Skip to content

आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि – Last Date To File ITR 2021-2022

  • by
Last Date To File ITR

आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख (Last Date To File ITR In India) को याद रखना सभी करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है। करदाताओं के आधार पर Last Date of ITR Filing (नियत तिथि) भिन्न होती है।

आइडिया रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख, वह तारीख होती है जिसके द्वारा रिटर्न बिना किसी Late Fees या जुर्माने (Penalty) के दाखिल किया जा सकता है।

इस तारीख के बाद यदि कोई आइटीआर रिटर्न फाइल करता है तो उन करदाताओं को 234A के तहत Interest Pay करना पड़ेगा और 234F के तहत जुर्माना (Penalty) भी देना होगा।

आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि 2021-2022 (Last Date To File ITR 2021-2022)

भारत सरकार ने आइटीआर फाइल (FY 2021-2022) करने की अंतिम तारीख की समय सीमा 31 दिसंबर, 2020 से बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दी है।

यह केवल उन्हीं व्यक्तिगत करदाताओं के लिए है जो अपना ITR-1 और ITR-4 भरते हैं जिसके लिए किसी  अतिरिक्त ऑडिट की जरूरत नहीं है।

टैक्स ऑडिट (Tax Audit) और टीवी ऑडिट (TP Audit) के लिए आइटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2021 कर दी गई है।

Income Tax Filing Due Dates For The FY 2021-22 (आयकर देय तिथियां)

इनकम टैक्स फाइलिंग (Income Tax Filing) की Due Date नीचे दिए गए Table के द्वारा दर्शाई गई है:

करदाता की श्रेणीटैक्स फाइलिंग के लिए नियत तारीख – FY 2021-22
Individual10th January 2021
Body of Individuals (BOI)10th January 2021
Hindu Undivided Family (HUF)10th January 2021
Association of Persons (AOP)10th January 2021
Businesses (Requiring Audit)15th February 2021
Businesses (Requiring TP Report)15th February 2021
Income Tax Due Dates – आयकर देय तिथियां

रिटर्न का ई-वेरिफिकेशन है जरूरी (e-verification)

अपना रिटर्न भरने के बाद इसे e-verification जरूर करें, क्योंकि इसके बिना आप का ITR Filing अधूरा है।

आप अपना आइटीआर ऑनलाइन वेरीफाई कर सकते हैं और अपने ITR के Status के लिए आप https://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जा सकते हैं।

यदि अभी तक आपने अपना ITR File नहीं किया है तो अंतिम तारीख से पहले आप अपना आइटीआर फाइल कर ले नहीं तो आपको पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है।

 मुझे उम्मीद है कि आपको Last Date To File ITR से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी और मैं उम्मीद करता हूं कि आपने अपना आईटीआर भी फाइल कर लिया होगा।

FAQ: Last Date To File ITR 2021-2022 से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

Last Date of ITR Filing -आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख क्या है?

ITR-1 साल में कितनी बार भरना चाहिए?

ITR Refund कब तक होगा?

नियत तारीख के बाद किस धारा के तहत आयकर रिटर्न दाखिल किया जाता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *