यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर (Expired ATM Card) हो गया है तो आपको अपने एटीएम को इस्तेमाल करने के लिए एक नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता होगी। ऐसे में हो सकता है कि आपको एटीएम कार्ड रिनुअल एप्लीकेशन (ATM Card Renewal Application In Hindi) लिखनी पड़े।
इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए तो आप अपने बैंक प्रबंधक को एटीएम कार्ड रिनुअल एप्लीकेशन कैसे लिखें।
ATM Card Renew Kaise Kare In Hindi
हम सभी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे लेनदेन करने में हमें सुविधा होती है। लेकिन हम सभी जानते हैं कि एटीएम कार्ड की एक एक्सपायरी डेट होती है और उस दिन के बाद वह एक्सपायर हो जाता है।
इसी कारण आप अपना एक्सपायर्ड एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको नए एटीएम कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एक्सपायर एटीएम कार्ड को रिन्यू करने के लिए कुछ बातें आपको ध्यान देनी होगी।
- आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर होने से 1 या 2 महीने पहले ही बैंक आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना दे देगा।
- यदि किसी और कारण आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया हो या आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया हो तो उसके लिए आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आप चाहें तो नए एटीएम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
- आपको नया एटीएम कार्ड देने के लिए हो सकता है कि आपका बैंक आप से अलग से चार्ज करें।
एटीएम कार्ड रिन्यूअल करने की एप्लीकेशन – ATM Card Renewal Application In Hindi
वैसे तो आपने एटीएम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने बैंक ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं। लेकिन कभी कभी हो सकता है कि आपको अपने बैंक प्रबंधक को एटीएम कार्ड रिनुअल करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी पड़े।
ऐसी स्थिति में आप मेरे द्वारा बताई गई एटीएम कार्ड रिनुअल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो नीचे दी गई है।
सेवा में,
बैंक प्रबंधक,
बैंक शाखा का नाम,
बैंक का पता,
विषय: एटीएम कार्ड रिन्यूअल करने के लिए आवेदन पत्र A/C संख्या: XXXXXXXXXX
महोदय,
मेरा आपकी बैंक शाखा में एक बचत खाता है जिसकी संख्या नंबर है। A/C: XXXXXXXXXX।
मेरे पुराने एटीएम कार्ड की समय सीमा खत्म हो गई है इस कारण मैं उसे इस्तेमाल नहीं कर पा रहा हूं। इसके कारण मुझे अपने बैंक खाते से लेन-देन करने में दिक्कत आ रही है।
इसलिए आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें।
भवदीय
आपका नाम
A / C सं। XXXXXXXXXX
ATM CARD: ################
मोबाइल नंबर:
पता:
हस्ताक्षर:
एटीएम कार्ड रिनुअल एप्लीकेशन PDF Format
यदि एटीएम कार्ड रिन्यूअल एप्लीकेशन को आप पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
एटीएम रिन्यूअल एप्लीकेशन को PDF Format में डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें कुछ जरूरी बदलाव करने होंगे और उसके बाद आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताई गई ATM Card Renewal Application In Hindi से आपको सहायता प्राप्त हुई होगी। आप अपने अनुभव हमें कमेंट के द्वारा बता सकते हैं।
और पढ़ें:
- एटीएम कार्ड गुम होने की एप्लीकेशन
- एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन
- एटीएम खराब होने की एप्लीकेशन
- एटीएम कार्ड अनब्लॉक एप्लीकेशन इन हिंदी
FAQ: ATM Card Renewal Application In Hindi से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्न:
क्या करें अगर एटीएम कार्ड एक्सपायर हो जाए?
यदि आपका एटीएम कार्ड एक्सपायर हो गया है तो उसके लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।