Skip to content

12 Best Investment Plan With High Returns In India

  • by
Best Investment Plan With High Returns

The Best Investment Plan with High Returns Available In India depends on Individual Risk Profile. उच्च रिटर्न के लिए यह जरूरी हो जाता है कि आपको सभी विभिन्न उपलब्ध उपकरणों का ज्ञान होना चाहिए और आपको एक अच्छे निवेश योजना का चयन करना चाहिए। आपको अपने वित्तीय लक्ष्य, जोखिम उठाने की क्षमता और निवेश अवधि का भी ध्यान रखना होगा।

इन विभिन्न उपलब्ध वित्तीय साधनों के बीच उनको चुनना आवश्यक है जो आपके जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सर्वोत्तम है। अब इतने सारे निवेश विकल्प है और आप यह भी नहीं  जानते कि कहां निवेश करना है ?

Where To Invest ? तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि भारत में उच्च रिटर्न प्राप्त करने के लिए सर्वोत्तम निवेश विकल्प कौन से हैं।

निवेश करने से पहले आपको अपने निवेश लक्ष्य पर विचार करना होगा। कुछ निवेश विकल्प है जो दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों के लिए उपयुक्त है, कुछ अल्पकालिक उद्देश्यों के लिए और कुछ कर बचत के लिए।

निवेश वित्तीय और गैर वित्तीय हो सकते हैं। वित्तीय निवेश में फिक्स डिपाजिट (Fixed Deposit), म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) आदि में निवेश किया जाता है जबकि गैर वित्तीय में सोना (Gold), रियल एस्टेट (Real Estate) आदि में निवेश होता है।

नीचे दिए गए कुछ Best Investment Plan With High Returns है जो आपको ध्यान में रखने चाहिए

किसी भी निवेश विकल्प को चुनने से पहले आपको सभी उपलब्ध वित्तीय निवेश को ध्यान से देख लेना चाहिए और फिर सही चुनाव करना चाहिए। इसमें शामिल जोखिम और रिटर्न दोनों पर विचार करें। ध्यान रखें की उच्च रिटर्न (High Return) के साथ उच्च जोखिम (High Risk) शामिल है।

#1. Bank Fixed Deposit – बैंक फिक्स डिपोजिट

फिक्स डिपोजिट (Fixed Deposit) को हमेशा से सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता रहा है। नीचे दिए कारणों से विभिन्न फिक्स डिपोजिट में निवेश करना उचित है।

  • फिक्स डिपोजिट का लाभ उठाकर आप उच्च रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
  • पेशानी मुक्त, आप कंपाउंडिंग का लाभ उठा सकते हैं जो आपकी बचत को बढ़ाने में मदद करता है।
  • सभी बैंक ₹100000 तक की फिक्स डिपोजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
  • सुनिश्चित रिटर्न और Liquidity.

#2. Recurring Deposit – रिकरिंग डिपॉजिट

रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) भारतीय बैंकों द्वारा दी जाने वाली एक टर्म डिपॉजिट है जिसमें आप एक नियमित जमा राशि करने पर अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं। RD का कार्यकाल 1 वर्ष से 10 वर्ष तक हो सकता है। आप अपने संबंधित बैंक के साथ एक RD खाता खोल सकते हैं और हर महीने निश्चित राशि जमा कर सकते हैं। Maturity के वक्त आपको अपनी निवेश की राशि के साथ अर्जित ब्याज का भुगतान हो जाएगा।

#3. National Savings Certificate (NSC) – राष्ट्रीय बचत पत्र

NSC निवेश का एक विवेक पूर्ण तरीका है। यह 5 साल की मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) के साथ आता है। आप इसमें डेढ़ लाख (1.5 Lakh) तक का निवेश कर सकते हैं जो Section 80c के तहत कर कटौती के लिए योग्य है।

हालांकि इससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है। इस पर मिलने वाले ब्याज को सरकार तिमाही आधार पर संशोधित करती है।

#4. Mutual Funds – म्यूच्यूअल फंड

म्यूच्यूअल फंड (Mutual Fund) की मदद से आप इक्विटी बाजार (Equity Market) में निवेश कर सकते हैं। क्षेत्र फल आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है। कंपाउंडिंग की शक्ति से आप अपने धन को कई गुना बढ़ा सकते हैं। 

यदि आप लंबे समय तक निवेश के लिए बने रहते है तो म्यूचल फंड Equity में निवेश करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

#5. ELSS – इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (Equity Linked Saving Scheme) में 60% से ज्यादा इक्विटी में निवेश होता है और टैक्स फ्री फंड (Tax Free Fund) होते हैं। इन फंड्स का लॉक इन पीरियड 3 वर्ष का होता है। 3 साल के बाद यह ओपन एंडेड फंड में बदल जाते हैं इसका मतलब है कि आप इन्हें बेच सकते हैं।

#6. Unit-Linked Insurance Plans (ULIPs) – यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान

यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान बीमा कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाला एक निवेश है जो आपको बीमा और निवेश दोनों का विकल्प देता है। यदि आप सुरक्षित जीवन योजना और सुरक्षित रिटर्न की तलाश कर रहे हैं तो आप यूलिप में निवेश कर सकते हैं। इसमें आप प्रीमियम का भुगतान मासिक या वार्षिक आधार पर कर सकते हैं।

आपके द्वारा निवेश की गई रकम का एक हिस्सा बीमा कवर प्रदान करने के लिए उपयोग होता है और शेष राशि आपके द्वारा चुने गए फंड में निवेश की जाती है।

#7. Public Provident Fund (PPF) – पब्लिक प्रोविडेंट फंड

पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जो लंबी अवधि के लिए जोखिम मुक्त निवेश का आनंद लेने में मदद करती है।

सरकार हर तिमाही में PPF खाते पर ब्याज दर संशोधित करती है। आप 6 साल के बाद अपनी पीपीएफ अकाउंट से Partially Withdrawn कर सकते हैं हालांकि आप खाते की राशि पर लोन ले सकते हैं।

क्योंकि यह सरकार की योजना है इस लिए मूल राशि और ब्याज दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा PPF EEE श्रेणी में आता है जिसमें मूल राशि,  अर्जित ब्याज और मेच्योरिटी अमाउंट कर्ज से मुक्त होते हैं। PPF से प्रतिवर्ष ₹150000 Section 80c के तहत कर कटौती प्राप्त कर सकते हैं।

#8. National Pension System (NPS) – राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली

यदि आप भी रिटायरमेंट फंड के लिए निवेश करना चाहते हैं तो यह योजना एक अच्छा विकल्प है।

NPS सरकार द्वारा समर्थित योजना है जो आपको बाजार से जुड़े उपकरणों जैसे इक्विटी और डेट में निवेश करने की अनुमति देती है।

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) द्वारा विनियमित NPS, 18 से 60 वर्ष की आयु के सभी व्यक्तियों के लिए खुला है। इस की अधिकतम आयु 70 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। एनपीएस का खाता खुलवाने के 3 साल के बाद आप इसमें से 25% की राशि निकाल सकते हैं।

#9. Gold – सोना

आप सोने में तीन तरीकों से निवेश कर सकते हैं:

  • फिजिकल फॉर्म – इसके लिए आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।
  • एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) –  गोल्ड ईटीएफ म्यूचल फंड है जिसमें प्रत्येक इकाई 1 ग्राम सोने का प्रतिनिधित्व करती है इन फंड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार किया जा सकता है।
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड –  हाई रेट ऑफ इंटरेस्ट प्रदान करती है। Redeem करने के बाद इसमें आपको टैक्स भी नहीं लगता है।

#10. Treasury Bills – राजकोष चालान

ट्रेजरी बिल को सरकारी बांड भी कहा जाता है। गवर्नमेंट धन जुटाने के लिए ट्रेजरी बिल जारी कर सकती है। यह बिल छोटी अवधि के लिए होते हैं और गवर्नमेंट बॉन्ड्स 5 से 10 साल की लंबी अवधि के लिए होते हैं।

ट्रेजरी बिल की अवधि 91 दिन, 182 दिन और 364 दिन हो सकती है। इन्हें डिस्काउंट पर Issue किया जाता है और फेस वैल्यू पर रिडीम किया जा सकता है। यह अच्छा रिटर्न प्रदान करते हैं।

#11. Real Estate – रियल एस्टेट

देश में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक रियल स्टेट का क्षेत्र है। भारत में उच्च रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश के रूप में इसे जाना जाता है। इसमें शामिल जोखिम बहुत कम है जबकि संपत्ति की कीमतें बढ़ने की संभावना बहुत अधिक है। इसमें निवेश करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए की संपत्ति को जल्दी से बेचना बहुत मुश्किल हो सकता है।

#12. Post Office Monthly Income Scheme – डाकघर मासिक आय योजना

भारत में Post Office द्वारा मासिक बचत योजना, मासिक आय के लिए सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है। यह सरकार द्वारा समर्थित बचत योजना है जो निवेशकों को हर महीने एक विशिष्ट राशि बचाने की अनुमति देती है।

इस योजना की अवधि 5 वर्ष की होती है। कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुला जा सकता है।

What Should You Do – आपको क्या करना चाहिए

ऊपर दिए गए निवेश Best Investment Plan With High Returns में से कुछ तो निश्चित आय वाले हैं जबकि अन्य बाजार से जुड़े हैं।  धन को जोड़ने या पैसा बनाने के लिए जरूरी है कि आप निश्चित आय और बाजार से जुड़े दोनों निवेश को अपनाएं।

बाजार से जुड़े निवेश volatility को कम करने में मदद करते हैं। निश्चित आय वाले निवेश आपके धन को सुरक्षित करने में मदद करते हैं और समय के साथ आपके लक्ष्य को पूरा करने में भी आपकी मदद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *