यदि आपको भी अपना इनकम टैक्स भरने के लिए अपने बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है, तो उसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक स्टेटमेंट के लिए फॉर्म भरना होगा या हो सकता है अपने बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी (Bank Statement Application In Hindi) लिखनी पड़े।
अक्सर आपको लोन लेने के लिए, इनकम टैक्स भरने के लिए या अपने पते के प्रमाण के लिए बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग की सहायता से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
लेकिन यदि आपके पास ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आपको बैंक ब्रांच में जाकर अपने खाते की स्टेटमेंट लेने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़ सकती है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम देखेंगे कि किस तरह से Bank Statement Application In Hindi लिख कर हम बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट इन हिंदी
बैंक स्टेटमेंट किसी भी बैंक खाते का विवरण होता है जिसमें एक निश्चित समय जैसे कि मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक में की गई लेनदेन की संपूर्ण जानकारी होती है। इस दस्तावेज के आधार पर खाताधारक अपने खाते में हुई लेनदेन की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।
बैंक द्वारा बैंक स्टेटमेंट किसी कंप्यूटर द्वारा प्रिंट की हुई दस्तावेज के रूप में प्राप्त होता है या इसे बैंक एक पुस्तिका के रूप में भी देता है जिसे हम बैंक पासबुक कहते हैं।
यदि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है तो आप अपने बैंक खाते से संबंधित बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर रहे हैं तो आप इसे Excel, Word या PDF Format में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
यदि आप अपने बैंक खाते से संबंधित बैंक स्टेटमेंट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
- ऑनलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकालना।
- ऑफलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना।
यदि आप ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए। आप अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। कई बैंक अपने उपभोक्ताओं को मासिक बैंक स्टेटमेंट ईमेल के द्वारा भी प्रदान करते हैं।
यदि आप ऑफलाइन माध्यम से अपनी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हो सकता है कि आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना पड़े। आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक स्टेटमेंट के लिए फॉर्म भरना होगा या हो सकता है कि आपको बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन भी लिखनी पढ़े।
यदि किसी कारण आपको अपनी बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक में एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता हो तो आप मेरे द्वारा लिखी गई बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन इन हिंदी – Bank Statement Application In Hindi
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है जिसके लिए मुझे अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट की आवश्यकता है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप मुझे मेरे बैंक खाते की 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की बैंक स्टेटमेंट प्रिंट करवा कर देने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड
यदि आप बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट की एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपनी आवश्यकतानुसार बदलाव कर सकते हैं और उसके बाद इसे अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपने बैंक प्रबंधक को दे दे।
FAQ: Bank Statement Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक स्टेटमेंट के लिए ऑफ़लाइन अनुरोध कैसे करें?
ऑफलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए उपभोक्ता को अपने बैंक ब्रांच में जाना होगा। बैंक ब्रांच में जाकर कस्टमर को बैंक स्टेटमेंट के लिए फॉर्म भरना होगा या हो सकता है बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन भी नहीं पढ़े।
बैंक स्टेटमेंट को हम किन माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं?
बैंक स्टेटमेंट को हम ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से, ईमेल के द्वारा और प्रिंट दस्तावेज के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।