ATM Ke Liye Kitni Umar Honi Chahiye? – अगर आप अपने बच्चे के लिए बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि बैंक खाता खुलवाने के बाद क्या एटीएम कार्ड भी मिलेगा? आपके इसी सवाल की एटीएम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? का जवाब मैं इस ब्लॉग पोस्ट में आपको दूंगा। तो चलिए जानते हैं एटीएम से जुड़े कुछ तथ्यों के बारे में।
वैसे तो आप एटीएम (ATM) से परिचित ही होंगे क्योंकि आजकल एटीएम का इस्तेमाल हर कोई पैसे निकालने के लिए करता है। एटीएम आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। इससे ग्राहक कभी भी अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकता है। एटीएम के कारण बैंक ब्रांच में भीड़ कम हो गई है, क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने में समय भी कम लगता है और यह सुविधाजनक है। क्योंकि बैंक हर समय खुला नहीं रहता है ऐसे में एटीएम एकमात्र तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
एटीएम के लाभ (ATM Ke Labh)
वैसे तो एटीएम के बहुत से लाभ है जिनमें से कुछ निम्नलिखित है:
- एटीएम के कारण पैसे निकालने के लिए बैंक पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।
- एटीएम की मदद से आप देश के किसी भी कोने में पैसे निकाल सकते हैं।
- बैंक छुट्टी वाले दिनों में भी एटीएम की मदद से पैसे निकाले जा सकते हैं।
- एटीएम से ग्राहकों के समय की बचत होती है।
- आपकी एटीएम (ATM) की मदद से कई बैंकिंग कार्य कर सकते हैं जैसे: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना, चेक बुक आर्डर करना या नया डेबिट कार्ड अप्लाई करना आदि।
- किसी एक बैंक का ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकता है।
एटीएम के नुकसान (ATM Ke Nuksaan)
- पैसे निकालने की दैनिक सीमा तय की गई है। उससे अधिक आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
- यदि किसी तकनीकी कमी के कारण एटीएम खराब है या एटीएम में पैसे नहीं है, तो आप अपने बैंक खाते से पैसे नहीं निकाल सकते।
- लापरवाही के कारण ग्राहक एटीएम फ्रॉड के भी शिकार हो सकते हैं।
इसे पढ़ें: ATM Full Form In Hindi
एटीएम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? – ATM Ke Liye Kitni Umar Honi Chahiye?
10 वर्ष के नाबालिक का यदि बैंक में खाता है तो उसे अपने खाते का एटीएम अवश्य मिल जाएगा। यदि आपने अपने नाबालिक का बैंक खाता खुलवाया है और उसकी उम्र 10 से अधिक है तो उसे बैंक एटीएम की सुविधा प्रदान करता है।
आजकल बैंक में खाता खुलवाने की कोई भी न्यूनतम आयु नहीं है इसका मतलब यह है कि आप अपने नाबालिग का बैंक खाता भी खुलवा सकते हैं लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक के नियम अनुसार बैंकिंग सुविधा लेने के लिए हस्ताक्षर का करना आवश्यक है। इसी कारण 10 वर्ष से अधिक के सभी ग्राहकों को बैंक एटीएम की सुविधा प्रदान करता है। एटीएम कार्ड को इस्तेमाल करने के कुछ नियम है और बैंकों द्वारा इन पर कुछ लिमिट लगाई गई है। ऐसे एटीएम पर दैनिक निकासी की भी लिमिट होती है।
एटीएम कार्ड के लिए आवेदन (ATM Ke Liye Aavedan)
जरूरत पड़ने पर आप अपने बैंक से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए मैं बताना चाहता हूं कि एटीएम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है तो आइए जानते हैं: [ATM Ke Liye Kitni Umar Honi Chahiye]
पुराना एटीएम कार्ड के एक्सपायर होने पर आवेदन (ATM Card Renewal Application In Hindi)
यदि आपके पास कोई पुराना एटीएम कार्ड है और वह एक्सपायर हो चुका है तो ऐसी स्थिति में आपके घर पर बैंक द्वारा एक नया एटीएम कार्ड भेजा जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरकर आवेदन करना होगा और इसके बाद आपके पास एक नया एटीएम कार्ड आ जाएगा।
एटीएम कार्ड चोरी या गुम होने के लिए एप्लीकेशन (ATM Gum Hone Ki Application In Hindi)
यदि आपका एटीएम कार्ड चोरी हो गया है या गुम हो गया है तो आप बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके एटीएम ब्लॉक (ATM Block) करवा सकते हैं। उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। एटीएम कार्ड गुम होने की स्थिति में हो सकता है आपको बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन भी लिखना पड़े।
नए एटीएम कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन (ATM Card Ke Liye Application In Hindi)
यदि आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है तो आप नए एटीएम कार्ड के लिए बैंक में आवेदन कर सकते हैं। नए एटीएम कार्ड लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ब्रांच में जाकर अपनी केवाईसी करानी होगी। उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा। कई बार बैंक में नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन (Application For ATM Card) भी लिखनी पड़ सकती है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कि एटीएम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए (ATM Ke Liye Kitni Umar Honi Chahiye), एटीएम के लाभ और हानियां क्या है? यदि आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: एटीएम के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? – ATM Ke Liye Kitni Umar Honi Chahiye? से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या 17 साल के नाबालिक का डेबिट कार्ड बना सकता है?
जी हां! जो भी ग्राहक जिसकी आयु 10 वर्ष से अधिक हो और वह बैंक में हस्ताक्षर कर सकता है, ऐसे प्रत्येक ग्राहक को बैंक एटीएम कार्ड की सुविधा देता है।
एटीएम बनाने के लिए क्या क्या लगता है?
एटीएम कार्ड बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि: बैंक की पासबुक, पहचान पत्र की फोटो कॉपी, एक फोटो और ग्राहक का आधार कार्ड की आवश्यकता होती है।
एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
नए एटीएम कार्ड के लिए आपको बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भरना होगा और इसे जमा करना होगा। बैंकिंग प्रोसेस पूरा होने के बाद आप का नया एटीएम कार्ड आपके घर के पते पर 7 से 15 दिनों में भेज दिया जाएगा।
SBI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
भारतीय स्टेट बैंक में एटीएम कार्ड बनवाने के लिए खाताधारक की उम्र कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए।
PNB एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
पीएनबी में एटीएम कार्ड लेने के लिए खाताधारक की उम्र 10 वर्ष की होनी चाहिए। जैसे ही बच्चे की उम्र 18 वर्ष की हो जाएगी उसका खाता सामान्य बचत खाते में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
BOI एटीएम कार्ड बनाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
15 साल से अधिक के नाबालिक को बैंक ऑफ इंडिया में Master BINGO Card की सुविधा दी जाती है।