Skip to content

How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi – All 4 Convenient Procedure

  • by
How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi

भारत में कुल दो सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ हैं जिन्हें पहचान का प्रमाण माना जाता है और वह है : Voter ID Card and Aadhaar Card.

अतीत में, एक व्यक्ति के एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड होने के प्रमाण कई बार सामने आए है। Voter ID के द्वारा चुनावी धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर जारी है। किसी व्यक्ति के Voter ID Card को Aadhaar Number से लिंक कराने से इस धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi.

What is a Voter ID card or EPIC?

Election Commission of India के द्वारा किसी भी भारतीय जो 18 वर्ष से अधिक हो, को एक पहचान पत्र जारी किया गया है। जिसके द्वारा आप अपने शहर, राज्य या देश में होने वाले चुनाव में अपना मतदान कर सकते हैं।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इन सभी लोगों को एक वोटर आईडी कार्ड जारी करता है जो अपना नाम मतदाता सूची में नामांकित करना चाहते हैं और इसीलिए आपका वोटर आईडी कार्ड आपकी पहचान का प्रमाण माना जाता है।

Importance of Voter ID Card – मतदाता पहचान पत्र का महत्व:

आपका वोटर आईडी कार्ड आपको अपने क्षेत्र, राज्य या अपने देश में हो रहे चुनाव में पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करने की अनुमति देता है।

भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां पर सरकार का गठन लोगों के द्वारा किया जाता है। भारतीय नागरिक अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डालते हैं और जो उम्मीदवार बहुमत हासिल कर लेता है वह अपनी सरकार बनाता है।

इस तरह आपके पास अपने देश का नेतृत्व तय करने की शक्ति है परंतु इस शक्ति का प्रयोग आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास अपना वोटर आईडी कार्ड हो।

Read More: How To Change Address In Voter ID Card In Hindi

What is the Aadhar Card? – आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड एक अनूठी संख्या है जो सभी भारतीय नागरिक के साथ-साथ बच्चों के लिए भी जारी की जाती है।

आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा जैसे उंगलियों के निशान, आंखों के स्कैन और demographic information उपलब्ध होती है।

यह दोनों ही दस्तावेज बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण होते हैं इसीलिए भारत सरकार ने इन दस्तावेज़ों को आपस में जोड़ने का निर्णय लिया है – How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi.

What is linking of Voter ID to Aadhar? – वोटर आईडी को आधार से लिंक करना क्या है?

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना एक कैसी प्रक्रिया है जिसमें एक वोटर आईडी कार्ड रखने वाला व्यक्ति अपने वोटर आईडी कार्ड के विवरण को अपने आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकता है।

Voter ID को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रक्रिया को EPIC के रूप में भी जाना जाता है, जो Electoral Photo Identification Card भी कहलाता है।

Why should you link Voter ID to Aadhar? – वोटर आईडी को आधार से लिंक क्यों करना चाहिए?

भारत सरकार ने डुप्लीकेट वोटरों की संभावना को खत्म करने के लिए वोटर आईडी कार्ड को आधार के साथ लिंक करने की योजना पेश की है।

ऐसा देखा गया है कि एक व्यक्ति ने एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड रखे हैं  जिससे फर्जी मतदाताओं को बढ़ावा मिलता है क्योंकि आधार कार्ड में व्यक्तियों का बायोमेट्रिक विवरण होता है इसके कारण किसी एक व्यक्ति का एक से अधिक आधार कार्ड होना मुमकिन नहीं है।

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ जोड़ा जाएगा तो किसी व्यक्ति का एक से अधिक बार वोटिंग करने की संभावना खत्म हो जाएगी।

अभी के लिए प्रक्रिया अनिवार्य नहीं है, परंतु एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के कारण हमें सरकार का सहयोग करना चाहिए और अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर लेना चाहिए।

अब जब आप वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को जोड़ने के महत्व को जान चुके हैं तो आइए देखें कि किस तरह से हम अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं – How To Link Voter ID With Aadhaar In Hindi.

What Are The Required Documents To Link Voter ID With Aadhaar Card Online? – आधार कार्ड के साथ मतदाता पहचान पत्र लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के लिए कुछ आवश्यक विवरण की आवश्यकता है।

  1. आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number)
  2. वोटर आईडी कार्ड नंबर (Voter ID Card Number / EPIC)
  3. मोबाइल नंबर (Registered Mobile No)

अलग-अलग तरीकों से आप अपने आधार कार्ड को अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं वोटर आईडी कार्ड को Online, Offline, Phone के द्वारा और SMS के द्वारा भी लिंक कर सकते हैं। इनमें से जो भी सबसे सुविधाजनक तरीका है आप उसे सुन सकते हैं।

आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने –How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi के लिए नीचे दिए गए कदम उठाए:

HOW TO LINK AADHAAR TO VOTER ID IN HINDI ONLINE THROUGH (NVSP) – THE NATIONAL VOTER’S SERVICE PORTAL?

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने का काम राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) पर किया जा सकता है। National Voter’s Service Portal की वेबसाइट पर जाकर आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

Step #1: आपको अपने बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी जैसे कि : राज्य, जिला, अपना नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम / पति का नाम।

Step #2: एक बार जवाब एक बार जब आप अपनी सभी जानकारी भर देते हैं तो आपको “Search” बटन पर क्लिक करना होगा अगर आपके द्वारा भेजी गई सारी जानकारी सरकारी डेटाबेस के साथ मिलती है तो आपको विवरण दिखाई देगा।

Step #3: अब आपको “Feed Aadhaar No.” पर क्लिक करना होगा।

Step #4: इसके बाद आपको एक पॉप-अप पेज दिखाई देगा, जिसमें आपको अपनी विस्तृत जानकारी जैसा कि नाम, आधार नंबर, वोटर आईडी नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल भरना होगा।

Step #5: अपनी संपूर्ण विस्तृत जानकारी करने के बाद “Submit”  पर क्लिक करें।

Step #6: अब आपको अपनी स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाई देगा इसमें लिखा होगा “To Link Aadhaar with Voter ID” के लिए आपका आवेदन सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया है।

How To Link An Aadhaar Card To Voter ID or EPIC via SMS?

यदि आप अपना आधार नंबर अपनी वोटर आईडी से लिंक कराना चाहते हैं, तो इस प्रारूप में 166 या 51969 पर SMS भेज सकते हैं, जैसा कि यहां दिखाया गया है:

ECILINK <EPIC Number> <AADHAAR Number>

उदाहरण के लिए:

ECILINK 123450000AAA 9876543210

यहां “123450000AAA” आपका मतदाता पहचान पत्र है और “9876543210” आपका आधार कार्ड नंबर है।

एक बार जब आपका वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक हो जाता है, तो आपको अपने फ़ोन नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश मिलेगा।

How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi Through Phone Call:

आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने के लिए आप कॉल सेंटरों पर कॉल करके भी कर सकते हैं।

कॉल सेंटरों में कॉल करने का समय, सप्ताह में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है इसके बीच में आप 1950 पर कॉल कर सकते हैं और अपनी वोटर आईडी और आधार कार्ड की जानकारी प्रदान कर सकते हैं। जिससे कि आपका आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जाएगा।

दोनों दस्तावेज लिंक हो जाने के बाद आपको सूचित किया जाएगा।

Link through Booth-Level Officers

आप अपने Booth Level Officer (BLO) को एक एप्लीकेशन देकर भी अपने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड के साथ जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

आपके द्वारा दी गई जानकारी को BLO वेरीफाई करेगा और Verification होने के बाद यह रिकॉर्ड में अपडेट कर दी जाएगी।

FAQs: How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi – आधार को मतदाता पहचान पत्र से कैसे लिंक करें:

How To Link Aadhaar To Voter ID In Hindi के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सबसे सामान्य प्रश्न यहां दिए गए हैं:

What is the deadline to do linking of Voter ID Cards To Aadhar online?

वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करना अनिवार्य नहीं है इसीलिए इसकी कोई समय सीमा भी नहीं है।

Are there any fees for linking an Aadhaar card with a Voter ID Card?

नहीं, आपको अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

What is the use of linking an Aadhaar Number to Voter ID Card?

इससे फर्जी वोटर आईडी कार्ड की जाँच करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *