यदि आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश (Invest) करना चाहते हैं तो ऐसी बहुत सी बातें हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है। शेयर बाजार से पैसा कमाना कोई जुआ या लॉटरी नहीं है बल्कि व्यवस्थित (Systematic Investment) तरीके से किया गया एक निवेश है।
सबसे महत्वपूर्ण है कि आपको शेयर बाजार की बुनियादी बातों (Basic of Share Market) की जानकारी होनी चाहिए। शेयर बाजार में निवेश (Invest Money In Share Market) करने के लिए सबसे पहला महत्वपूर्ण कदम यह है कि आपके पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए।
आपके लिए यह भी जरूरी हो जाता है कि आपको यह भी पता हो कि डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है? (What is the Difference Between Demat and Trading Account?).
इस अंतर को जानने के बाद यह सुनिश्चित होगा कि आप एक उपयुक्त डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं (Open Best Demat and Trading Account) जिससे आप अपनी धन सृजन की यात्रा को शुरू कर सकते हैं।
- What is Demat and Trading Account? – डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
- Understanding the Difference Between Demat and Trading Account – डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच अंतर को समझना
- Charges For Opening Demat and Trading Account In Hindi: – डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए शुल्क
- Difference Between Demat and Trading Account In Hindi Conclusion – डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है निष्कर्ष:
What is Demat and Trading Account? – डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है? यह जानने के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि पहले आप यह जाने की डीमैट अकाउंट क्या है (Demat Account Kya Hai) और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है (Trading Account Kya Hai)?
What is Demat Account In Hindi? – डीमैट खाता क्या है?
डीमैट अकाउंट का फुल फॉर्म है : डीमैटरियलाइज्ड अकाउंट – The Full Form of Demat Account is Dematerialised Account. डीमैट अकाउंट एक ऐसा खाता है जो आपके द्वारा खरीदे गए शेयर और प्रतिभूतियों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखता है।
डीमैट अकाउंट (Demat Account) खोलने का मुख्य उद्देश्य निवेशक द्वारा खरीदे गए शेयर को डीमैटरियलाइज्ड (Dematerialised) (भौतिक से इलेक्ट्रॉनिक) करना है। ऐसा करने से ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है।
भारत में एनएसडीएल (NSDL) और सीडीएसएल (CDSL) डीमैट खाता खुलवाने की सेवाएं प्रदान करती है।
आप किसी स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) के द्वारा भी अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट (Demat and Trading Account) खुलवा सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) के दौरान आप अपने शेयर (Share) डिमैट अकाउंट के द्वारा खरीद और धारण कर सकते हैं। एक डिमैट अकाउंट किसी एक व्यक्ति द्वारा खरीदे गए शेयर, सरकारी प्रतिभूतियों, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) और बांड (Bonds) को एक ही स्थान पर रखता है।
What is Dematerialisation? – डेमेटेरियलाइजेशन क्या है?
डिमटेरियलाइज़ेशन भौतिक शेयर को इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप (Electronic Form) में बदलने की एक प्रक्रिया है। इसके कारण आप दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन शेयर को खरीद या बेच (Buy or Sell) सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आपके पास एक डिमैट अकाउंट हो।
Why convert it in the electronic format? – इसे इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में क्यों बदलें?
- भौतिक शेयर रखने में जोखिम होता है।
- आपके शेयर खराब, क्षतिग्रस्त या खो भी सकते हैं।
- शेयर को बेचते समय भौतिक शेयर की कागजी कार्यवाही (Paperwork) करने में अधिक समय लगता है।
डिमैट अकाउंट में अपने शेयर रखने से यह बहुत ही आसानी से बेचे जा सकते हैं इसीलिए डिमैट अकाउंट होना अति आवश्यक है।
How it works – यह काम किस प्रकार करता है:
डीमैट खाता खुलवाने के बाद आपको एक विशिष्ट डीमैट खाता नंबर (Unique Demat Account Number) दिया जाता है। आपके द्वारा खरीदे गए सभी शेयर इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में इस विशिष्ट खाता नंबर में रखे जाते हैं और जरूरत पड़ने पर आप उन्हें बेच भी सकते हैं।
यह किसी बैंक खाते (Bank Account) की तरह ही होते हैं। जिसमें आप जब चाहे तब अपने द्वारा खरीदे गए शेयर को रख या बेच सकते हैं। आपके डीमैट खाते में शून्य प्रतिभूतियां भी हो सकती है।
What Is Trading Account In Hindi? – ट्रेडिंग खाता क्या है?
एक ट्रेडिंग खाते (Trading Account) का उपयोग शेयर बाजार से शेयर खरीदने या बेचने के लिए किया जाता है। अगर आपके पास एक डीमैट खाता है और आप अपने खाते से शेयर को बेचना चाहते हैं या कुछ नए शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता है।
आपके ट्रेडिंग खाते का एक विशिष्ट ट्रेडिंग नंबर होगा जिसका उपयोग ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग (Online Share Trading) के दौरान होगा।
इससे पहले शेयर ट्रेडिंग का काम मौखिक रूप में किया जाता था। लेकिन जब से भारत की स्टॉक मार्केट (Stock Market) ने इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली को अपना लिया है तब से शेयर का खरीदना और बेचना ऑनलाइन के द्वारा होने लगा है।
आप जब भी शेयर ट्रेडिंग करना चाहते हैं उसके लिए जरूरी है कि आपके पास तीन तरह के अकाउंट हो: सेविंग अकाउंट (Saving Account), डीमैट अकाउंट (Demat Account) और ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account).
आपका ट्रेडिंग अकाउंट आपके सेविंग और डिमैट अकाउंट के बीच में एक कड़ी के रूप में कार्य करता है जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट में व्यापार कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट (Online Trading Account) होने से आप एनएससी (NSE), बीएससी (BSE), नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (NCDEX) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) जैसे सभी शेयर बाजारों में निवेश या व्यवहार कर सकते हैं।
Understanding the Difference Between Demat and Trading Account – डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच अंतर को समझना
अब आपको यह पता लग गया होगा कि डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्या है (What is Demat Account and Trading Account)? और आपको यह भी मालूम हो गया है की डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट क्यों आवश्यक है। तो चलिए अब देखते हैं कि डीमैट अकाउंट एंड ट्रेडिंग अकाउंट के बीच में अंतर क्या है – What is the Difference Between Demat and Trading Account?
Functional difference between Demat and Trading Account – डीमैट और ट्रेडिंग खाते के बीच कार्यात्मक अंतर
डिमैट अकाउंट का कार्य निवेशक द्वारा खरीदे गए शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में धारण करना है जबकि ट्रेडिंग अकाउंट शेयर बाजार में शेयर को खरीदने और बेचने के लिए उपयोग होता है। ट्रेडिंग अकाउंट से शेयर बाजार में व्यापार करने में आसानी होती है।
Difference in the nature of Demat and Trading Account – डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की प्रकृति में अंतर
एक डिमैट अकाउंट बिल्कुल आपके सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) की तरह कार्य करता है। जिस तरह आप अपने सेविंग अकाउंट में अपने पैसे को रख सकते हैं उसी तरह डिमैट अकाउंट में अपने द्वारा खरीदे गए शेयर या अन्य प्रतिभूतियां रख सकते हैं।
एक ट्रेडिंग अकाउंट आपके करंट अकाउंट (Current Account) की तरह कार्य करता है जिसके द्वारा आप शेयर बाजार में शेयर को खरीद या बेच (Buy or Sell Shares) सकते हैं। इसके लिए जरूरी है यह आपके पास डिमैट और ट्रेडिंग दोनों अकाउंट हो।
Role of a Demat and Trading account In Hindi – एक डीमैट और एक ट्रेडिंग खाते की भूमिका
एक डिमैट अकाउंट का मुख्य उद्देश्य निवेशक द्वारा खरीदे गए शेयर को सुरक्षित रखना है। यह निवेशक द्वारा खरीदे गए शेयर को भौतिक की बजाए इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखने अनुमति प्रदान करता है।
जबकि स्टॉक मार्केट (Stock Market) से शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है।
How To Open Demat Account In Hindi? – डीमैट खाता कैसे खोलें?
एक डिमैट अकाउंट (Demat Account In Hindi) खुलवाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
Step #1: आपको किसी डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) से संपर्क करना होगा जो सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (Central Depository Services Ltd and National Securities Depository Ltd) में सूचीबद्ध हो।
Step #2: खाता खोलने के फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों को प्रदान करें (Address Proof and ID Proof).
Step #3: आपको एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा जो आपके DP और आपके बीच में कर्तव्य और अधिकारों के बारे में विवरण प्रदान करेगा।
Step #4: इसके बाद आपका एक डिमैट अकाउंट खोल दिया जाएगा और आपको एक विशिष्ट डीमैट खाता संख्या (Demat Account Number) दिया जाएगा।
How To Open Trading Account In Hindi? – ट्रेडिंग खाता कैसे खोलें?
एक ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account In Hindi) खुलवाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
Step #1: विभिन्न प्रकार के शुल्क और ब्रोकरेज दरों (Brokerage Charges) की तुलना करने के बाद आपको एक स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) का चयन करना होगा।
Step #2: अपने चुने हुए स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) को सूचित करें कि आप ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं।
Step #3: ट्रेडिंग अकाउंट खाता खुलवाने के फॉर्म को भरें और किसके साथ आवश्यक दस्तावेज़ों (Documents) को प्रदान करें जैसे कि -केवाईसी विवरण, पता प्रमाण और आईडी प्रमाण (KYC Details, Address Proof and ID Proof).
Step #4: आपके द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेजों को अधिकारी पूरी तरह जांच करेंगे और इसके बाद आपका एक ट्रेडिंग अकाउंट खोल दिया जाएगा। अब आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट के द्वारा शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं।
Charges For Opening Demat and Trading Account In Hindi: – डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए शुल्क
एक डीमैट और ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए आपको अपने डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) को वार्षिक शुल्क देना होता है जिसे एएमसी (Annual Maintenance Charges) कहते हैं।
आपको लेनदेन करने के लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है, हालांकि आज के समय में डिमैट अकाउंट शुल्क हटा दिए गए हैं।
एक ट्रेडिंग खाता खुलवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है, हालांकि आपको ब्रोकरेज दरों (Brokerage Rates), जीएसटी (GST), एसटीटी (STT), स्टांप (Stamp Duty) का भुगतान करना होगा।
Can we have a Demat Account without a Trading Account? – क्या मैं डीमैट अकाउंट के बिना एक ट्रेडिंग खाता खोल सकता हूं?
यह जरूरी नहीं है कि आप डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट दोनों ही खुलवाएं। यदि आप केवल आईपीओ (IPO) में अप्लाई कर के शेयर को अपने डिमैट अकाउंट में रखना चाहते हैं तो आपको किसी ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता नहीं है। आपके लिए डिमैट अकाउंट ही पर्याप्त है।
लेकिन यदि आप शेयर को शेयर बाजार में बेचना चाहते हैं। तो आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना आवश्यक है।
Can we have a Trading Account without a Demat Account? – क्या मैं बिना ट्रेडिंग खाता खोले डीमैट खाता खोल सकता हूं?
जी हाँ। यह संभव है कि यदि आपको केवल वायदा (Futures), विकल्प (Options) और मुद्रा डेरिवेटिव (Currency Derivatives) में ऑनलाइन ट्रेडिंग करनी है और आप अपने शेयर को रखना नहीं चाहते हैं तो आप ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Difference Between Demat and Trading Account In Hindi Conclusion – डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है निष्कर्ष:
इस तरह आपके पास अपने द्वारा खरीदे गए शेयर को रखने के लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है और शेयर बाजार में व्यापार करने के लिए आपको एक ट्रेडिंग अकाउंट की भी आवश्यकता है। ट्रेडिंग अकाउंट की सहायता से आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में शेयर या अन्य प्रतिभूतियां खरीद या बेच सकते हैं।
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए या निवेश करने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है।
शेयर बाजार में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए आप किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते हैं आप सभी प्रकार के शेयर या प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने के लिए इस डिमैट और ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs: Difference Between Demat and Trading Account in Hindi
Difference Between Demat and Trading Account In Hindi (डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के बीच क्या अंतर होता है) के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सबसे सामान्य प्रश्न यहां दिए गए हैं:
Best Demat Account in India?
यदि आप डीमैट एकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप Upstox के साथ अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकते है।
Upstox के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे Upstox Review को भी पढ़ सकते हैं। इसमें हमने बताया है कि आपको Upstox क्या है? और Upstox की क्या विशेषताएं हैं?
Can I Open Demat and Trading Account Online?
जी हां। आप अपने डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) दोनों तरीकों से खुलवा सकते हैं। ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।
What are the Documents required for Opening Demat and Trading Account?
डीमैट एकाउंट खुलवाने के लिए एक फॉर्म भरना है और साथ में कुछ दस्तावेज देने होते हैं, जो नीचे दिए गए हैं:
- फोटो (Passport Photo)
- आधार कार्ड (Aadhaar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आधार और पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
Who can open a demat account in India?
कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष की आयु का हो अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा सकता है। याद रहे कि आपके पास एक से अधिक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट हो सकते हैं।
Note: If You Like this Difference Between Demat and Trading Account in Hindi Post, then Please share and comment.