Bank Me Khata Kaise Kholen? – आजकल बैंक में खाता होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि आप अपने बैंक खाते से किसी भी तरह का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो भी आप के पास बैंक खाता होना चाहिए जिससे आपकी सैलरी सीधा आपके बैंक खाते में डाल दी जाए। तो चलिए जानते हैं बैंक में खाता कैसे खोलें? – Bank Me Khata Kaise Kholen?
बैंक में खाता खुलवाने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपको किस तरह का बैंक खाता खुलवाना है। बैंक खाते अमूमन चालू खाता और बचत खाता होता है। इसके अलावा भी बैंक में कई प्रकार के बैंक खाते होते हैं। बैंक खातों से संबंधित जानकारी के लिए आप बैंक खाते कितने प्रकार के होते हैं से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप भी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो यहां पर बैंक में खाता कैसे खोलें? नया बैंक खाता खोलने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए, फॉर्म कैसे भरें और इससे संबंधित जानकारी प्रदान की गई है।
बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required To Open A Bank Account)
नया बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है:
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- बिजली का बिल
- टेलीफोन का बिल
बैंक में खाता कैसे खोलें? | Bank Me Khata Kaise Kholen?
यदि आप बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक से प्राप्त खाता खुलवाने का फॉर्म भरना होता है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास बैंक द्वारा मान्य सभी दस्तावेज होनी चाहिए। के बाद भी आप किसी बैंक में अपना खाता खोल सकते हैं। यह सभी डाक्यूमेंट्स आपके फॉर्म के साथ संलग्न होने चाहिए।
- बैंक में खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाकर बैंक अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेना होगा।
- खाता खोलने का फॉर्म बिल्कुल निशुल्क प्राप्त होता है।
- इस फॉर्म में आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी करनी होगी।
- फॉर्म को करने के लिए काले पेन का इस्तेमाल करें।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, नॉमिनी का नाम, खाते का प्रकार, आदि जानकारी आपको भरनी होगी।
- इसके बाद फॉर्म पर अपनी फोटो को चिपकाए तथा फॉर्म के साथ मांगे सभी दस्तावेज संलग्न कर दें।
- अब खाता खुलवाने की फॉर्म को आपको बैंक में जमा कर देना होगा और इसके बाद आपका बैंक खाता खुल जाएगा।
इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि बैंक में खाता कैसे खोलें – Bank Me Khata Kaise Kholen? अभी तक आपने अपना बैंक में खाता नहीं खुलवाया है तो मुझे उम्मीद है कि इस ब्लॉग पोस्ट से आपको सहायता मिली होगी। आप इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
और पढ़ें:
- Pan Card Ke Bina Khata Kaise Kholen
- बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं
- बैंक में खाता खोलने के लिए न्यूनतम आयु कितनी है
FAQ: बैंक में खाता कैसे खोलें? | Bank Me Khata Kaise Kholen? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
बैंक खाता खोलने का फॉर्म कहां से प्राप्त करें?
आप इस पर बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं, उस बैंक के ब्रांच में जाकर आप खाता खुलवाने का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म को अच्छी तरह भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दे। अब अपने फॉर्म को बैंक में सबमिट कर दें और उसके बाद आपका बैंक खाता खुल जाएगा।
बैंक खाता कैसे खोलें?
अपना नया बैंक खाता खोलने के लिए आप अपने बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं यह आप मोबाइल के द्वारा भी अपना बैंक खाता खोल सकते हैं।
बैंक अकाउंट कितने रुपए में खुलता है?
बैंक में बचत खातों की कोई न्यूनतम औसत बैलेंस नहीं है। अब ग्राहक जीरो बैलेंस के साथ भी अपने बैंक खाते खोल सकते हैं।