Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application – यदि आपके बैंक खाते से भी पैसे कट रहे हैं या कट गए हैं, तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए? ऐसे मे आपको बैंक को एप्लीकेशन लिख कर यह बताना होगा कि आपके बैंक खाते से पैसे कट रहे हैं।
हो सकता है की, बैंक ने आपको किसी सर्विस के बदले में कुछ अतिरिक्त शुल्क लगाया हो या यह भी हो सकता है किसी गलती के कारण आपके बैंक खाते से पैसे कट रहे हो। ऐसे में आपको सबसे पहले पता लगाना होगा, की आप के बैंक खाते से यह पैसे क्यों कट रहे हैं।
बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर क्या करें?
यदि आपके बैंक खाते से भी पैसे कट रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि वह पैसे आपके बैंक खाते से क्यों कट रहे हैं?
कभी-कभी जब हम बैंक में नया खाता खुलवाते हैं तो बैंक की तरफ से कुछ अतिरिक्त Services दी जाती है जैसे कि इंश्योरेंस आदि। इन्हीं Services के कारण बैंक खाते से कुछ अतिरिक्त शुल्क काटता है।
ऐसा भी हो सकता है कि आपने कोई अतिरिक्त सर्विस बैंक से ली हो या फिर म्यूच्यूअल फंड की कोई SIP (Systematic Investment Plan) लगाई हो, जिसके बारे में आप भूल गए हो। इसीलिए जरूरी हो जाता है कि आप सबसे पहले बैंक खाते से पैसे कटने का कारण पता करें।
आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट रहे हैं इसका पता लगाने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि आपके बैंक खाते से पैसे क्यों कट रहे हैं।
यदि आप इन सर्विसओं (Service) का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप इन्हें बंद करवा सकते हैं, जिससे आपके पैसे कटने भी बंद हो जाएंगे।
बैंक से पैसा कट जाने पर एप्लीकेशन – Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application In Hindi
यदि आपके बैंक खाते से पैसे कट रहे हैं तो आप अपने बैंक प्रबंधक को आवेदन पत्र लिख सकते हैं। आप नीचे दिए गए बैंक से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन की सहायता ले सकते हैं।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक खाते से पैसे कट जाने पर आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं, काफी समय से अपने इस बैंक खाते से लेन देन कर रहा हूं।
परंतु कुछ महीनों से मेरे इस खाते से हर महीने ₹200 काटे जा रहे हैं, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है कि पैसा क्यों कट रहा है।
अतः आपसे अनुरोध है कि आप इसका पता लगाकर इसे जल्द से जल्द रोकने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
Bank Se Paise Katne Par Application In Hindi PDF
यदि आप बैंक से पैसे कटने पर एप्लीकेशन का PDF Format डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आप इस एप्लीकेशन के PDF को डाउनलोड करने के बाद इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। लेकिन याद रहे इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसमें कुछ जरूरी जानकारी अपने अनुसार बदलनी होगी जैसे कि आपका नाम, पता, अकाउंट नंबर आदि।
यदि बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन (Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application) से संबंधित आपके कोई सुझाव या प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट से पैसे कट जाने पर एप्लीकेशन (Bank Account Se Paise Katne Par Application) से आपकी सहायता जरूर हुई होगी। ऐसे में आप इसे अपने दोस्तों के साथ या सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: Bank Account Se Paise Kat Jane Par Application से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
कैसे पता करें कि बैंक खाते से पैसे क्यों कटे हैं?
यदि आपके बैंक खाते से भी पैसे कट गए हैं तो उसे पता करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि आप अपने बैंक खाते की स्टेटमेंट को निकाले। आपकी बैंक स्टेटमेंट में संपूर्ण जानकारी दी गई होती है कि आपके पैसे कहां से आए हैं या क्यों कटे हैं।