Skip to content

IMPS Kya Hai? – IMPS Full Form In Hindi, IMPS Kaise Kaam Karta Hai? – Accurate Details

  • by
IMPS Kya Hai - IMPS Full Form In Hindi

क्या आपको भी Netbanking से पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत आती है? हो सकता है पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि आप IMPS Full Form In Hindi के द्वारा केवल अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

जिस तरह आज सभी प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है, ठीक उसी तरह पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है।

आज आप घर बैठे अपनी बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि Online Money Transfer, Demant Draft, New Account Opening आदि। फंड ट्रांसफर करने के लिए आप बहुत सी सर्विस का इस्तेमाल करते हैं- जैसे RTGS, NEFT और IMPS।

हो सकता है कि आप भी IMPS का इस्तेमाल करते हो और पर क्या आपको IMPS के बारे में संपूर्ण जानकारी है। यदि नहीं तो मैं इस ब्लॉक पोस्ट में आपको बताऊंगा कि IMPS Kya Hai? IMPS Full Form In Hindi और IMPS Kaise Kaam Karta Hai?

IMPS Kya Hai? – IMPS Full Form In Hindi – IMPS Kya Hota Hai? IMPS Ka Full Form Kya Hai?

IMPS की मदद से Cashless Economy को बढ़ावा मिल रहा है अब आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS Meaning:  तो चलिए जानते हैं, IMPS Ka Meaning क्या है? 

IMPS, बैंकिंग का एक पेमेंट सिस्टम है जिसके द्वारा आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आपने RTGS, NEFT सर्विस का इस्तेमाल किया होगा तो आपको पता होगा कि इनके द्वारा पैसे भेजने पर थोड़ा समय लग जाता है परंतु IMPS के द्वारा आप तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS Full Form In HindiImmediate Payment Service, इसे हम हिंदी में तत्काल भुगतान सेवा भी कह सकते हैं

IMPS Payment Gateway के द्वारा आप Realtime में एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

NPCI – National Payments Corporation of India ने भारत में इस सर्विस की सुविधा 2010 में एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में की थी, लेकिन आगे चलकर 22 नवंबर 2010 में इसे बाकी बैंकों के लिए भी शुरू कर दिया गया। आज इस सर्विस को लगभग 10 साल से ज्यादा हो गए हैं।

IMPS Kya Hai – (Immediate Payment Service) इस सर्विस के द्वारा आप 24 * 7 * 365 कभी भी अपने मोबाइल,  Internet Banking और ATM के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

शुरुआत में केवल चार बैंक ही IMPS की सुविधा प्रदान करते थे जैसे कि एसबीआई बैंक (SBI Bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India),  यूनियन बैंक (Union Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Ltd.) परंतु बाद में प्राइवेट बैंक जैसे कि एक्सिस बैंक (Axis Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी इस सुविधा को अपने उपभोक्ताओं को देने लगे।

IMPS द्वारा पैसे ट्रांसफर कैसे करें – How To Transfer Money By IMPS

IMPS, UPI पर आधारित है। इसी कारण पैसे ट्रांसफर करने के लिए उपभोक्ता अपने मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं, परंतु आप IMPS के द्वारा अपने लैपटॉप या Desktop को इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे आप IMPS के द्वारा Money Transfer कर सकते हैं तो मैंने नीचे कुछ तरीके बताए हैं जिनके द्वारा आपका IMPS Full Form In Hindi के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS का उपयोग कैसे करें – How To Use IMPS

ऊपर आपने जाना कि IMPS का फुल फॉर्म क्या है (IMPS Full Form In Hindi) और यह Payment Service भारत में कब प्रदान की गई थी। अब मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह से IMPS का उपयोग करके तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS सर्विस को इस्तेमाल आप 3 तरीकों से कर सकते हैं यह तीनों तरीके मैंने नीचे विस्तार से बताएं हैं:

MMID के माध्यम से पैसे ट्रांसफर Money Transfer Through MMID

सबसे पहले हम जानते हैं कि MMID का फुल फॉर्म क्या है (MMID Full Form)?

MMID को हम: Mobile Money Identification Number कहते हैं। यह 7 डिजिट का एक नंबर होता है जिसके द्वारा हम IMPS सेवा का इस्तेमाल करके Fund Transfer कर सकते हैं। आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना MMID क्रिएट कर सकते हैं।

एक नया MMID क्रिएट करने के लिए निर्देश नीचे दिए गए हैं:

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल बैंकिंग एप पर लॉग इन करना होगा।
  • इसके बाद फंड ट्रांसफर में जाकर आपको IMPS सिलेक्ट करना होगा। 
  • अब आप जिसे भी फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं उसका मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर, MMID कोड लिखकर भुगतान कर सकते हैं।
  • इस ट्रांजैक्शन को OTP या MPIN के द्वारा “Verify” भी कर सकते हैं।
  • अब आपकी बैंक अकाउंट से Fund डेबिट हो जाएगा और प्राप्त करने वाले के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
  • भुगतान करने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन आएगा जिसमें आपकी ट्रांजैक्शन की संपूर्ण जानकारी होगी।

Mobile के माध्यम से पैसे ट्रांसफर Money Transfer Through Mobile

मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

यदि आपके पास मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है तो आप NCPI की USSD सेवा *99# का इस्तेमाल कर सकते हैं।

IMPS के द्वारा आप अपने मोबाइल से किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग के द्वारा इस सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए आपको *99# डायल करना होगा और इसके बाद आपके पास फंड ट्रांसफर का विकल्प आ जाएगा।

इसके बाद आप किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। 

ATM के माध्यम से पैसे ट्रांसफर Money Transfer Through ATM Card

यदि आप IMPS सुविधा को इस्तेमाल करके ATM के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी है कि आपके पास डेबिट कार्ड का नंबर हो।

  • अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें और अपना PIN डालें।
  • इसके बाद आप फंड ट्रांसफर करने के लिए IMPS का चयन करें।
  • फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको मोबाइल नंबर और MMID का चयन करना होगा।
  • अब आपको अमाउंट भरना होगा और उसके बाद कंफर्म करके सेंड कर दे।
  • अब आपकी अकाउंट से अमाउंट डेबिट हो जाएगा और प्राप्तकर्ता के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें आपके ट्रांजैक्शन की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध होगी।

IMPS प्रति दिन ट्रांसफर लिमिट – IMPS Transfer Limit Per Day

IMPS सर्विस को इस्तेमाल करने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस सर्विस को प्रतिदिन इस्तेमाल करने की भी एक लिमिट होती है।

IMPS Fund Transfer करने की लिमिट ₹1 से लेकर ₹200000 तक होती है।

IMPS शुल्क – IMPS Charges

क्योंकि आप IMPS सर्विस का इस्तेमाल करके तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसलिए IMPS Payment Service को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ Charges देने होंगे जो नीचे दिए गए हैं:

IMPS Fund Transfer AmountIMPS Charges
0-10,000 रुपये2.50 रुपये
10,000 -1,00000 रुपये5 रुपये
1,00000-2,00000 रुपये15 रुपये

IMPS Timings

IMPS का इस्तेमाल 24 * 7 * 365 Days कभी भी किया जा सकता है।

IMPS की विशेषताएं – Features of IMPS

Immediate Payment Service की निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

  • आप साल के 365 दिन 24 * 7 Paise Transfer कर सकते हैं।
  • IMPS के द्वारा मनी ट्रांसफर बहुत ही Secure और Safe होते हैं।
  • IMPS सर्विस आप अपनी मोबाइल फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • IMPS पैसे ट्रांसफर करने का सबसे तेज तरीका है।
  • पैसे ट्रांसफर होने के बाद दोनों पार्टी  को नोटिफिकेशन भेजा जाता है।
  • यह प्रणाली उपयोग करने में बहुत ही आसान है। 

IMPS सक्षम बैंकों की सूची – IMPS Enabled Bank In India

भारत में ज्यादातर बैंक इस समय आइएमपीएस पेमेंट सर्विस (IMPS Payment Service) प्रदान कर रहे हैं। नीचे मैंने कुछ बैंकों की सूची दी है जो इस समय आइएमपीएस की सुविधा अपने उपभोक्ताओं को प्रदान कर रहे हैं।

बैंकों की पूरी सूची आप NCPI की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

निष्कर्ष – Conclusion

आज दुनिया डिजिटल होती जा रही है, इसीलिए भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा बहुत महत्वपूर्ण है।

किसी को ₹5 देने हो या ₹5,00,000, आप IMPS का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

अब यदि आपको आईपीएस क्या है (IMPS Kya Hai) और आईपीएस का इस्तेमाल कैसे (How To Use IMPS) किया जा सकता है इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।

FAQ: IMPS Kya Hai – IMPS Full Form In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न: 

IMPS क्या है?IMPS Kya Hai?

IMPS – Immediate Payment Service रियल टाइम Payment Gateway System है, जिसे भारत में NCPI के द्वारा संचालित किया गया है। इससे आप किसी के भी अकाउंट में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

Kya IMPS Free है?

जी नहीं, भारत की बैंक आइएमपीएस की सुविधाएँ अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करते हैं। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को कुछ चार्जेस भी देने पड़ते हैं।

Kya IMPS Safe है?

जी हां, IMPS का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक सिक्योर पीन का इस्तेमाल करना होता है उसके बाद ही आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

IMPS सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद आपको इस नोटिफिकेशन प्राप्त होती है जिसमें आप की ट्रांजैक्शन की संपूर्ण जानकारी दी गई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *