Central Bank Ka CIF Number Kaise Nikale? – यदि आप भी सीआईएफ नंबर के बारे में जानना चाहते हैं और आपके मन में भी सवाल है कि सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले? तो इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि आप किन तरीकों से सेंट्रल बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं?
आज के समय में छोटे बच्चों के बैंक अकाउंट से लेकर बड़ों तक, सब के पास बैंक अकाउंट होता है। आप जब भी अपना बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बैंक में जाते हैं तो बैंक आपको अकाउंट खोलने के साथ एक पासबुक प्रदान करता है जिसकी पहले पृष्ठ पर सीआईएफ नंबर (CIF Number) लिखा होता है।
सीआईएफ नंबर की आवश्यकता आपको कई बार पड़ती है लेकिन अधिकतर लोग सीआईएफ का फुल फॉर्म तक नहीं जानते हैं और उनको यह नहीं पता होता कि CIF क्या है? तो आइए जानते हैं सबसे पहले कि सीआईएफ का फुल फॉर्म क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सीआईएफ नंबर क्या होता है? – (CIF Full Form)
अक्सर बैंकों में सीआईएफ का उच्चारण संक्षिप्त में किया जाता है, इसीलिए अधिकतर लोग CIF Ka Full Form नहीं जानते हैं। सीआईएफ का फुल फॉर्म है Customer Information File ( कस्टमर इनफार्मेशन फाइल)। आप सीआईएफ को हिंदी में ग्राहक जानकारी फाइल भी कह सकते हैं। यह एक वर्चुअल फाइल होती है जिसमें बैंक ग्राहक की महत्वपूर्ण जानकारी रखती है।
इसका मतलब यह है की CIF एक ऐसी फाइल होती है जिसका उपयोग बैंक द्वारा ही किया जाता है। जिसमें वह अपने ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स और प्राइवेट डिटेल्स रखती है। इस फाइल का एक यूनिक नंबर होता है जिसे सीआईएफ नंबर कहते हैं। सीआईएफ नंबर को अलग-अलग बैंकों में कस्टमर आईडी (Customer ID) या CRN भी कहा जाता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में CIF नंबर 11 अंकों का होता है। अन्य बैंकों में सीआईएफ नंबर की संख्या अलग हो सकती है जैसे कि HDFC में सीआईएफ नंबर 8 अंको का होता है या Axis Bank में ग्राहकों का सीआईएफ नंबर 9 अंको का होता है।
सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले? (Central Bank Ka CIF Number Kaise Nikale)
यदि आपके पास भी सेंट्रल बैंक का खाता है और आप अपने सेंट्रल बैंक के अकाउंट का सीआईएफ नंबर जानना चाहते हैं। तो इसके बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके हैं जो मैंने निम्नलिखित बताए हैं। आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके सेंट्रल बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर (Central Bank CIF Number) जान सकते हैं:
#1. Bank Passbook की सहायता से
अपने जब भी अपने सेंट्रल बैंक का अकाउंट खुलवाया होगा तो बैंक ने आपको उसके साथ एक पासबुक दी होगी आप इसी पासबुक की सहायता से अपने सेंट्रल बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर जान सकते हैं। आपके पास बुक के पहले पृष्ठ पर आपका सीआईएफ नंबर अंकित होता है।
#2. चेक बुक (Cheque Book) के द्वारा
सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाते समय, बैंक आपको एक चेक बुक प्रदान करता है। इसी चेक बुक के फ्रंट पेज पर आपको अपने बैंक खाते का सीआईएफ नंबर की जानकारी मिलेगी। आपके चेक बुक पर आपका सेंट्रल बैंक का नंबर अंकित होता है।
#3. इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा
यदि आपके पास सेंट्रल बैंक की इंटरनेट बैंकिंग की फैसिलिटी है तो आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके इंटरनेट बैंकिंग के सेवाओं के इस्तेमाल से अपने CIF नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।
#4. कस्टमर केयर पर कॉल करके (Central Bank CIF Number Customer Care)
यदि आपके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का अकाउंट है, तो आप 1800221911 पर सेंट्रल बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके अपना सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। यह सबसे आसान तरीका है अपने CIF नंबर की जानकारी प्राप्त करने के लिए। आप जब भी कस्टमर केयर पर कॉल करेंगे तो कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपसे आपके बैंक खाते का कुछ आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको सीआईएफ नंबर प्रदान कर देंगे।
#5. सेंट्रल बैंक अकाउंट ई स्टेटमेंट के द्वारा (Central Bank e-Statement)
सेंट्रल बैंक के सीआईएफ नंबर को निकालने के लिए आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट को भी चेक कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक द्वारा अपने सभी ग्राहकों को उनके बैंक खाते की ई स्टेटमेंट प्रदान की जाती है। आप अपने बैंक खाते की ई स्टेटमेंट की सहायता से अपने सेंट्रल बैंक अकाउंट का CIF Number जान सकते हैं।
#6. बैंक ब्रांच में जाकर सीआईएफ नंबर प्राप्त करें
आप अपनी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाकर भी अपना सीआईएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक शाखा में जाकर खाता कार्यकारी से निवेदन करना होगा उसके बाद वह आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको सीआईएफ नंबर प्रदान कर देंगे। परंतु इसके लिए आपको स्वयं बैंक ब्रांच में जाना होगा।
#7. सेंट्रल बैंक के मोबाइल एप के द्वारा CIF नंबर प्राप्त करें
यदि आपके पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है, तो आप सेंट्रल बैंक के ऑफिशियल मोबाइल ऐप “Cent Mobile” का इस्तेमाल करके भी अपने सीआईएफ नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Cent-mPassbook ऐप डाउनलोड करने के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो। यदि ऐसा है तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सेंट्रल बैंक मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इससे अपने सीआईएफ नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद आपको यूजर प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आप अपना Central Bank CIF Number देख सकते हैं।
SMS द्वारा सेंट्रल बैंक सीआईएफ नंबर (Central Bank CIF Number By SMS)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अभी तक एसएमएस के द्वारा सीआईएफ नंबर की जानकारी नहीं देता है। तो ऐसे में आप किसी धोखाधड़ी के शिकार ना हो जाए क्योंकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऐसी सेवाएं अभी तक उपलब्ध नहीं है।
आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS करके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट मंगवा सकते हैं। इस स्टेटमेंट में आप अपने सीआईएफ नंबर (CIF Number) की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर आपके सेंट्रल बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।
आज मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया कि सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले? – Central Bank Ka CIF Number Kaise Nikale? इसमें मैंने आपको सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीआईएफ नंबर (CIF Number) को ऑफलाइन या ऑनलाइन कैसे निकाले इसके बारे में बताया है। आप इस लेख को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं जिससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिलेगी।
और पढ़ें:
- बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी
- बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर एप्लीकेशन
- चेक बुक के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी
- नेट बैंकिंग के लिए एप्लीकेशन
FAQ: सेंट्रल बैंक का सीआईएफ नंबर कैसे निकाले? | Central Bank Ka CIF Number Kaise Nikale? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
सीएफआई नंबर क्या होता है?
CIF Number का फुल फॉर्म होता है कस्टमर इंफॉर्मेशन फाइल, जिसे हम हिंदी में ग्राहक जानकारी फाइल भी कहते हैं। हर बैंक के हर खाताधारक को एक सीआईएफ नंबर दिया जाता है और यह ग्राहक की यूनिक पहचान होती है जिसमें उसके पर्सनल, अकाउंट और नॉमिनी डिटेल मौजूद होती है।
CIF नंबर पता होना क्यों जरूरी है?
यदि आपको मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठाना है या आपको अपने बैंक अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करना है तो आपको CIF Number की जानकारी होनी जरूरी है।