PAN Card Ke Bina Khata Kaise Kholen: यदि किसी के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड नहीं है और उसने इन दस्तावेजों के अभाव में अपना बैंक खाता नहीं खुलवाया है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि आप इनके बिना भी अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
यह एक ऐसी योजना है जिसके तहत किसी भी भारतीय का जीरो बैलेंस (Zero-Balance) के साथ किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खोला जा सकता है।
चलिए जानते हैं कि बिना पैन कार्ड के खाता कैसे खोलें? – PAN Ke Bina Khata Kaise Kholen?
और पढ़ें: पैन कार्ड कैसे बनाएं?
पैन कार्ड के बीना खाता कैसे खोलें? (PAN Card Ke Bina Khata Kaise Kholen)
यदि आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड (PAN Card) नहीं है तो भी आप अपना बैंक खाता भारत के किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस (Post Office) में खुलवा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आपका Zero Balance खाता (Zero Balance Bank Account) खोला जाएगा।
इस योजना का लाभ उठाते हुए लगभग 38 करोड़ भारतीयों का बैंक खाता (Bank Account) खोला गया है, वह भी बिना किसी PAN Card या Aadhaar Card के।
यदि आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक है और आपके पास वैध पहचान प्रमाण दस्तावेज (Valid Identity Proof) या पैन कार्ड नहीं है, तो भी आप अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
इसके लिए आप जनधन खाता (Jan Dhan Account) खुलवा सकते हैं या आप एसबीआई का बेसिक सेविंग अकाउंट (SBI Basic Savings Bank) भी खुलवा सकते हैं।
एसबीआई का बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (SBI Basic Savings Bank) जीरो बैलेंस बचत खाता होता है, जिसे बिना किसी केवाईसी डॉक्यूमेंट (KYC Documents) के खोला जा सकता है।
बिना पैन कार्ड के बैंक अकाउंट कैसे खोलें? (Bina PAN Card Ke Bank Account Kaise Khole)
यदि आपके पास पैन कार्ड ना हो तो भी आप आधार कार्ड की मदद से अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं। इस अकाउंट से आपको चेक बुक नहीं मिलेगा लेकिन बैंक आपको एटीएम और पासबुक देंगे।
तो चलिए अब देखते हैं कि आप जनधन खाता कैसे खुलवा सकते हैं।
जनधन खाता कैसे खोलें? (How To Open Jan Dhan Account)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की गाइडलाइन के अनुसार यदि किसी भारतीय के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जैसे कोई भी दस्तावेज नहीं है, तो भी वह अपना जनधन खाता किसी भी बैंक में खुलवा सकता है।
जानिए क्या करना होगा जनधन खाता खोलने के लिए:
- सबसे पहले आपको अपने किसी नजदीकी बैंक में जाना होगा और अपना एक सेल्फ अटेस्टेड फोटो देना होगा।
- अब इसके बाद आपको अपनी फोटो पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगाना होगा।
- अब बैंक अधिकारी आपका जनधन खाता खोल देगा।
स्थिति: याद रहे जिस दिन भी आपने अपना जनधन खाता खोला (Open Jan Dhan Account) होगा उस दिन से 12 महीने के अंदर आपको अपना कोई दस्तावेज बैंक में जमा करना होगा, इसके बाद ही आपका यह खाता जारी रहेगा।
जनधन खाते के लिए डॉक्यूमेंट (Document For Jan Dhan Account)
जनधन खाता खुलवाने के लिए जरूरी दस्तावेज है:
- Voter ID Card – वोटर आईडी कार्ड।
- PAN – पैन कार्ड।
- Driving License – ड्राइविंग लाइसेंस।
- Aadhaar Card – आधार कार्ड।
- NREGA Job Card – नरेगा द्वारा शुरू किया गया जॉब कार्ड।
- Central Government Document – सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी किया गया कोई डॉक्यूमेंट।
और पढ़ें: जनधन खाता कैसे खोलें?
बिना पैन कार्ड के अकाउंट के लिमिटेशन (Limitation of account without PAN Card)
यदि आप बिना पैन कार्ड के कोई बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो इसके कुछ लिमिटेशन है जैसे कि:
- 1 साल में आपके बैंक अकाउंट में अधिकतम ₹100000 का क्रेडिट हो सकता है।
- हर महीने में अधिकतम ₹10000 का Withdrawal।
- एक समय में 50,000 से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता।
- 1 महीने में 4 से अधिक Withdraw नहीं हो सकते।
यदि आप पैन कार्ड के बिना खाता खुलवाना चाहते हैं? तो मुझे उम्मीद है कि इस लेख से आपको मदद मिली होगी। यदि दस्तावेजों के अभाव में आपने अपना बैंक खाता नहीं खुलवाया है, तो अब आप पैन कार्ड के बिना खाता कैसे खोलें? – PAN Card Ke Bina Khata Kaise Kholen यह जान चुके होंगे।
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ भी से शेयर कर सकते हैं। अगर अभी तक आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपना पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं इसके लिए आप मेरा पैन कार्ड कैसे बनाएं ब्लॉक पोस्ट पढ़ सकते हैं।
और पढ़ें:
- पैन कार्ड की जानकारी से जुड़े सभी सवाल?
- इंस्टेंट ई-पैन कार्ड कैसे बनाएं?
- खोया हुआ पैन कार्ड कैसे प्राप्त करें?
- बैंक खाते में पैन कार्ड कैसे लिंक करे?
FAQ: PAN Card Ke Bina Khata Kaise Kholen से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या मैं बिना पैन कार्ड के बैंक में अकाउंट खोल सकता हूँ?
जी हां! आप बिना पैन कार्ड की अपना जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
क्या बिना पैन कार्ड या आधार कार्ड के बैंक में अकाउंट खुल सकता है?
यदि आप बिना पैन और आधार कार्ड के बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार आप जनधन खाता खुलवा सकते हैं।