एसबीआई बैंक साधारण बैंक बचत खाते से लेकर प्रीमियम बचत खाता की सुविधाएँ प्रदान करता है। यदि आप भी एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाना चाहते हैं दो मैं इस लोक पोस्ट में आपको बताऊंगा कि एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें (How To Open SBI Account Online).
एसबीआई भारत का सबसे भरोसेमंद और अग्रणी सरकारी बैंक है एसबीआई का पूरे भारत में सबसे ज्यादा बैंक शाखाएं है। इसी कारण यह बहुत सी बैंकिंग और फ़ाइनेंशियल सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे कि लोन देना और बैंक बचत खाते।
एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें जानने से पहले एसबीआई के बचत खाते के प्रकार के बारे में जानकारी प्राप्त करें।
SBI बचत खाते के प्रकार – Types of SBI Saving Account
भारत का अग्रणी सरकारी बैंक दो तरह के ऑनलाइन बचत खाते (SBI Online Saving Account) की सुविधाएं प्रदान करता है:
- इंस्टा सेविंग अकाउंट – Insta Saving Account
- डिजिटल सेविंग अकाउंट – Digital Saving Account
इसके अलावा आप एसबीआई में Offline Saving Account भी खुलवा सकते हैं जो नीचे दिए गए हैं:
- जर्नल सेविंग अकाउंट – General Saving Account
- सेविंग प्लस अकाउंट – Saving Plus Account
- बेसिक सेविंग अकाउंट – Basic Saving Account
- थ्री इन वन सेविंग अकाउंट और – 3-In-1 Saving Account
- स्मॉल सेविंग अकाउंट – Small Saving Account
उपभोक्ता की ज़रूरतों के हिसाब से एसबीआई में बचत खाता खुलवा सकते हैं।
वेबसाइट के माध्यम से एसबीआई बैंक खाता ऑनलाइन खोलें (How To Open SBI Account Online through Website)
एसबीआई (SBI) में ऑनलाइन बचत खाता (Bachat Khaata) खुलवाने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा:
Step #1: सबसे पहले आपको एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा SBI Yono Link.
Step #2: अब आप बचत खाता खोलने के लिए Digital Saving Account और Insta Saving Account के ऑप्शन पर जाकर अप्लाई पर क्लिक करें।
Step #3: अब आप आवश्यक चीजें जैसे कि अपना नाम, पता, जन्म तिथि और कांटेक्ट नंबर आदि भरे और “Submit” पर क्लिक करें।
Step #4: आप अपनी PAN और Aadhaar Card का उपयोग करके अपनी सारी जानकारी एक बार वेरीफाई कर ले।
Step #5: अगर आपने डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) का चयन किया होगा जो आपको एक बार बैंक ब्रांच में जाना होगा।
Step #6: अगर आपने इंस्टा सेविंग अकाउंट (Insta Saving Account) में काम के लिए अप्लाई किया होगा तो आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है और सारी वेरिफिकेशन EKYC के माध्यम से हो जाएगी।
बचत खाता एक्टिवेट होने के बाद आपको एक वेलकम किट (Welcome Kit) दी जाएगी जिसमें आप की बचत खाते का एसबीआई डेबिट कार्ड – एटीएम कार्ड (SBI Debit Cum ATM Card) होगा और साथ में PIN भी दिया जाएगा।
इसके अलावा आपको 10 पन्नों की एक चेक बुक (Cheque Book) दी जाएगी।
मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें (Yono App) – How To Open SBI Account Online through Yono App
यदि आपके पास कोई स्मार्टफोन है तो आप उसकी मदद से भी एसबीआई में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं उसके लिए आपको एसबीआई के योनो ऐप (SBI Yono App) का इस्तेमाल करना होगा।
Step #1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर योनो एप इंस्टॉल करना होगा।
Step #2: इसके बाद आपको “I Am New To SBI, Open A SBI Account Now” पर क्लिक करना होगा।
Step #3: अब आपको अपनी आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे कि: Email ID, Mobile No.
Step #4: इसके बाद आपको एक OTP मिलेगा जिसे भरकर आप सबमिट बटन पर क्लिक कर देंगे।
Step #5: इसके बाद आपको एक पासवर्ड रखना होगा जो अकाउंट ओपन होने के बाद आप योनो एप के द्वारा इस्तेमाल करेंगे।
Step #6: आपको अपने बारे में जानकारी भरनी होगी और उसके बाद आपको आधार Based केवाईसी के लिए एसबीआई को ऑथराइज करना होगा। इसके बाद आप “Next” पर क्लिक कर दें।
Step #7: इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा और साथ में Aadhaar Based OTP सबमिट करना होगा।
Step #8: अपनी इनकम (Income) की जानकारी देने के बाद, आपको अपना पैन नंबर भरना होगा।
Step #9: अंत में आपको अपना होम ब्रांच सिलेक्ट करना होगा जहां पर आपका अकाउंट खुलेगा। इसे आप अपने मोबाइल के GPS के द्वारा भी लोकेट कर सकते हैं।
एसबीआई बचत खाता खोलने के लिए पात्रता मानदंड – Eligibility Criteria
एसबीआई में बचत खाता (SBI Saving Account) खोलने के लिए आपको नीचे दी गई पात्रता मानदंड का अनुसरण करना होगा:
- उपभोक्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आयु कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- उपभोक्ता की आयु 18 वर्ष से कम है तो उसके अभिभावक उसके लिए बचत खाता खुलवा सकते हैं।
- उपभोक्ता के पास अपने पते और पहचान का प्रमाण होना चाहिए।
भारतीय स्टेट बैंक खाता खोलने के दस्तावेज़ – Documents Required
एसबीआई के साथ बचत खाता (Bachat Khaata) खुलवाने के लिए आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज़ होने चाहिए:
पहचान के लिए दस्तावेज़:
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- वोटर आईडी कार्ड।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- पासपोर्ट।
पते के प्रमाण के लिए दस्तावेज़:
- बिजली या टेलीफोन का बिल।
- पासपोर्ट।
- वोटर आईडी।
- आधार।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
एसबीआई बचत खाता ब्याज दरें – SBI Savings Account Interest Rates
एसबीआई बचत खाते में राशि के आधार पर ब्याज की दर दी जाती है जो नीचे दर्शाई गई है
एसबीआई बचत खाता शेष (Balance) | ब्याज की दर |
बचत जमा राशि 1 लाख रु से कम | 2.70% |
बचत जमा राशि 1 लाख रु से अधिक | 2.70% |
SBI बचत खाता प्रभार – SBI Savings Account Charges
नीचे दिए गए Table में दिखाया गया है एसबीआई बचत खाते में न्यूनतम राशि और ब्याज दर कितनी होती है। यह समय के साथ बदल भी सकती है।
SBI Accounts (SBI खाता) | न्यूनतम राशि | ब्याज दर |
Savings Plus Account | NIL | 2.70% |
Basic Savings Bank Account | NIL | 2.70% |
Savings Account for Minors: Pehla Kadam and Pehli Udaan | NIL | 2.70% |
भारतीय स्टेट बैंक का हेल्पलाइन नंबर (SBI Savings Account Helpline)
एसबीआई खाते एसबीआई बचत खाते से संबंधित किसी भी जानकारी, शिकायत या मदद के लिए आप ग्राहक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – (1800) 112 211
FAQ: SBI Mein Online Bank Khaata Kaise Kholen (How To Open SBI Account Online) से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
मैं एसबीआई में बचत खाता कैसे खोल सकता हूं?
आप एसबीआई में बचत खाता खोलने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते हैं और आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर अकाउंट ओपन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं।
SBI में न्यूनतम बैलेंस क्या है?
एसबीआई में बचत खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम बैलेंस शून्य है (NIL)।