अगर आप भी अपने बैंक खाते हैं अपनी फोटो अपडेट कराना चाहते हैं? तो मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप बैंक में फोटो चेंज करने की एप्लीकेशन लिख सकते हैं। (Bank Mein Photo Change Karne Ki Application) जिसके द्वारा आप अपनी फोटो को बैंक खाते में अपडेट करा सकते हैं।
अगर आपने अपना बैंक खाता बहुत सालों पहले बनवाया होगा, तो हो सकता है कि आपकी फोटो बहुत पुरानी हो गई हो। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे में बहुत सारे बदलाव आ जाते हैं। ऐसे में आप अपने बैंक खाते में अपनी नई फोटो को अपडेट करा सकते हैं।
पर क्या आप जानते हैं बैंक में फोटो अपडेट करने का प्रोसेस क्या है?
बैंक में अपने फोटो को अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा।
- आपको पहले अपने बैंक के ब्रांच में जाना होगा।
- आपको अपने साथ अपने बैंक की पासबुक और दो पासपोर्ट साइज फोटो भी रखनी होगी।
- अब आपको बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा।
- इन सभी दस्तावेज़ों के साथ आपको अपने बैंक प्रबंधक को Bank Mein Photo Change Karne Ki Application लिखनी होगी।
यदि ऊपर दिए गए चरणों का आपने अनुसरण कर लिया है, तो अब जानते हैं कि बैंक में फोटो चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
Read More: Band Bank Khata Chalu Karne Ki Application
बैंक में फोटो चेंज करने की एप्लीकेशन कैसे लिखे? – Bank Mein Photo Change Karne Ki Application Kaise Likhe
आमतौर पर हम अपने घर के बच्चों का छोटी उम्र में ही बैंक खाता खोल देते हैं। इसके कारण उनके बैंक खाते में उनकी पुरानी फोटो होती है। उम्र बढ़ने के साथ उनके चेहरे और शरीर में परिवर्तन आता है जिसके कारण उनका चेहरा समय के साथ बदलता है।
ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जब आप के चेहरे में समय के साथ बदलाव हो तो आपको अपने बैंक खाते में अपनी फोटो को चेंज/अपडेट कर लेना चाहिए।
बैंक में फोटो चेंज करने की प्रक्रिया मैंने ऊपर बताई है। इसके अलावा आपको अपने बैंक प्रबंधक को बैंक में फोटो चेंज करने की एक एप्लीकेशन भी लिखनी होती है जो मैंने नीचे दी है। इसकी सहायता से आप अपने बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक में फोटो अपडेट करने का आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं, कि मैंने यह बैंक खाता बहुत सालों पहले खुलवाया था। अभी तक मैंने अपने इस बैंक खाते में अपनी फोटो अपडेट नहीं करवाई है।
जैसा कि कहा जाता है कि उम्र के साथ चेहरे में भी परिवर्तन आता है इसलिए मैं अपनी फोटो अपडेट कराना चाहता हूं।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी फोटो अपडेट करने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A/C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
बैंक में फोटो अपडेट करने का आवेदन पत्र PDF Format
यदि Bank Mein Photo Update Karne Ki Application का आपको PDF Format चाहिए, तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे पीडीएफ फ़ॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
बैंक में फोटो अपडेट करने का आवेदन पत्र PDF में डाउनलोड करने के बाद इसमें आप अपने अनुसार जरूरी बदलाव करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है की अगर आपको भी बैंक में फोटो अपडेट करने में कोई परेशानी आ रही होगी तो इस ब्लॉग पोस्ट “बैंक में फोटो चेंज करने की एप्लीकेशन कैसे लिखें” से आपको जरूर मदद मिली होगी।
आप बैंक में फोटो चेंज करने की एप्लीकेशन – Bank Mein Photo Change Karne Ki Application ब्लॉक पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Bank Mein Photo Change Karne Ki Application से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक में फोटो अपडेट करने के लिए किन दस्तावेज़ों की आवश्यकता है?
यदि आप अपने बैंक में अपनी फोटो को चेंज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक की पास बुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो और फोटो चेंज करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता होती है।