Skip to content

Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye? | एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? – 4 तरीके

  • by
Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye

अगर आप भी एक्सिस बैंक के खाता धारक है और आपने अभी-अभी अपना खाता खुलवाया है, तो हो सकता है कि आप अपने एटीएम का पिन जनरेट करना चाहते हो? तो ऐसे में आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज मैं इस ब्लॉक पोस्ट में आपको बताऊंगा कि एक्सिस बैंक एटीएम पिन कैसे बनाएं? | Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye Online?| Axis Bank Debit Card Pin Generate?

वैसे तो एटीएम पिन को जनरेट करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप एक्सिस बैंक एटीएम पिन कोड जनरेट करने के लिए एक्सिस बैंक के एटीएम में जा सकते हैं या फिर घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी पिन कोड जनरेट कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, मैं आपको वह सभी तरीके बताऊंगा जिनकी मदद से आप अपने एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड (Debit Card) का ATM Pin Generate कर पाएंगे

एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? (Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye?)

आप जब भी एक्सिस बैंक का अकाउंट खोलेंगे तो बैंक आपको एक नया डेबिट कार्ड प्रदान करता है और इसी डेबिट कार्ड के साथ Auto Generated Debit Card PIN भी आता था। लेकिन सुरक्षा की नजर से यह तरीका सही नहीं था इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस सुविधा को बंद करवा दिया है।

अब खाताधारक को खुद अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट (Debit Card Ka PIN Generate) करना होता है। यह प्रक्रिया आपको अपने सभी नए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के लिए करनी होती है। इस प्रक्रिया को पूरा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि बिना डेबिट कार्ड के आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। क्योंकि किसी भी यूपीआई ऐप (UPI App) का इस्तेमाल करने के लिए डेबिट कार्ड की डिटेल की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? | Axis Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye?

एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करने का तरीका (Axis Bank ATM PIN Generate Process In Hindi)

एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के 4 तरीके है।

  1. एक्सिस बैंक के एटीएम में जाकर पिन जनरेट करें।
  2. एक्सिस बैंक के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके पिन जनरेट करें।
  3. इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करें।
  4. फोन बैंकिंग के द्वारा पिन जनरेट करें। 18060-419-5555/1860-500-5555

जब भी आप एक्सिस बैंक का अकाउंट खोलते हैं चाहे वह सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट, बैंक आपको उस समय आपके खाते से लिंक डेबिट कार्ड प्रदान करता है। डेबिट कार्ड के मिलते ही सबसे पहला कार्य आपको अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करके उसे एक्टिवेट करना होता है।

अपने एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड के पिन को जनरेट करने के लिए बैंक उपभोक्ता को 4 तरीके प्रदान करता है जिसके द्वारा वह अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक एटीएम पिन कैसे जनरेट करें? Axis Bank ATM Se Pin Kaise Banaye

अपने एक्सिस बैंक के नए डेबिट कार्ड का पिन जनरेट (New Debit Card PIN Generate) करने के लिए आप एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन (ATM Machine) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से पिन जनरेट करने के लिए आपके एक्सिस बैंक खाते में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए।

सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम सेंटर में जाना होगा। ध्यान रहे आपका एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके साथ होना चाहिए।

STEP 1: सबसे पहले आपको एटीएम मशीन में अपना एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड स्वाइप करना है।

STEP 2: इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है – “Please Select Language”

STEP 3: आपको नया पिन सेट करने के लिए “Set A New PIN” के ऑप्शन का चुनाव करना है।

STEP 4: अब इस स्क्रीन पर आपको अपना “Register Mobile Number” डालना है और नीचे दिए गए “Yes” बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 5: इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि (Date of Birth) डालनी है और “Yes” बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 6: इसके बाद बैंक द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। इस ओटीपी को आपको एटीएम मशीन में भरना है और उसके बाद “YES” बटन पर क्लिक कर देना है।

STEP 7: अब आप को Enter New PIN का ऑप्शन दिया जाएगा। यहां पर आप अपना एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड का नया पिन जनरेट कर सकते हैं।

STEP 8: इसके बाद आपको अपना नया पिन दोबारा डालकर कंफर्म करना होगा।

STEP 9: अब आपको बैंक द्वारा मैसेज आ जाएगा कि आपने अपने एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड का पिन बना लिया है।

ऊपर दिए गए चरणों का इस्तेमाल करके आप अपने में एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड का पिन (Axis Bank Debit Card Ka PIN) आसानी से बना सकते हैं। यदि आप किसी और तरीके का इस्तेमाल करके अपने एक्सिस बैंक के एटीएम का पिन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए तरीके नीचे बताए गए हैं।

एक्सिस बैंक मोबाइल एप से पिन कैसे बनाएं? Axis Bank Mobile App Se Pin Kaise Banaye

अपनी एक्सिस बैंक के एटीएम का पिन जनरेट करने के लिए आप अपने  एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से घर बैठे अपने पिन कोड जनरेट कर सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके आप एक्सिस मोबाइल एप के द्वारा डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

Axis Bank Mobile

STEP 1: सबसे पहले आपको अपने Axis Mobile App में लॉगइन करना होगा।

STEP 2: लॉगइन होने के बाद आपको Service & Support ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

STEP 3: इसके बाद आपको Debit Card Pin Set/Reset ऑप्शन पर क्लिक होगा।

STEP 4: इसके बाद आपको आपके डेबिट कार्ड का नंबर दिखाई देगा। यहां पर आपको अपना डेबिट कार्ड सिलेक्ट करना है। यदि आपके पास एक से अधिक डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो आपको उसी कार्ड को सिलेक्ट करना है जिसका पिन आप जनरेट करना चाहते हैं। अब आप को SET PIN पर क्लिक करना है।

STEP 5: इसके बाद आपके पास पिन सेट करने का ऑप्शन आ जाता है। यहां पर आपको अपना नया पिन डालना है और उसके बाद उसी दिन को कंफर्म करने के लिए नीचे दिए गए बॉक्स में फिर से डालना है। इसके बाद Continue पर क्लिक कर दे।

STEP 6: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा ओटीपी (OTP) भेजा जाएगा। आपको उसको OTP को डालकर सबमिट करना है और अपने मोबाइल ऐप का mPIN डालना है।

इस तरह से आप अपने एक्सिस बैंक मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके अपने डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।

एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग से पिन कैसे जनरेट करें? Axis Bank Internet Banking Se Pin Kaise Generate Kare

यदि आप अपने एक्सिस बैंक के एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना चाहते हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। परंतु इसके लिए जरूरी है कि आपके पास अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो।

तो चलिए अब देखते हैं कि किस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा का इस्तेमाल करके अपने एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड का पिन बना सकते हैं।

STEP 1: सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक इंटरनेट बैंकिंग इन लॉगइन करना होगा।

STEP 2: लॉगइन होने के बाद आपको Account Menu से जाकर डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

STEP 3: अब आपको जनरेट न्यू पिन (Generate New PIN) का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।

STEP 4: अब आपको अपना ATM New PIN डालना है (4 Digit) और उसके बाद इसे दोबारा डालकर कंफर्म कर देना है।

STEP 5: अब अंत में आपको अपने एटीएम डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंक द्वारा भेजा गया ओटीपी को डालना है।

सभी जानकारी सही तरीके से डालने के बाद आपका एक्सिस बैंक का पिन बन जाएगा (Axis Bank ATM PIN Generate & Activate)। 

Phone Banking के द्वारा एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट करें Axis Bank Phone Banking Se Pin Kaise Generate Kare

इन चारों तरीकों में, यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके का इस्तेमाल करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से फोन बैंकिंग के द्वारा सारा प्रोसेस बड़ी आसानी से पूरा कर सकते हैं। फोन बैंकिंग की मदद से आप घर बैठे अपने एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं।

फोन बैंकिंग के द्वारा पिन जनरेट करने के लिए आपको दो चरणों को फॉलो करना होता है। सबसे पहले आपको IVRS के माध्यम से Activation Code बनाना है और उसके बाद उस कोड की मदद से अपना पिन जनरेट करना है।

STEP 1: Activation Code 

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर – 1860-419-555/1860-500-5555 पर कॉल करना है।
  • इसके बाद आपको अपना सेविंग अकाउंट जानने के लिए पहले विकल्प को चुनना होगा।
  • अब आपको डेबिट कार्ड की सुविधा के लिए चौथे विकल्प को चुनना है।
  • अब अपना पासवर्ड जनरेट करने के लिए 1 डायल करें।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और जन्म तिथि को भरना है। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपका एक्टिवेशन कोड को आ जाएगा।

STEP 2: एक्टिवेशन कोड (Activation Code) से एटीएम पिन जनरेट करना

  • एक बार फिर से आपको 1860-419-5555/1860-500-5555 नंबर को अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से डायल करें।
  • इसके बाद अपने सेविंग अकाउंट के बारे में जानने के लिए पहले विकल्प को चुनें और फिर चौथे विकल्प का चुनाव करें।
  • अब आपको Generate Pin के ऑप्शन को चुनना है।
  • अपनी एक्टिवेशन पास कोड को डालने के लिए अब आप को 2 डायल करना होगा।
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड का नंबर, अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट और अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
  •  इसके बाद आप अपना mPIN सेट करें और फिर इसे कंफर्म करें।
  •  इसके बाद आपको एक्सिस बैंक की तरफ से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें यह कंफर्म कर दिया जाएगा कि आपका एक्सिस बैंक एटीएम पिन एक्टिवेट हो गया है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि आप किस तरह से एक्सिस बैंक का एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।  आप घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपने एक्सिस बैंक के नए डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर पाएंगे। आपको केवल ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करना है। आप इस ब्लॉग पोस्ट : एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं? (Axis Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye? को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट द्वारा पूछ सकते हैं।

और पढ़ें:

FAQ: Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye? | एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:

एक्सिस बैंक का ओटीपी कहां पर प्राप्त होगा?

आपके एक्सिस बैंक का ओटीपी (OTP) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

एक्सिस बैंक का ओटीपी कितनी देर तक वैलिड होगा?

क्या एक्सिस बैंक के एटीएम पिन जनरेट करने के लिए होम ब्रांच के एटीएम का इस्तेमाल करना होगा?

एक्सिस बैंक की डेबिट कार्ड को ऑनलाइन एक्टिवेट कैसे करें?

एक्सिस बैंक फोन बैंकिंग के लिए टोल फ्री नंबर क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *