इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी फाइनेंसियल कंडीशन कैसी है। आपको अभी यह जानना होगा कि अपनी फाइनेंशियल्स कंडीशन अच्छी रखने के लिए आपको धन की बचत करना जरूरी है। धन की बचत (Money Saving) करने के लिए आपको अपना पहला कदम उठाना ही होगा लेकिन कभी-कभी पहला कदम सबसे कठिन होता है।
ये कुछ आसान तरीके है जिन्हें हम कई बार अनदेखा कर देते है। इसलिए हमने आज ये पैसे बचाने के 14 तरीकों की सूची बनाई है – 14 Best Way To Save Money In India. यदि आप इन तरीकों को अपने जीवन में लागू करते हैं तो समय के साथ यह काफी अंतर ला सकते हैं। इनमें से कुछ सुझावों को अपनाने में बस कुछ ही मिनट लगते हैं लेकिन कुछ के लिए नियमित प्रयास की आवश्यकता होती है।
अगर आप खर्च कम करना और पैसा बचाना (How To Save Money) जानते हैं तो आप हर महीने हजारों रुपए भी बचा सकते हैं।
हालांकि यह सभी टिप्स सभी पर लागू नहीं होते लेकिन आप इनमें से अपने लिए बेहतरीन टिप्स को खोजें और उन्हें अपने जीवन में लागू करें। जब आप ऐसा करते हैं तो आप जल्दी से और जितना संभव हो सके उससे अधिक पैसा बचा सकते हैं (Starting To Save)।
- 14 Best Way To Save Money In India – Only For Smart People
- #1. Select A Good Saving Account – एक अच्छा बचत खाता चुनें
- #2. Work Out at Home – वर्क आउट एट होम
- #3. Create Your Budget And Track Your Expenses – अपना बजट बनाएं
- #4. Save Electricity and Save Money – बिजली बचाओ और पैसा बचाओ
- #5. Save for Future – भविष्य के लिए सहेजें
- #6. Save Automatically – स्वचालित रूप से सहेजें
- #7. Start Small with a Short Term Goal – छोटी अवधि के लक्ष्य के साथ लघु शुरुआत करें
- #8. Save Your Windfall
- #9. Avoid Purchasing Expensive And Use Cashback – महंगा खरीदने से बचें और कैशबैक का उपयोग करें
- #10. Avoid “Buy 3 Get 1 Free” Deals – “3 खरीदें 1 मुफ्त” सौदों से बचें
- #11. Pay Off Credit Cards Debts – क्रेडिट कार्ड ऋण का भुगतान करें
- #12. Avoid Bad Habits like “Smoking and Drinking” – “धूम्रपान और शराब पीने” जैसी बुरी आदतों से बचें
- #13. Pack Your Lunch – अपना दोपहर का भोजन पैक करें
- #14. Create List For Shopping – खरीदारी के लिए सूची बनाएं
14 Best Way To Save Money In India – Only For Smart People
#1. Select A Good Saving Account – एक अच्छा बचत खाता चुनें
कई लोग अपना पैसा सेविंग अकाउंट (Saving Account) में रखते हैं और इसके कारण उस ब्याज को खो देते हैं जो उन्हें उस पर मिलना चाहिए।
भारत में अधिकांश बचत खातों पर 3.50% पर्सेंट ब्याज दर है लेकिन कुछ बैंक अकाउंट पर 6% तक ब्याज मिलता हैं।
#2. Work Out at Home – वर्क आउट एट होम
किसी जिम की मंथली सब्सक्रिप्शन (Monthly Subscription) लेने की बजाय आप घर पर ही वर्कआउट करें। आप यूट्यूब वीडियोस को देखकर भी घर पर वर्कआउट कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन की फीस को बचा सकते हैं।
आप ऑनलाइन घर पर ही वर्कआउट, योग कक्षाएं और बहुत कुछ पा सकते हैं। आप अपने दोस्तों को वर्कआउट करने के लिए अपने घर पर भी आमंत्रित कर सकते हैं ताकि आप जिम की माहौल को मिस ना करें।
#3. Create Your Budget And Track Your Expenses – अपना बजट बनाएं
एक बजट बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने खर्चों को लिखें। शुरुआती दिनों में आप महीने में जो भी चीजों पर खर्च करते हैं उस हर चीज पर खर्च की गई रकम को देखें। महीने के अंत में आपने किन चीजों पर कितना खर्च किया है इस पर आप पूर्ण रूप से देख पाएंगे। रेस्टोरेंट्स, किराने का सामान और एंटरटेनमेंट जैसी श्रेणियों में आपने कितना खर्च किया है और आपका पैसा कहां जा रहा है ये आपको स्पष्ट रूप से दिखाई देगा।
कोशिश करें कि आप नीचे दिए गए खर्चों का रिकॉर्ड रखें:
- रेंट – Rent
- चाइल्ड एजुकेशन – Child Education
- ट्रैवल – Travel
- दैनिक ज़रूरतों की चीजें – Daily Necessities
- ऑनलाइन शॉपिंग – Online Shopping
- बिल ( टीवी, इंटरनेट, मोबाइल) -Bills Like Cable TV, Internet, Mobile
- रेस्टोरेंट में भोजन – Restaurant
- बीमा / लोन( कार, स्वास्थ्य, जीवन) – Insurance / Loans
#4. Save Electricity and Save Money – बिजली बचाओ और पैसा बचाओ
इस एक मामूली बदलाव से मैंने कहीं अधिक पैसा बचा लिया है। जब आप बिजली के उपकरण उपयोग नहीं करते हैं तब इन जरूरी उपकरणों को बंद कर देना चाहिए और मैंने इसका अभ्यास शुरू किया इसके कारण मैंने अपनी बिजली के बिल में काफी कटौती की है।
#5. Save for Future – भविष्य के लिए सहेजें
सिर्फ पैसा आज के लिए मत बचाओ, अपने भविष्य के लिए भी बचाओ। इन दोनों बातों में अंतर बस इतना है की कम खर्च करें और किसी उद्देश्य से बचाएँ जैसे रिटायरमेंट (Retirement) या फिर किसी आपात स्थिति (Emergency) के लिए।
Read More: How To Invest For Retirement
#6. Save Automatically – स्वचालित रूप से सहेजें
ऑटोमेटिक सेविंग करना बचत करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। इसका मतलब है कि नियमित अंतराल पर बचत करने के लिए आपके पास एक प्रक्रिया है चाहे वो मासिक (Monthly), सप्ताहिक (Weekly) या दैनिक (Daily) हो। एक निश्चित राशि को सेवानिवृत्ति या बचत खाते में स्थानांतरित करें।
#7. Start Small with a Short Term Goal – छोटी अवधि के लक्ष्य के साथ लघु शुरुआत करें
सच्चाई है कि जब आप अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो लोग अधिक सफलतापूर्वक उसे प्राप्त कर लेते हैं।
एक बार जब आप अल्पकालिक लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं तो आपमें बचत करने की आदत आ गई होती है। अब आप एक नए लक्ष्य को निर्धारित कर सकते हैं जिसे आप पाने में सक्षम भी होंगे।
#8. Save Your Windfall
ऐसा कई बार होता है कि जब आपको बोनस या कोई प्रतियोगिता में जीता गया धन या फिर टैक्स रिफंड (Tax Refund) मिलता है तो आपको तुरंत ही उसे अपने बचत खाते में निवेश करना चाहिए।
#9. Avoid Purchasing Expensive And Use Cashback – महंगा खरीदने से बचें और कैशबैक का उपयोग करें
आपको अपने लिए महंगी और अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने से बचना चाहिए। कई बार हम ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल के द्वारा अनावश्यक वस्तुओं को खरीद लेते हैं जिनकी हमें आवश्यकता नहीं होती है।
ऑनलाइन पोर्टल (Amazon, Flipkart) पर सामान खरीदने की बजाय आप अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए कैशबैक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अधिकतर कैशबैक वेबसाइट आपको अपनी खरीदारी पर 5-7% की छूट या कैशबैक विकल्प प्रदान करती है। वेबसाइट पर खरीदारी करके आप सालाना एक अच्छा अमाउंट आसानी से बचा सकते हैं।
#10. Avoid “Buy 3 Get 1 Free” Deals – “3 खरीदें 1 मुफ्त” सौदों से बचें
हम जब भी खरीदारी करने के लिए मार्केट में जाते हैं तो आपने देखा होगा कि वहां पर “Buy 3 Get 1 Free” का ऑफर सामने आ जाता है। आप जब भी ऐसी ऑफर को देखें तो आपको सबसे पहले अपने आप से पूछ लेना चाहिए की क्या आपको अतिरिक्त आइटम की आवश्यकता है?
यदि आप भी ऐसे ऑफर की तरफ आकर्षित हो जाते हैं तो आपको अपनी आदत बदलने का समय आ गया है।
#11. Pay Off Credit Cards Debts – क्रेडिट कार्ड ऋण का भुगतान करें
यदि आप अपने ख़र्चों के भुगतान के लिए किसी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को यूज करते हैं तो आपको हर महीने अपने क्रेडिट कार्ड की राशि भर देना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप की बची हुई राशि पर अधिक इंटरेस्ट लगा दिया जाता है और धीरे-धीरे आप बड़े उधार (Debt) के नीचे दब जाते हैं।
#12. Avoid Bad Habits like “Smoking and Drinking” – “धूम्रपान और शराब पीने” जैसी बुरी आदतों से बचें
यदि आप भी धूम्रपान करने वाले व्यक्ति हैं तो आपको धूम्रपान छोड़ने के लिए पूरी कोशिश करनी चाहिए। यदि आप नियमित रूप से धूम्रपान करते हैं तो ऐसी लत को छोड़ना और मुश्किल हो जाता है।
#13. Pack Your Lunch – अपना दोपहर का भोजन पैक करें
यदि आप दोपहर का भोजन खरीदते हैं तो आपको अपने घर से ही भोजन ले जाना चाहिए क्योंकि इसकी लागत कम आती है। मान लीजिए दोपहर का भोजन खरीदने पर यदि ₹50 का खर्च होता है तो घर पर दोपहर का भोजन बनाने में केवल ₹25 की लागत आती है। 1 साल में आप ₹9000 का आपातकालीन कोष (Emergency Fund) बना सकते हैं।
#14. Create List For Shopping – खरीदारी के लिए सूची बनाएं
जो लोग एक सूची के साथ ख़रीददारी करते हैं वह बहुत कम खर्चा करते हैं। वह उन लोगों की तुलना में बहुत कम पैसा खर्च करते हैं (Overspending) जो बाजार में पहुंचने पर तय करते हैं कि उन्हें क्या खरीदना है। यदि आप अपनी शॉपिंग सूची के हिसाब से खर्च करते हैं तो आप वार्षिक हजारों रुपए आसानी से बचा सकते हैं।
पैसा बचाना ज्यादा पैसा कमाने का एक स्मार्ट तरीका है। यदि आप पैसे बचाते हैं तो आप अपनी मेहनत की कमाई को केवल उन चीजों पर खर्च करते हैं जो आपके लिए मायने रखती है।
यह सभी टिप्स पैसे बचाने में मेरी मदद कर रही है और यदि आप भी अपने जीवन में इन्हें लागू करते हैं तो यह आपके लिए भी काम करेंगे। यदि आपके पास भी पैसे बचाने के लिए कुछ सुझाव है (Best Way To Save Money In India) तो आप हमारे साथ कमेंट बॉक्स में इसे शेयर कर सकते हैं।