यदि किसी कारण आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया हो और आप एटीएम कार्ड गुम होने की एप्लीकेशन (ATM Gum Hone Ki Application In Hindi) लिखने वाले हैं तो उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि अपना एटीएम कार्ड खो जाने पर आपको क्या करना चाहिए?
आजकल एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड के कारण हमारी रोज़मर्रा की ज़रूरतों को पूरा करना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन यही सुविधाएं आपके लिए मुसीबत तब बन जाती है यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया खो गया हो।
एटीएम कार्ड खो जाने पर आपको क्या करना चाहिए और उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी मैंने इस ब्लॉग पोस्ट में दी है। आप मेरे द्वारा बताई गई एटीएम कार्ड गुम होने की एप्लीकेशन की सहायता से, जरूरत पड़ने पर अपने लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Read More: ATM Kya Hai? ATM Full Form In Hindi
एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे?
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया है तो सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराना होगा। इसके लिए आपको अपने बैंक में या अपने बैंक के कॉल सेंटर में फोन करके अपने एटीएम कार्ड से संबंधित सभी सुविधाओं को ब्लॉक कराना होगा, जिससे कोई भी इसका गलत इस्तेमाल ना कर पाए।
हो सकता है कि आपका बैंक एफ़आईआर की कॉपी की मांग करें इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि आप नज़दीकी थाने में जाकर एफ़आईआर करा दें।
यदि आपने यह महत्वपूर्ण कार्य कर लिया हो तो आइए अब देखते हैं की एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें।
एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? – ATM Gum Hone Ki Application In Hindi
यदि आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर अपना खोए हुए एटीएम को ब्लॉक कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक प्रबंधक को एप्लीकेशन लिखनी होगी। ATM Gum Hone Ki Application In Hindi नीचे दी गई है:
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: बैंक एटीएम गुम हो जाने पर आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा एटीएम कार्ड खो गया है और बहुत ढूंढने के बाद भी मुझे नहीं मिला है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाए जिससे कोई इसका दुरुपयोग ना कर पाए और मुझे एक नया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द दिलवाने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
एटीएम कार्ड: ############
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
Application for Lost ATM Card in Hindi PDF
यदि एटीएम खो जाने की एप्लीकेशन को आप PDF Format में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके आप इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
Application for lost ATM Card In Hindi को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें अपने आवश्यकता अनुसार बदलाव करके अपने बैंक प्रबंधक को दे सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं की एटीएम कार्ड खो जाने पर आपको क्या करना चाहिए और एटीएम गुम होने की एप्लीकेशन (ATM Gum Hone Ki Application In Hindi) से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी।
आप अपने सुझाव हमें कमेंट के द्वारा दे सकते हैं। यदि एटीएम खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें से आपकी किसी तरह की कोई सहायता हुई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
FAQ: ATM Gum Hone Ki Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या एटीएम खो जाने पर एफ़आईआर कराना जरूरी है?
यदि आपका एटीएम कार्ड खो गया हो तो उसके लिए आपको नजदीकी थाने में एफ़आईआर करा लेना चाहिए।
आपके खोए हुए एटीएम कार्ड के कारण किसी तरह की कोई असुविधा ना हो इसके लिए यह जरूरी हो जाता है कि आप अपने नजदीकी थाने में एटीएम खो जाने की सूचना दे दें।