How To Open Jan Dhan Account In Hindi: भारतीय सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) को शुरू किया है, जिसकी मदद से उन गरीब लोगों की सहायता हो सकती है जिनके पास अभी तक कोई बचत खाता नहीं है।
इतने साल बीत जाने के बाद भी कुछ भारतीयों के पास अब तक अपने नाम पर कोई बचत खाता नहीं है। इसी कारण कोई आपदा आने पर सरकार इन लोगों की सीधे तौर पर मदद नहीं कर पाती है। इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन योजना को लागू कि है।
यदि अभी तक आपके पास कोई बचत खाता (Saving Account) नहीं है तो आप अपने नाम पर एक जन धन खाता खुलवा सकते हैं और भारत सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।
इसे पढ़ें: बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं?
प्रधान मंत्री जन धन योजना क्या है? (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai)
प्रधानमंत्री जनधन योजना अगस्त 2014 में शुरू की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब जनता को सीधा फायदा पहुंचाना है। अब तक भारत में 36 करोड़ जनधन खाता (Jan Dhan Khata) खोले जा चुके हैं और इन खातों में भारत सरकार द्वारा लाभ भी प्रदान कर दिया गया है।
जन धन खाता कौन खोल सकता है? (Who Can Open A Jan Dhan Account?)
अपने नाम पर जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको भारत सरकार द्वारा तय की गई योग्यता को पूरा करना होगा।
- जनधन खाता खुलवाने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जनधन खाता खुलवाने से पहले आपके पास किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोई बचत खाता नहीं होना चाहिए।
जनधन योजना लाभ (Jan Dhan Yojana Benefits)
आइए अब जानते हैं कि जन धन योजना के लाभ क्या है:
- जनधन खाता जीरो बैलेंस खाता (Zero Balance Account) है।
- जनधन खाता खोलते ही आपको ₹100000 का दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) मिलता है।
- इस खाते में आपको मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की मुफ्त सुविधा प्राप्त होती है।
- यदि सरकार कोई भी योजना लेकर आती है तो उसका सीधा फायदा होता है।
- इस खाते में जमा राशि पर 4% पर्सेंट ब्याज (Interest Rate) मिलता है। (As Per Current Rate)
- जनधन खाता खोलते ही आपको ₹30000 का जीवन बीमा मिलता है।
- और इसके साथ एटीएम (ATM) और पासबुक (Bank Passbook) भी प्रदान की जाती है।
- उपभोक्ता अपने जनधन खाते का बैलेंस अपने मोबाइल के द्वारा पता कर सकता है।
अगर आप भारत सरकार की किसी भी योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन जन धन अकाउंट खोल (Open Jan Dhan Account Online) सकते हैं।
ऑनलाइन जनधन खाता कैसे खोलें? (How To Open Jan Dhan Account In Hindi – Online Method?)
यदि आपने अपना जनधन खाता नहीं खुलवाया है? तो नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके आप अपना जन धन खाता ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। – How To Open Jan Dhan Account In Hindi
- सबसे पहले आपको PMDJY वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको “e-DOCUMENTS” में जाकर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म (Account Opening Form) पर क्लिक करना होगा। आप अपनी भाषा के अनुसार हिंदी या इंग्लिश चुन सकते हैं।
- अब आपको अपने डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालना है।
- आपको इस फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भर देनी होगी, अपनी एक फोटो लगानी है और हस्ताक्षर कर देना है।
- अब इस Form के साथ आपको अपने दस्तावेज़ लगाने हैं और किसी भी बैंक में जमा कर देना है। ( बैंक की सूची नीचे दी गई है)
- इसके बाद आपका जनधन खाता खोल दिया जाएगा।
इसके अलावा आप Offline भी जनधन खाता खुलवा सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर जनधन खाता खोलने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। अपने Form के साथ आपको अपने जरूरी दस्तावेज लगाने होंगे और इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर, हस्ताक्षर करके इसे बैंक ब्रांच में जमा कर देना होगा।
इस Form को Verify करने के बाद बैंक आपका जनधन खाता खोल देगा।
जनधन खाता खोलने के लिए बैंकों की लिस्ट (List of Banks For Opening Jan Dhan Account)
यदि आप अपना जनधन खाता खोलना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बैंकों की सूची में से किसी भी बैंक में जाकर आप अपना फॉर्म जमा करा सकते हैं। भारत में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंक जनधन खाता खोलने की सुविधाएँ प्रदान करते हैं।
- भारतीय स्टेट बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- बैंक ऑफ इंडिया
- एक्सिस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- यूनियन बैंक
- सेंट्रल बैंक
ऐसे बहुत से भारतीय बैंक हैं जिनमें आप अपना जनधन खाता खोल सकते हैं।
जनधन योजना खाता कैसे चेक करें? (How To Check Jan Dhan Yojana Account?)
जनधन योजना खाता का बैलेंस चेक (Jan Dhan Account Balance Check) करने के लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं, परंतु इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आप के जनधन खाते के साथ लिंक हो।
आप *99# service का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के द्वारा जनधन योजना खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से *99# Dail करना होगा।
- इसके बाद आपको एक Welcome Message मिलेगा और आपसे अपने बैंक के पहले 3 अक्षर या बैंक का आईएफसी कोड (IFSC) डालने के लिए कहा जाएगा।
- इसके बाद आपको OK पर क्लिक कर देना है।
- अब आप को विभिन्न तरह के ऑप्शन दिए जाएंगे जिसमें से आपको Option 1 को सिलेक्ट करना है – अपने बैलेंस इंक्वायरी (Balance Inquiry) के लिए।
- अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके जन धन योजना खाते का बैलेंस दिखाई देगा।
अगर आपने अपना जनधन खाता नहीं खुलवाया है और आप अपना एक जन धन खाता खुलवाना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट की सहायता से अपना जन धन खाता ऑनलाइन खुलवा (Open Jan Dhan Account Online) सकते हैं।
यदि आपको (How To Open Jan Dhan Account Online In Hindi) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई हो तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: How To Open Jan Dhan Account In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
जनधन खाते में पैसे कब आएँगे?
भारत सरकार द्वारा जनधन खाते में ₹1500 की किस्त दी जानी है। यह किस्त अप्रैल, मई और जून महीने में दी गई है।
क्या प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत एक संयुक्त खाता खोला जा सकता है?
जी हां! प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत संयुक्त खाता (Joint Bank Account) खोल सकते हैं।
क्या PMJDY के तहत अपने बैंक खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं?
जी हां! आपने जिस भी बैंक में अपना जनधन खाता खुलवाया है, उस ब्रांच में जाकर आप अपना मोबाइल नंबर अपने जनधन खाते के साथ Link कर सकते हैं।
PMJDY के तहत एक छोटा खाता (Small Account) क्या है?
यदि किसी उपभोक्ता के पास Valid Proof Documents नहीं है तो वह अपना जनधन खाता 12 महीने के लिए खुलवा सकता है और इन 12 महीने में उसे अपना कोई Valid Proof देना होता है अपने बैंक खाते को सक्रिय बनाए रखने के लिए।