Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Patra लिखने से पहले आपके पास नया बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज़ों का होना आवश्यक है। नया बैंक खाता खोलने के लिए आपके पास, बैंक खाते को खोलने के लिए फॉर्म और अन्य KYC Documents होने चाहिए।
अगर आपके पास अभी तक कोई बैंक खाता नहीं है और आप भी अपना एक नया बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको भी नया बैंक खाता खोलने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र लिखने की आवश्यकता हो।
एक नया बैंक खाता खोलने के लिए आप बैंक मैनेजर से पत्र लिख कर अनुरोध कर सकते हो कि वह आपके नाम पर एक नया सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) अपने ब्रांच में खोलें। इससे आप उस बैंक के सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं
बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required To Open A Bank Account)
बैंक में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले आपको नया बैंक खाता खोलने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ एकत्रित करने होंगे। जो लोग पहली बार अपना बैंक खाता खोलना चाहते हैं उनके लिए नीचे दिए गए दस्तावेज़ आवश्यक है।
- बैंक खाता खोलने के फॉर्म को भरने के बाद उस पर हस्ताक्षर करना होगा।
- बैंक में खाता खोलने के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की भी आवश्यकता है जो इंट्रोडक्टरी के रूप में आपके फॉर्म पर हस्ताक्षर करें।
- आप के आधार कार्ड और Address Proof के दस्तावेज की कॉपी।
- आपकी पैन कार्ड (PAN Card) की कॉपी।
- आपकी 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
यह सारे दस्तावेज़ एकत्रित करने के बाद आपको बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र लिखना होगा।
नया बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र (Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Patra)
यदि आप भी आप अपने लिए एक नया बैंक खाता खोलना चाहते हैं और उसके लिए आपको आवेदन पत्र की आवश्यकता है तो आप नीचे दिए गए आवेदन पत्र (Application For Opening Bank Account) का उपयोग कर सकते हैं।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता
विषय: बैंक में नया बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
इस पत्र के द्वारा मैं आपके बैंक में एक नया बचत खाता खोलने के लिए अनुरोध करना चाहता हूं जिससे मैं बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकूँ। मेरा नाम ___________ है, ___________ [शहर] और ___________ [राज्य] का निवासी हूं। मैं खाता खोलने के फॉर्म के साथ आवश्यक और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को संलग्न कर रहा हूं।
मेरा आपसे निवेदन है कि अपनी शाखा में ___________ [उम्मीदवार का नाम] के नाम से एक बचत खाता प्रदान करें।
मैं आपके अनुकूल उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।
उम्मीदवार का नाम,
उम्मीदवार का पता और फोन नंबर।
बैंक में खाता खुलवाने के लिए एप्लीकेशन (Bank Account Open Application In Hindi pdf)
आप ऊपर दिए गए पत्र को PDF Format में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप बैंक में खाता खोलने के लिए पत्र को PDF Format में डाउनलोड करें।
FAQ: Bank Mein Khata Kholne Ke Liye Patra से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक में खाता खोलने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
यदि आप बैंक में खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास बैंक से द्वारा प्राप्त फॉर्म के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और आप भी पासपोर्ट साइज दो फोटोग्राफ होनी चाहिए।