Digital Voter ID Card Kya Hai? – इलेक्शन कमीशन ने नेशनल वोटर डे (National Voter’s Day) के मौके पर डिजिटल वोटर आईडी कार्ड यानी कि e-EPIC को लॉन्च कर दिया है। अब आप अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आप अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें और यह क्यों महत्वपूर्ण है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण कर सकते हैं।
डिजिटल वोटर आईडी क्या है? (Digital Voter ID Card Kya Hai?)
भारतीय निर्वाचन आयोग ने नेशनल वोटर्स डे के दिन डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को लॉन्च कर दिया है। अब आप जब चाहे अपने मोबाइल के द्वारा अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई भी भारतीय नागरिक अब ऑनलाइन अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (e-EPIC) को डाउनलोड कर सकता है।
क्या आप जानते हैं e-EPIC क्या है? (What is e-EPIC?)
e-EPIC (Elector Photo Identity Card) या ई वोटर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Format) में उपलब्ध होता है। इसे आप अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं और मतदाता इसे एडिट (Edit) नहीं कर सकता है। मतदाता डाउनलोड करके इसे प्रिंट करवा सकता है और लैमिनेट भी करवा सकता है।
वोटर आईडी एक पहचान पत्र है जिसे आप अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके रख सकते हैं या आप इस कार्ड को डिजिटल लॉकर (Digital Locker App) में भी स्टोर करके रख सकते हैं। e-EPIC का File Size 250 KB तक हो सकता है।
Digital Voter ID Card के फायदे (Benefits of Digital Voter ID Card)
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड होने के बाद से फायदे हैं जो नीचे दिए गए हैं (Digital Voter ID Card Kya Hai):
- मतदाता को मतदान करते समय अपना वोटर आईडी कार्ड साथ ले जाने की आवश्यकता नहीं है। मतदाता अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की सहायता से भी मतदान कर सकता है।
- मतदाता को बार-बार अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं है। हर बार नया कार्ड बनाने में जो दिखते आती थी वह कम हो जाएगी।
- मतदान के एड्रेस में जब भी कोई बदलाव आएगा तो वह उसे ऑनलाइन अपडेट करा सकता है और उसके बाद नया कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है।
क्या बंद हो जायेंगे फिजिकल वोटर आईडी कार्ड? (Will The Physical Voter ID Card Be Closed)
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड के आ जाने के बाद भी पुराने फिजिकल वोटर आईडी कार्ड भारत में बंद नहीं किए जाएंगे। मतदाता अभी अपने पुराने वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड क्या जाने का केवल यह फायदा हुआ है कि अब वोटर आईडी कार्ड के डिलीवरी में होने वाले इंतजार का समय खत्म हो जाएगा।
Digital Voter ID Card कैसे डाउनलोड करें (How To Download Digital Voter ID Card Online)
यदि आप भी अपना डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपना मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ लिंक कराना होगा। अगर आपने अभी तक अपना मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ लिंक नहीं कराया है तो उसे जल्द ही करा लीजिए।
अगर आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ लिंक है तो आप 1 फरवरी 2021 से अपना e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं। अपना नया वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना KYC प्रोसेस पूरा करना होगा।
अपना e-EPIC Portal से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करना होगा:
STEP #1: सबसे पहले मतदाता को Voter Portal की साइट पर लॉग इन करना होगा।
STEP #2: इसके बाद मतदाता को “Download e-EPIC” पर क्लिक करना होगा।
STEP #3: अपना EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर डालें।
STEP #4: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा।
STEP #5: अब आपको “Click On Download e-EPIC” पर क्लिक करना है।
यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो क्या करें?
यदि आपका Mobile Number रजिस्टर नहीं है तो आप अपना e-EPIC डाउनलोड नहीं कर पाएंगे और आपको e-KYC पर क्लिक करके अपना केवाईसी पूरा करना है। इसके बाद आपको अपना “Face Verification” कराना है और अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर देना है।
आपकी केवाईसी कंपलीट होने के बाद आप अपना e-EPIC डाउनलोड कर पाएंगे।
FAQ: Digital Voter ID Card Kya Hai? – Digital Voter ID Card Kaise Download Karein से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
हम e-EPIC कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?
कोई भी भारतीय नागरिक अपना e-EPIC Voter Portal, NVSP की वेबसाइट या Voter Helpline Mobile App के द्वारा डाउनलोड कर सकता है।