Joint Account Application In Hindi – इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा कि यदि आप अपने बैंक अकाउंट में किसी और को जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने बैंक प्रबंधक को जॉइंट अकाउंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
यदि आपके पास पहले से कोई बचत खाता है और आप उसी बचत खाते में किसी और को संलग्न करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने वर्तमान बचत खाते को जॉइंट खाते में बदलना होगा। यदि किसी बचत खाते में एक से अधिक व्यक्ति सलंग्न होते हैं तो उसे जॉइंट अकाउंट कहते हैं।
ऐसे में आपके जॉइंट खाते को एक से अधिक व्यक्ति चला सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है। जॉइंट अकाउंट में पति पत्नी, परिवार का कोई अन्य सदस्य या कोई बिजनेस पार्टनर जोड़ा जा सकता है।
जॉइंट अकाउंट खुलवाने के फायदे?
चलिए अब देखते हैं कि जॉइंट अकाउंट खुलवाने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
- जॉइंट अकाउंट में एक से अधिक व्यक्ति संलग्न होते हैं जिसके कारण इनमें से कोई भी व्यक्ति उसे का उनका इस्तेमाल कर सकता है।
- ज्वाइंट अकाउंट को किसी तरह की इमरजेंसी में इस्तेमाल किया जा सकता है जब इस खाते का मुख्य धारक किसी कारण इस खाते का इस्तेमाल नहीं कर पाए तो अन्य अन्य व्यक्ति पैसे के लेनदेन के लिए इस खाते का इस्तेमाल कर सकता है।
जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन हिंदी (Joint Account Application In Hindi)
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक खाता संलग्न करने के लिए के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं अपने बैंक खाते के साथ अपनी पत्नी (पत्नी का नाम) का खाता जोड़ना चाहता हूं।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मेरे बैंक खाते के साथ मेरी पत्नी का नाम जोड़ने की कृपा करें और साथ में उन्हें इस खाते की पासबुक और एटीएम भी प्रदान करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
जॉइंट अकाउंट एप्लीकेशन इन पीडीएफ (Joint Account Application In PDF)
यदि आप ऊपर दी गई ज्वाइंट अकाउंट एप्लीकेशन को वीडियो फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट की मदद से मैंने आपको बताया कि आप किस तरह से जॉइंट अकाउंट के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। इसके द्वारा आपकी किसी भी तरह की कोई सहायता हुई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Joint Account Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या किसी वर्तमान बैंक खाते को जॉइंट खाते में बदला जा सकता है?
जी हां! यदि आपके पास कोई बैंक खाता है तो आप उस बैंक खाते को भी जॉइंट खाते में बदल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भर कर देना होगा, जिसमें आप दूसरे व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी देंगे जिसे आप अपने बैंक खाते में संलग्न करना चाहते हैं।