कार्ड रद्द करने के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी (PAN Card Surrender Application In Hindi)

सेवा में,

आयकर विभाग,

कार्यालय का नाम,

कार्यालय का पता,

विषय: पैन कार्ड सरेंडर करने के लिए आवेदन पत्र – PAN Card Surrender Request

महोदय,

मेरा नाम (आपका पूरा नाम) है। यह अनुरोध पत्र मैं अपने पैन कार्ड संख्या नंबर: XXXXXXXXXX को सरेंडर करने के लिए लिख रहा हूं।

किसी कारण मुझे दो पैन कार्ड जारी किए गए हैं लेकिन अब मुझे अपना पुराना पैन नंबर मिल गया है जिसकी संख्या नंबर: XXXXXXXXXX है। गलती से इसके खो जाने पर मैंने एक नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर दिया था। 

लेकिन अब मुझे अपना पुराना पैन कार्ड मिल गया है इसलिए मैं अपना नया पैन कार्ड सरेंडर करना चाहता हूं  और पुराने पैन कार्ड को जारी रखना चाहता हूं।

अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरा नया पैन कार्ड नंबर: XXXXXXXXXX रद्द कर दें। 

भवदीय 

आपका नाम

नया पैन कार्ड नंबर: XXXXXXXXXX

पुराना पैन कार्ड नंबर: XXXXXXXXXX

मोबाइल नंबर:

पता: 

हस्ताक्षर:

PAN Card Surrender Application In Hindi

पैन कार्ड सरेंडर लेटर फॉर्मेट पीडीऍफ़ (PAN Card Surrender Letter Format pdf)

यदि आप ऊपर दी गई पैन कार्ड सेरेंडर करने की एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से मैंने आपको बताया कि आप किस तरह से पैन कार्ड सेरेंडर एप्लीकेशन इन हिंदी (PAN Card Surrender Application In Hindi) लिख सकते हैं। इसके द्वारा आपकी किसी भी तरह की कोई सहायता हुई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। 

FAQ: PAN Card Surrender Application In Hindi? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

पैन कार्ड रद्द करने के लिए पत्र कैसे लिखें?

अपने पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए आपको नजदीकी आयकर निर्धारण अधिकारी को संपूर्ण जानकारी के साथ प्रार्थना पत्र लिखना है।

क्या एक से ज्यादा पैन कार्ड रख सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *